Vistaar NEWS

Monsoon Alert: दिल्ली-NCR में तेज बारिश, अगले सात दिन बारिश का अनुमान

Monsoon Alert

दिल्ली-NCR में तेज बारिश

Monsoon Alert: दिल्ली-NCR में मंगलवार और बुधवार को हुई तेज बारिश ने मौसम को सुहावना कर दिया. लेकिन दिल्ली-NCR में बुधवार रात 10 बजे से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने गुरुवार को भी कई इलाकों में जनजीवन को प्रभावित किया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले सात दिनों तक, यानी 3 अगस्त 2025 तक, हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है.

मूसलाधार बारिश के कारण दिल्ली-NCR की सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. खासकर दफ्तर जाने वाले लोगों को जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पद रहा है.

मौसम का ताजा हाल

IMD के मुताबिक, दिल्ली-NCR में मानसून की सक्रियता के कारण बुधवार रात से मूसलाधार बारिश हो रही है. गुरुवार को बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, जिसमें कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने दिल्ली के उत्तरी, मध्य, दक्षिणी, दक्षिण-पूर्वी, और पूर्वी हिस्सों के लिए अगले दो घंटों में मध्यम बारिश के साथ बिजली और तेज हवाओं (40 किमी/घंटा तक) की चेतावनी दी है.

जलभराव और ट्रैफिक पर असर

दिल्ली के कई इलाकों, जैसे आईटीओ, आरके पुरम, जनपथ, संसद मार्ग, करोल बाग, नौरोजी नगर, और मयूर विहार में भारी जलभराव देखा गया. निचले इलाकों में सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया है.

मथुरा रोड, दिल्ली-नोएडा एक्सप्रेसवे, प्रगति मैदान, कश्मीरी गेट और सराय काले खां जैसे प्रमुख मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लगीं हैं. स्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग और महात्मा गांधी मार्ग पर भी जलभराव के कारण ट्रैफिक बाधित हुआ. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कई मार्गों पर वैकल्पिक रास्तों का सुझाव दिया.

विमानन सेवाएं प्रभावित

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खराब मौसम के कारण बुधवार शाम 7:30 से 8:00 बजे के बीच 10 उड़ानें डायवर्ट की गईं, जिनमें से 8 जयपुर और 2 लखनऊ भेजी गईं.

अगले सात दिनों का पूर्वानुमान

IMD ने 3 अगस्त तक दिल्ली-NCR में हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है, जिसमें कुछ इलाकों में 3-5 सेमी/घंटा की तीव्रता वाली बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 31-36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24-27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. बता दें कि जुलाई के महीने में दिल्ली में अब तक 235.2 मिमी बारिश हुई है. जो सामान्य औसत 209.7 मिमी से अधिक है. वहीं, 1 जून से अब तक कुल 337.2 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य आंकड़ा 270.1 मिमी होता है. इस बार मानसून दिल्ली में जून के अंत में पहुंचा था.

यह भी पढ़ें: रूस के साथ कारोबार पर भड़के ट्रंप ने भारत पर लगाया 25% टैरिफ, जुर्माना भी ठोका

हरियाणा के पानीपत, भिवानी, झज्जर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुजफ्फरनगर, और राजस्थान के अलवर, नूंह जैसे आसपास के इलाकों में भी बारिश का असर रहेगा.

अन्य राज्यों में मौसम की हाल देखें तो हरियाणा के गुरुग्राम में शीतला माता रोड और साइबर सिटी क्षेत्र में जलभराव के कारण ट्रैफिक सुस्त है. उत्तराखंड के चमोली और बद्रीनाथ हाईवे पर भूस्खलन की स्थिति बनी. वहीं, हिमाचल प्रदेश के चंबा, कांगड़ा, और कुल्लू में भारी बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Exit mobile version