Vistaar NEWS

सपनों की कीमत मौत! गुरुग्राम में टेनिस अकादमी चलाने पर पिता ने ले ली बेटी की जान

Gurugram Crime

राधिका यादव

Gurugram Crime: गुरुग्राम से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां के सेक्टर-57 में एक पूर्व राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उनके ही पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना गुरुवार सुबह करीब 11:30 बजे हुई.

टेनिस के जुनून ने ले ली जान!

राधिका यादव एक प्रतिभाशाली टेनिस खिलाड़ी थीं, जो अब अपनी खुद की टेनिस अकादमी चला रही थीं. लेकिन अफ़सोस, उनका यह जुनून ही उनकी जान का दुश्मन बन गया. राधिका के पिता दीपक को उनकी अकादमी चलाना पसंद नहीं था. इसी बात पर अक्सर बाप-बेटी में बहस होती रहती थी, और गुरुवार को यह विवाद एक भयानक मोड़ पर पहुंच गया. गुस्से में आकर पिता दीपक ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से राधिका की पीठ में तीन गोलियां दाग दीं.

यह भी पढ़ें: कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग, 10 राउंड गोलियां चलाईं, खालिस्तानी हरजीत सिंह लड्डी ने ली जिम्मेदारी, Video

अस्पताल में तोड़ा दम, पिता गिरफ्तार

गोली लगने के बाद राधिका को तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका और इलाज के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस उपायुक्त पूर्व सहित सेक्टर-56 थाना, एफएसएल और फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ टीमों ने घटनास्थल और राधिका के शव का बारीकी से मुआयना किया.

पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि राधिका के पिता दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया है और वारदात में इस्तेमाल की गई लाइसेंसी रिवॉल्वर भी बरामद कर ली गई है. राधिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है. पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह घटना दिखाती है कि पारिवारिक विवाद कभी-कभी कितने भयानक परिणाम दे सकते हैं. एक बेटी, जिसने अपने सपने पूरे करने के लिए अपनी राह चुनी, उसे अपने ही पिता की नाराज़गी का शिकार होना पड़ा.

Exit mobile version