Gujarat Cabinet Reshuffle 2025: गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल को 25 मंत्रियों वाली नई टीम मिल गई है. गांधीनगर के महात्मा मंदिर में मंत्रिमंडल विस्तार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस दौरान राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने सभी मंत्रियों को शपथ दिलाई. राज्य के पूर्व गृह मंत्री हर्ष संघवी अब डिप्टी CM बन गए हैं. वहीं, क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा समेत कुल 25 मंत्रियों ने शपथ ली. अब राज्य की कैबिनेट में CM समेत कुल 26 मंत्री हो गए हैं.
गुजरात में मंत्रिमंडल विस्तार
गुजरात में मंत्रिमंडल विस्तार हो गया है. 17 अक्टूबर को 25 मंत्रियों ने शपथ ली. इनमें 19 नए चेहरे हैं, जबकि 6 पुराने मंत्री ही शामिल हैं. CM भूपेंद्र पटेल की कैबिनेट में 3 महिला मंत्री भी शामिल हैं. वहीं, इस फेरबदल में जातीय और क्षेत्रीय संतुलन का भी खास ध्यान रखा गया है. नई कैबिनेट में 3 महिलाओं के अलावा OBC वर्ग से 8, SC वर्ग से 3 और ST वर्ग से 4 मंत्री शामिल हैं.
अब तक गुजरात में CM भूपेंद्र पटेल समेत कुल 17 मंत्री थे. इनमें 8 कैबिनेट और 8 राज्य मंत्री (MoS) थे. इस कैबिनेट विस्तार को साल 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी से जोड़ कर देखा जा रहा है.
देखें नए मंत्रियों की लिस्ट
- त्रिकम बीजल चांगा
- स्वरूपजी ठाकोर
- प्रत्रवणकुमार गोर्धनजी माली
- ऋतिकेश गणेशभाई पटेल
- पीसी बराड़ा
- दर्शना एम वाघेला
- कांतीलाल शिवलाल अमृतिया
- वरजीभाई मोहनभाई बावलिया
- रिवाबा जाडेजा
- अर्जुन मोढवाडिया
- डॉ. प्रद्युमन वाजा
- कौशिक कांतीभाई वेकरिया
- परशोत्तमभाई सोलंकी
- जितेन्द्रभाई सवजीभाई वाघाणी
- रमणभाई भीखाभाई सोलंकी
- कमलेशभाई रमेशभाई पटेल
- संजयसिंह महेदा
- रमेशभाई भूराभाई कटारा
- मनीषा राजीवभाई वकील
- ईश्वरसिंह ठाकोरभाई पटेल
- प्रफुल पानसेरिया
- हर्ष सांघवी
- जयारामभाई गामित
- नरेशभाई पटेल
- कनुभाई देसाई
बता दें कि एक दिन पहले यानी 16 अक्टूबर को राज्य कैबिनेट के सभी 16 मंत्रियों ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को अपना इस्तीफा सौंपा था.
CM भूपेंद्र पटेल का तीसरा मंत्रिमंडल
गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल का यह तीसरा मंत्रिमंडल है. भूपेंद्र पटेल साल 2021 (सितंबर) में पहली बार मुख्यमंत्री बने थे. उस समय विजय रूपाणी को अचानक हटाकर भूपेंद्र पटेल को CM बनाया था. इसके बाद दिसंबर 2022 में विधानसभा चुनाव के बाद वह मुख्यमंत्री बने. उनके साथ 16 विधायक मंत्री बने. अब एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार हुआ है.
