Google Map: आज के समय में हमें दुनिया के किसी भी कोने में जाना हो, उसके लिए हम सबसे पहले गूगल मैप को देखते हैं. ऐसा इसलिए की हमें इस ऐप पर इतना भरोसा है कि हम किसी भी लोकेशन और रूट के लिए इसपर निर्भर करते हैं. मगर क्या हो जब गूगल मैप बार-बार गलत दिशा दिखाए और इससे किसी के जान पर बन आए? जी हां, Google Map की गलती का एक ओर मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है.
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-24) पर एक बड़ा हादसा टल गया, जब Google Map की गलत दिशा-निर्देश के कारण एक कार निर्माणाधीन फ्लाईओवर के किनारे लटक गई. यह घटना भईया फरेंदा क्षेत्र में रविवार देर रात करीब 1 बजे हुई, जब लखनऊ के एक युवक की कार नेपाल से गोरखपुर की ओर जा रही थी.
Google Map की गलती
कार चालक Google Map के निर्देशों का पालन कर रहा था, जो उसे निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर ले गया. नक्शे में कोई डायवर्जन या अधूरे निर्माण का संकेत नहीं था. फ्लाईओवर पर कोई चेतावनी संकेत, बैरिकेड्स, या डायवर्जन बोर्ड वपग नहीं थे, जिसके कारण चालक को खतरे का अंदाजा नहीं हुआ.
उत्तर प्रदेश | महराजगंज में गूगल मैप ने भटकाया! अधूरे ब्रिज पर लटकी कार, वायरल हो रहा वीडियो#UttarPradesh #Maharajganj #GoogleMap #ViralVideo pic.twitter.com/gJtlDimRvb
— Vistaar News (@VistaarNews) June 10, 2025
घटना का समय और स्थान
रविवार रात करीब 1 बजे, भईया फरेंदा के पास NH-24 पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर यह हादसा हुआ. चालक ने अचानक फ्लाईओवर का अंत देखकर ब्रेक लगाए, जिससे कार फ्लाईओवर के किनारे लटक गई. कार मलबे और मिट्टी के ढेर पर अटकने के कारण बड़ा हादसा टल गया. चालक और अन्य सवार सुरक्षित बच निकले.
स्थानीय प्रशासन की प्रतिक्रिया
फरेंदा SHO प्रशांत पाठक ने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक कार और सवार वहां से जा चुके थे. निर्माण एजेंसी ने सुबह क्रेन की व्यवस्था कर कार को हटाया, लेकिन लापरवाही के सवाल उठ रहे हैं. स्थानीय लोगों ने निर्माण स्थल पर सुरक्षा उपायों की कमी को लेकर जांच की मांग की है.
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया
इस लटकी कार का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में कार फ्लाईओवर के किनारे लटकी दिख रही है. X पर यूजर्स ने Google Map की विश्वसनीयता और निर्माण स्थलों पर सुरक्षा उपायों की कमी पर सवाल उठाए। कुछ ने इसे प्रशासन की लापरवाही बताया।
यह भी पढ़ें: राजा रघुवंशी हत्याकांड: आरोपी राज कुशवाहा की मां ने अपने बेटे को बताया निर्दोष, बहन बोली- सोनम को दीदी कहता था
पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे
नवंबर 2024 में बरेली में Google Map के गलत निर्देश के कारण एक कार अधूरे फ्लाईओवर से रामगंगा नदी में गिर गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में चार इंजीनियरों और Google Map के एक अधिकारी के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी.
जनवरी 2025 में भी हाथरस में एक मारुति स्विफ्ट कार Google Map के कारण अधूरे फ्लाईओवर पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इन हादसों ने नेविगेशन ऐप्स पर अंधविश्वास और अधूरी सड़कों पर सुरक्षा उपायों की कमी को उजागर किया है.
