Heat Wave Alert: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-NCR में अगले तीन दिनों 9 से 11 जून के लिए भीषण गर्मी और लू (Heat Wave) का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 43-45 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26-29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. IMD ने इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जो गर्मी की गंभीरता को दर्शाता है.
इस दिन हो सकती है बारिश
9 और 10 जून को दिल्ली में तेज धूप के साथ लू चलने की संभावना है, और हवा की गति 20-30 किमी प्रति घंटे रह सकती है, जिससे धूल उड़ने की भी आशंका है. 11 जून को तापमान में मामूली कमी हो सकती है, लेकिन लू की स्थिति बनी रह सकती है. इसके बाद, 12 जून को आंशिक बादल छाने और हल्की बारिश की संभावना है, जिसके साथ 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है. 13-15 जून के बीच हल्की बारिश और 50-60 किमी प्रति घंटे की तेज हवाओं के साथ तापमान में कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: आतंकी Tahawwur Rana को परिवार से एक बार फोन पर बात करने की मिली इजाजत, पटियाला हाउस कोर्ट ने दी अनुमति
धूप में निकलने से बचें
IMD ने दिल्ली-NCR के लोगों को सलाह दी है कि वे दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच धूप में निकलने से बचें. क्योंकि इस समय गर्मी और लू का प्रभाव सबसे अधिक रहेगा. साथ ही, पर्याप्त पानी पीने और हल्के कपड़े पहनने की सलाह दी गई है. गर्मी के साथ-साथ दिल्ली में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ रहा है, जिससे हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में आ गई है. ओजोन कणों के कारण स्वास्थ्य संबंधी जोखिम भी बढ़ सकते हैं.
