Vistaar NEWS

Illegal Betting Apps पर ED ने कसा शिकंजा, जांच के दायरे में हरभजन-रैना और युवराज भी

Harbhajan Singh and Yuvraj Singh

हरभजन सिंह और युवराज सिंह

Illegal Betting Apps: ED ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स के खिलाफ अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है, जिसमें अब क्रिकेटर्स हरभजन सिंह और सुरेश रैना के साथ-साथ युवराज सिंह जैसे क्रिकेटरों के नाम भी शामिल हैं. ED ने बताया कि ये प्लेटफॉर्म खुद को स्किल-बेस्ड गेम दिखाते हैं, लेकिन इनमें हेरफेर वाले एल्गोरिदम का उपयोग किया जाता है जो उन्हें भारतीय कानूनों के तहत अवैध बनाता है.

1xBet पर हो रही अवैध सट्टेबाजी

इन हस्तियों से 1xBet जैसे प्रतिबंधित प्लेटफॉर्म के प्रचार के संबंध में पूछताछ की गई है. सूत्रों के अनुसार, ये प्लेटफॉर्म दूसरे नाम जैसे 1xbat का इस्तेमाल कर रहे थे, जिनमें वेब लिंक और QR कोड लोगों को अवैध सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म पर रीडायरेक्ट कर रहे थे. यह मौजूदा कानूनों के खिलाफ है. 1xBet जैसे प्लेटफॉर्म ने इन मशहूर हस्तियों के साथ साझेदारी करके ‘बड़े पैमाने पर लोकप्रियता’ हासिल की और लोगों को धोखा दे रहे हैं.

अवैध सट्टेबाजी ऐप्स पर शिकंजा

केंद्रीय एजेंसी की प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि IT अधिनियम, FEMA, और PMLA सहित कई कानूनों का उल्लंघन किया गया है. कई मीडिया आउटलेट्स भी जांच के दायरे में हैं; ED सूत्रों ने बताया कि विभिन्न कंपनियों को विज्ञापन अभियान चलाने के लिए 50 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया गया था.

यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh: मंडी में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी बस खाई में गिरी, 2 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल

अवैध सट्टेबाजी ऐप्स और प्लेटफॉर्म पर कड़ी कार्रवाई हो रही है. कई को मशहूर हस्तियां भी बढ़ावा देती है, पूरे देश में अधिकारियों द्वारा की जा रही कई कार्रवाइयों में से एक है. मई में तेलंगाना पुलिस ने राणा दग्गुबाती और प्रकाश राज सहित 25 लोकप्रिय अभिनेताओं के खिलाफ मामले दर्ज किए थे.

Exit mobile version