Haryana DGP on Thar: हरियाणा के डीजीपी(DGP) का थार वालों को लेकर दिया बयान इस समय चर्चा में है. डीजीपी ओपी सिंह ने बताया, ‘जिनके पास थार और बुलेट हैं, ये उनका माइंड सेट दिखाता है. थार और बुलेट वाले बदमाश होते हैं. ऐसों का दिमाग घूमा हुआ होता है.’
‘थार सिर्फ गाड़ी नहीं स्टेटमेंट है’
हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह ने थार रखने वालों को लेकर कहा, ‘थार रखने वाले अक्सर स्टंट करते हैं. यही उनका रवैया दिखाता है. थार सिर्फ गाड़ी नहीं, बल्कि स्टेटमेंट है. ये बताते है कि हम ऐसे ही हैं. थार गाड़ी वालों का माइंडसेट जनता के लिए खतरा है.’
"थार और बुलेट से बदमाश चलते हैं, इनका दिमाग घूमा रहता है…"- हरियाण DGP ओपी सिंह #Haryana #DGPOPSingh #Thar pic.twitter.com/fdXtC0Ngbn
— Vistaar News (@VistaarNews) November 9, 2025
‘थार रखने वाले पुलिसवालों की लिस्ट निकाली जा रही’
डीजीपी ओपी सिंह का थार और बुलेट रखने वालों को लेकर दिया गया बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वो कहते हुए दिखाई दे रहे हैं, ‘हमारे पुलिस डिपार्टमेंट में भी कई लोगों के पास थार गाड़ी है. हमारे एक एसीपी के बेटे ने भी थार से हादसा कर दिया था. थार गीड़ी सिर्फ एक गाड़ी नहीं बल्कि एक स्टेटमेंट है. अगर कोई ये स्टेटमेंट देता है तो स्टेटमेंट देने वालों को भुगतना भी पड़ेगा. दादागिरी भी करें और फंसे भी नहीं. ऐसा कैसे हो सकता है. दो मजे एक साथ कैसे लिए जा सकते हैं. ऐसे पुलिस वालों की लिस्ट निकाली जा रही है, जिनके पास थार है.’
ये भी पढे़ं: आडवाणी की तारीफ करके फिर विवादों में घिरे शशि थरूर, कांग्रेस नेता ने ऐसा क्या कह दिया?
