Vistaar NEWS

बारिश और जलभराव के कारण दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर लगा भीषण जाम, शाम को ट्रैफिक से जूझते नजर आए लोग

Due to rain in Delhi, the roads are flooded with water up to 3 feet.

दिल्ली में बारिश के कारण सड़कों पर 3 फीट तक पानी भर गया है.

Delhi-Noida Traffic: दिल्ली में लगातार बारिश और जलभराव के कारण लोगों की समस्या बढ़ गई है. सुबह से हो रही बारिश दिल्ली और नोएडा के बीच आने जाने वाले लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई. देर शाम दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर कई घंटों तक जाम दिखाई दिया. इस दौरान वाहन रेंगते हुए नजर आए. ट्रैफिक के कारण लोग काफी देर तक जाम में ही फंसे रहे.

दक्षिण दिल्ली में भरा पानी

शुक्रवार को लगातार हो रही बारिश के कारण दक्षिण दिल्ली के कई इलाकों में पानी भर गया. इसके कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. साकेत एमबी रोड पर एसडीएम ऑफिस के बाहर भी पानी जमा हो गया. लोगों का घर और ऑफिस जाना मुश्किल हो गया. हल्की बारिश के बाद ही हर तरफ पानी भर गया.

गाड़ियों में फंसे लोगों को ठेलों से निकालना पड़ा

बारिश के कारण कई वाहन बीच सड़क पर ही फंस गए. ऐसे में पानी में फंसे लोगों को ठेले के जरिए वाहन से बाहर निकाला गया. दिल्ली में भारी बारिश के बाद पश्चिम विनोद नगर में सड़क पर 3 फीट तक पानी भर गया. बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हो गईं. सड़कों पर चलने के लिए लोगों को ठेले को नाव बनाकर चलना पड़ रहा था.

ये मार्ग ज्यादा प्रभावित रहे

सुबह से ही हो रही बारिश के कारण दिल्ली के कई इलाकों में पेरशानी देखने को मिली. खासतौर से दिल्ली-नोएडा मार्ग में पर आने जाने वाले लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा. DND, फ्लाईवे, मथुरा रोड, ISBT के अलावा बदरपुर से आश्रम तक जलभराव के कारण वाहनों की लंबी कतारें दिखाई दीं.

दिल्ली में येलो और ऑरेंज अलर्ट

दिल्ली-NCR की जनता को अभी भी बारिश से निजात मिलती नहीं दिखाई दे रही है. मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली के कई हिस्सों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया. इस दौरान बिजली चमकेगी. वहीं नोएडा और गाजियाबाद में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने हिदायत दी है कि जिन इलाकों में बारिश के बाद जलभराव की स्थिति होती है, उन क्षेत्रों में ना जाएं.

ये भी पढ़ें: ‘RSS और BJP में मतभेद हो सकते हैं, मनभेद नहीं’, मोहन भागवत बोले- सरकार के फैसले संघ नहीं लेता, सिर्फ सलाह देता है

Exit mobile version