Monsoon Rainfall Alert: मानसून अब देश के लगभग हर राज्यों में पहुंच चूका है. इसके साथ ही इसने देश भर में कहर बरपाया है, खासकर हिमाचल प्रदेश में, जहां भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. हिमाचल के कांगड़ा और कुल्लू जिलों में बादल फटने से बाढ़ और लैंडस्लाइड की स्थिति उत्पन्न हुई है. जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई और आधा दर्जन लोग लापता हैं. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
बारिश बना कहर
25 जून को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा और कुल्लू जिलों में बादल फटने की घटनाओं ने भारी तबाही मचाई. कांगड़ा के खनियारा गांव में एक पावर प्रोजेक्ट स्थल पर अचानक आई बाढ़ में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. कुल्लू के सैंज घाटी में भी बादल फटने से नदी-नाले उफान पर हैं और तीन लोग बह गए. मंडी जिले में ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने से प्रशासन ने क्षेत्र में अलर्ट जारी किया है.
अन्य राज्यों में भी बारिश की मार
हिमाचल के अलावा, देश के कई अन्य हिस्सों में भी मानसून ने तबाही मचाई है. उत्तराखंड में भारी बारिश और लैंडस्लाइड से कई सड़कें बंद हो गई हैं. चारधाम यात्रा को स्थगित करने की सलाह दी गई है.
इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में भी बादल फटने की घटनाओं से सड़कें और मकान बह गए. इस घटना में 4 लोगों के मौत की जानकारी सामने आई है. पूर्वोत्तर भारत में जैसे सिक्किम, असम, और त्रिपुरा में बाढ़ और लैंडस्लाइड से 30 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. हजारों लोग राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं.
इधर, गुजरात में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी है, जबकि महाराष्ट्र में 100% बारिश की संभावना के साथ जलभराव की स्थिति बनी हुई है.
मौसम विभाग का अलर्ट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, मंडी, शिमला, और सोलन जिलों में भारी बारिश और फ्लैश फ्लड का खतरा बताया है. ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किए गए हैं. केरल के तीन जिलों में रेड अलर्ट है, और मध्य प्रदेश में भी अगले 24 घंटों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है.
यह भी पढ़ें: ‘रंग नहीं चमक बरकरार रहनी चाहिए…’ विदेश तक चमके छत्तीसगढ़ के ‘ब्लैड डायमंड’, ऐसे थे पद्मश्री हास्य कवि डॉ. सुरेंद्र
राहत और बचाव कार्य
हिमाचल में प्रशासन ने आपदा प्रबंधन के लिए NDRF और सेना को तैनात किया है. कांगड़ा और कुल्लू में राहत कार्य युद्धस्तर पर चल रहे हैं. प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है, और सड़कों को खोलने का प्रयास जारी है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्र सरकार से राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है.
