Vistaar NEWS

पश्चिम बंगाल में हिंदुओं को किया जा रहा टारगेट, हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने ममता सरकार पर साधा निशाना

nayab_singh_saini

हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी

CM Nayab Singh Saini: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा प्रहार किया है. CM सैनी कहा कि पश्चिम बंगाल में उनकी (ममता) सरकार एक विशेष वर्ग को साधने में लगी हुई है, जबकि आम जनता, विशेषकर महिलाएं लगातार उत्पीड़न और शोषण का सामना कर रही हैं. एक महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद, पश्चिम बंगाल में महिलाओं की स्थिति दिन-प्रतिदिन बदतर होती जा रही है.

CM नायब सिंह सैनी ने हरियाणा निवास में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में किस प्रकार हिंदू समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है और राज्य सरकार संवैधानिक दायित्वों का पालन करने के बजाय भेदभाव की राजनीति कर रही है.

वोट बटोरने की राजनीति

CM नायब सिंह सैनी ने आगे कहा कि जनता ने वोट देकर उन्हें संवैधानिक पद पर बिठाया, लेकिन वे उसके विपरीत भेदभाव करती हैं और वोट बटोरने की राजनीति में लगी हैं. उन्होंने बाहर के लोगों को सत्ता हासिल करने के लिए प्रदेश में जगह देकर राज्य की सामाजिक संरचना को कमजोर किया है. इसलिए अब SIR का विरोध किया जा रहा है.

PM मोदी की योजनाएं 140 करोड़ लोगों पर केंद्रित

मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि इसके विपरीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की सभी योजनाएं 140 करोड़ भारतीयों के समग्र कल्याण को ध्यान में रखकर तैयार की जाती हैं ताकि आम नागरिकों का जीवन सरल बने और उन्हें योजनाओं का सीधा लाभ मिले., वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री अपनी राजनीति को एक विशेष वर्ग तक सीमित करने में लगी हैं.

आप और कांग्रेस सिर्फ शोर मचाने वाली पार्टियां

इस दौरान पंजाब सरकार द्वारा महिलाओं के लिए घोषित योजना के बावजूद वहां महिलाओं को अब तक लाभ न मिलने के संबंध में पूछे गए एक सवाल पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आम आदमी पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार सिर्फ शोर मचाने वाली सरकार है. कांग्रेस की हालत भी इससे अलग नहीं है.

ये भी पढ़ें- ‘ना जासूसी संभव है और ना ही…’, संचार साथी ऐप को लेकर विवाद पर संसद में बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ही वास्तविक रूप से लोगों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है. कांग्रेस और इंडी गठबंधन वाले दल केवल शोर ज्यादा मचाते हैं, काम कुछ नहीं करते.

Exit mobile version