Hamas Gaza Chief Dead: इजरायली सेना की एयर स्ट्रीइक में हमास का गाजा प्रमुख मोहम्मद सिनवार मारा गया. यह ऐलान खुद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू किया है. बेंजामिन नेतन्याहू ने जानकारी देते हुए बताया कि इजरायली सेना की कार्रवाई में 28 मई को हमास के गाजा प्रमुख मोहम्मद सिनवार का खात्मा हो गया है. सिनवार हमास के पूर्व नेता याह्या सिनवार का छोटा भाई था, जो पिछले साल इजरायली सैनिकों के साथ गोलीबारी में मारा गया था. जिसके बाद से ही इजरायली सेना को मोहम्मद सिनवार की काफी दिनों से तलाश थी.
कमांड सेंटर में छिपा था हमास चीफ
जानकारी के मुताबिक मोहम्मद सिनवार जिस जगह पर छिपा था, वो जगह कमांड सेंटर के तौर पर इस्तेमाल की जा रही थी. कमांड सेंटर खान यूनिस में यूरोपीय अस्पताल के नीचे स्थित था. जब 14 मई को इजरायल सेना ने ड्रोन हमले में कमांड सेंटर पर हमला किया. कमांड सेंटर खान यूनिस में यूरोपीय अस्पताल के नीचे स्थित था. इजरायल की सेना ने सटीक हमले के बाद का एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उसने अस्पताल के नीचे एक सुरंग दिखाई थी, जो हमास कंट्रोल्ड एरिया तक जाती थी. जिसके बाद फिर से हमले में सिनवार की मौत हो गई.
ये भी पढे़ं: अब कश्मीर से लेकर गुजरात-पंजाब-राजस्थान तक मॉक ड्रिल, क्या संदेश देना चाहती है मोदी सरकार?
