Al Falah University membership cancelled: दिल्ली धमाके के बाद जांच एजेंसियां और सरकार की कार्रवाई लगातार जारी है. दिल्ली आतंकी हमले में सरकार ने अल फलाह यूनिवर्सिटी की सरकार ने सदस्यता रद्द कर दी है. दिल्ली धमाके के बाद से ही अल फलाह यूनिवर्सिटी लगातार चर्चा में धमाके से तार जुड़े होने के कारण जांच एजेंसियां यूनिवर्सिटी के कई डॉक्टर्स को हिरसात में ले चुकी है.
AIU ने अल फलाह यूनिवर्सिटी को लोगो हटाने का आदेश दिया
दिल्ली ब्लास्ट में अल फलाह यूनिवर्सिटी के कई डॉक्टर्स के तार जुड़े हैं. जिसके बाद एशोसिएशन ऑफ इंडियन यूनियन (AIU) ने यूनिवर्सिटी की सदस्यता रद्द करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही एशोसिएशन ऑफ इंडियन यूनियन ने अल फलाह यूनिवर्सिटी को तत्काल प्रभाव से AIU का लोगो हटाने का आदेश दिया है.
नेशनल मेडिकल कमीशन भी ले सकता है एक्शन
AIU के अलावा नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) और राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) भी यूनिवर्सिटी पर कार्रवाई कर सकता है. NAAC ने अल-फलाह यूनिवर्सिटी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. ये नोटिस वेबसाइट पर गलत मान्यता प्रदर्शित करने के लिए दिया गया है.
यूनिवर्सिटी के कई लोगों के तार दिल्ली धमाके से जुड़े हैं
दिल्ली धमाके के बाद से ही अल फलाह यूनिवर्सिटी चर्चा में है. अल फलाह यूनिवर्सिटी के कई लोगों के दिल्ली धमाके से तार जुड़े हैं. इनमें डॉ. उमर उन नबी, डॉ. शाहिद, डॉ. निसार-उल-हसन और डॉ. मुजम्मिल का नाम भी शामिल है.
दिल्ली ब्लास्ट में गई थी 13 लोगों की जान
दिल्ली में लाल किला धमाके के बाद से मरने वालों की संख्या अब 13 हो चुकी है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनका अभी अस्पताल में इलाज जारी है. एनआईए के एसपी रैंक और उससे ऊपर के वरिष्ठ अधिकारी इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं ताकि जैश के इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके.
ये भी पढे़ं: अमेरिका में बसना चाहती थी ‘आतंकी डॉक्टर’, शाहीन के पूर्व पति ने खोले कई राज
