Uttarkashi Cloudburst Live: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली में 5 अगस्त 2025 को बादल फटने से भारी तबाही मच गई. इसमें 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा लोग लापता हैं. खीर गंगा नदी में अचानक बाढ़ आ गई. इस प्राकृतिक आपदा में दर्जनों घर, दुकानें, होटल और वाहन बह गए. कुछ अनुमानों में 60 लोगों के लापता होने और 10-12 मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई गई है.
वहीं इस आपदा के कारण सेना के JCO समेत 8-10 जवानों के लापता होने की खबर है. रेस्क्यू के लिए वायुसेना भी तैयार है. हेलिकॉप्टर को स्टैंडबाय मोड पर रखा गया है. चंडीगढ़ एयरबेस पर वायुसेना के चिनक, एमआई-17 वी5, चीता और एएलएच हेलिकॉप्टर स्टैंडबाय पर हैं. मौसम साफ होते ही हेलिकॉप्टर राहत सामग्री के साथ उड़ान भरेंगे.
स्टैंडबाय पर वायुसेना के हेलिकॉप्टर
रेस्क्यू के लिए वायुसेना तैयार है. हेलिकॉप्टर को स्टैंडबाय मोड पर रखा गया है. चंडीगढ़ एयरबेस पर वायुसेना के चिनक, एमआई-17 वी5, चीता और एएलएच हेलिकॉप्टर स्टैंडबाय पर हैं. मौसम साफ होते ही हेलिकॉप्टर राहत सामग्री के साथ उड़ान भरेंगे.
सेना के JCO और 10 जवान लापता
इस प्राकृतिक आपदा में सेना के राजपूताना राइफल्स के कैंप को नुकसान पहुंचा है. बताया जा रहा है कि सेना के JCO लापता हैं. इसके अलावा 10 जवानों के लापता होने की भी सूचना है.
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ की बैठक
धराली हादसे को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में आपदा कंट्रोल रूम में अधिकारियों के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से मौजूदा स्थिति की पूरी डिटेल मांगी. साथ ही लगातार निगरानी करने के निर्देश दिए.
सेना ने संभाला मोर्चा
धराली बाजार पूरी तरह तबाह हो गया, और गंगोत्री धाम का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया. SDRF, NDRF, ITBP और आर्मी की टीमें बचाव और रेस्क्यू के काम में जुटी हैं.
