Vistaar NEWS

मदद लेकर गाजा जा रही Greta Thunberg इजराइल के कब्जे में, बीच समंदर में कमांडो ने घेरा

Greta Thunberg

इजराइल ने ग्रेटा थनबर्ग का जहाज जब्त किया

Greta Thunberg: स्वीडिश पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) और उनके अन्य कार्यकर्ता जो गाजा की ओर राहत सामग्री लेकर जा रहे थे उनके जहाज को इजराइल ने अपने कब्जे में ले लिया है. नोबेल पीस प्राइज विजेता ग्रेटा थनबर्ग और उनके जहाज को कब्जे में ले लिया गया है. सोमवार की तड़के इजराइल की 5 स्पीड बोट्स ने जहाज को घेर लिया. इसके बाद सैनिकों ने जहाज पर चढ़कर उसे अपने कंट्रोल में ले लिया.

ग्रेटा थनबर्ग के सहायता जहाज को इजराइली सेना ने अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में रोक लिया. इस जहाज पर ग्रेटा थनबर्ग समेत 12 एक्टिविस्ट सवार थें. इस जहाज को फ्रीडम फ्लोटिला कोएलिशन द्वारा संचालित किया जा रहा था, जिसका उद्देश्य गाजा की नाकेबंदी तोड़ना और वहां मानवीय सहायता पहुंचाना था. इजराइली नौसेना के शायेतेट 13 कमांडो ने जहाज पर कब्जा कर लिया और इसे इजराइल के अशदोद बंदरगाह की ओर मोड़ दिया.

इजराइली नौसेना की कार्रवाई

इजराइली रक्षा मंत्रालय ने इस कार्रवाई को गाजा की नाकेबंदी को बनाए रखने के लिए जरूरी बताया, जिसे वे हथियारों की तस्करी रोकने के लिए लागू करते हैं. रक्षा मंत्री इसराइल काट्ज ने ग्रेटा और उनके साथियों को ‘हमास के प्रचारक’ करार देते हुए चेतावनी दी थी कि वे गाजा नहीं पहुंच पाएंगे. इजराइली विदेश मंत्रालय ने इस मिशन को ‘प्रचार स्टंट’ और ‘सेल्फी यॉट’ करार दिया. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि गाजा में सहायता पहुंचाने के लिए वैध रास्ते उपलब्ध हैं.

ग्रेटा का बयान

ग्रेटा थनबर्ग ने एक प्री-रिकॉर्डेड वीडियो में दावा किया कि उन्हें और उनके साथी कार्यकर्ताओं को ‘इजराइली कब्जे वाली ताकतों द्वारा अपहरण’ किया गया है. उन्होंने स्वीडिश सरकार से उन्हें और अन्य कार्यकर्ताओं को जल्द से जल्द रिहा करने के लिए दबाव डालने की अपील की. ग्रेटा ने कहा- ‘हम मानवीय सहायता लेकर अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में हैं, और इसे रोकना अपराध है.’

फ्रीडम फ्लोटिला का उद्देश्य

मैडलीन जहाज सिसिली से रवाना हुआ था, जिसमें चावल, बेबी फॉर्मूला और चिकित्सा आपूर्ति जैसी सीमित मात्रा में सहायता थी. फ्रीडम फ्लोटिला कोएलिशन का कहना है कि उनका मिशन गाजा में मानवीय संकट की ओर ध्यान आकर्षित करना और इजराइल की नाकेबंदी को चुनौती देना है, जिसे वे अवैध मानते हैं. संगठन ने इजराइल पर जहाज पर रासायनिक हथियारों का उपयोग करने का आरोप लगाया, जिसे इजराइल ने खारिज किया है.

यह भी पढ़ें: इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या से लेकर से सोनम के सरेंडर तक… ये है पूरी टाइमलाइन

इजराइल का रुख

इजराइली विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें दिखाया गया कि नौसेना ने मैडलीन को लाउडस्पीकर के जरिए चेतावनी दी और उसे अशदोद बंदरगाह की ओर जाने को कहा. मंत्रालय ने दावा किया कि जहाज के सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें भोजन और पानी दिया गया है. मंत्रालय ने यह भी कहा कि जहाज पर मौजूद सहायता सामग्री को ‘वास्तविक मानवीय चैनलों’ के माध्यम से गाजा पहुंचाया जाएगा.

Exit mobile version