GST Council Meeting: आज दिल्ली में जीएसटी काउंसिल की अहम बैठक हो रही है. इस बैठक में जीएसटी स्लैब और स्लैब कट को लेकर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. बताया जा रहा है कि इस बैठक के बाद रोजाना इस्तेमाल होने वाली कई चीजों से जीएसटी हटाई जा सकती है. पीएम मोदी ने 15 अगस्त को अपने संबोधन में जीएसटी स्लैब में बदलाव की घोषणा की थी. इस मीटिंग के बाद स्लैब में बदलाव का भी ऐलान हो सकता है.
इन चीजों पर होगा 0 टैक्स!
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जीएसटी काउंसिल ने आम जन की लागत कम करने के लिए कुछ रोजाना इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं को 0% टैक्स स्लैब में लाने का विचार किया है. बाताया जा रहा है कि 47 चीजों को 0% टैक्स स्लैब में लाया जा सकता है. हालांकि यह केवल सुत्रों के तहत बताया जा रहा है.
इस लिस्ट में दूध, बिना पैकेट वाली पनीर, पिज्जा ब्रेड, खाखरा, रोटी और पराठा को 0% टैक्स स्लैब में लाया जा सकता है. इससे पहले दूध पर 5%, पिज्जा ब्रेड, खाखरा, रोटी और पराठा पर 18% टैक्स लगाया जा रहा है. इसके साथ पेंसिल और बॉक्स जैसी पढाई लिखाई में काम आने वाली चीजें भी शामिल हो सकती है. जो छात्रों के लिए राहत देंगी.
कम होंगे जीएसटी स्लैब
इसके साथ ही बैठक में जीएसटी स्लैब में भी बदलाव देखने को मिलेंगे. 28% और 12% जीएसटी स्लैब को पूरी तरह खत्म किया जा सकता है. इसके बाद 28% स्लैब में आने वाली 90% चीजों को 18% और 12% स्लैब में आने वाली 99% चीजों को 5% जीएसटी स्लैब में शामिल किया जा सकता है. अब केवल 5% और 18% के दो स्लैब रह जाएंगे. साथ ही तीसरा 40% का स्लैब में केबल लग्जरी चीजें ही शामिल होंगी.
यह भी पढ़ें: GST Council Meeting: दूध-घी से लेकर मोबाइल और कार-बाइक तक…जीएसटी छूट से ये चीजें हो जाएंगी सस्ती!
