Gonda Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा से एक बेहद दुखद खबर आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया. मोतीगंज के सीहागांव से एक बोलेरो में सवार होकर 15 श्रद्धालु खरगूपुर के प्रसिद्ध पृथ्वी नाथ मंदिर में जल चढ़ाने जा रहे थे. इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे, सबका मन आस्था और भक्ति से भरा था, लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.
नदी में डूबी बोलेरो कार
बोलेरो जैसे ही बेलवा बहुता के पास पहुंची, ड्राइवर का गाड़ी से नियंत्रण हट गया और वो सीधे सरयू नहर में जा गिरी. गाड़ी गिरते ही आसपास अफरा-तफरी मच गई. राहगीरों ने तुरंत मदद के लिए शोर मचाया और पुलिस को खबर दी. कुछ ही देर में पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए.
हादसा इतना भयानक था कि 11 लोगों की मौके पर ही डूबने से मौत हो गई. दृश्य दिल दहला देने वाला था. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और किसी तरह चार लोगों को गंभीर हालत में बाहर निकाला. उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
इस हादसे से पूरे गांव में मातम पसर गया है. जिन घरों से लोग खुशी-खुशी निकले थे, आज वहां चीख-पुकार और सन्नाटा है. हर आंख नम है और हर कोई इस दर्दनाक घटना से सदमे में है.
यह भी पढ़ें: दुनिया का वो गांव, जहां मरना है मना, अजब-गजब कानून जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान!
सीएम योगी ने जताया दुख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. साथ ही, उन्होंने घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं. जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
