Vistaar NEWS

‘फिल्म से कमाई करना चाहते हैं तो माफी मांग लीजिए’, कन्नड़ भाषा पर टिप्पणी को लेकर HC ने कमल हासन को फटकार लगाई

Karnataka High Court reprimanded Kamal Haasan.

कर्नाटक हाई कोर्ट ने कमल हासन को फटकार लगाई.

Kamal Haasan: कर्नाटक हाईकोर्ट ने मंगलवार को एक्टर और डायरेक्टर की याचिका पर सुनवाई की. इस दौरान कन्नाड़ भाषा पर टिप्पणी करने को लेकर हाईकोर्ट ने कमल हासन को फटकार लगाई है. कोर्ट ने कमल हासन से पूछा- आपने किस आधार पर कन्नड़ भाषा को लेकर बयान दिया? आप इतिहासकार हैं या भाषाविद हैं? आप चाहते हैं कि आपकी फिल्म कर्नाटक में रिलीज हो, लेकिन आप माफी मांगने के लिए तैयार नहीं हैं. अगर आप कर्नाटक में अपनी फिल्म से कमाई करना चाहते हैं, तो माफी मांग लीजिए.’

कमल हासन ने की थी विवादित टिप्पणी

24 मई को फिल्म ‘ठग लाइफ’ के प्रमोशन के दौरान कमल हासन ने विवादित बयान दिया था. कमल हासन ने कहा था कि कन्नड़ भाषा तमिल भाषा से पैदा हुई है. जिसके बाद से ही कर्नाटक में कमल हासन की आलोचना की जा रही है. कर्नाटक सरकार ने उनकी अपकमिंग फिल्म ‘ठग लाइफ’ की रिलीज पर रोक लगा दी है. जिसके खिलाफ कमल हासन ने हाई कोर्ट का रुख किया था. लेकिन हाई कोर्ट ने भी कमल हासन को फटकार लगाई है.

‘आपसे सिर्फ माफी की उम्मीद थी लेकिन आप यहां आ गए’

जस्टिस एम नागप्रसन्ना ने कहा, ‘इस देश का विभाजन भाषा के आधार पर है. नागरिकों के लिए जल, जमीन और भाषा मायने रखते हैं. आपके बयान की वजह से अशांति फैली है. कर्नाटक के लोगों ने आपसे सिर्फ माफी की उम्मीद की थी लेकिन आप सुरक्षा मांगने यहां आ गए.

ये भी पढे़ं: ‘सड़क पर न हो नमाज, तय जगह पर ही हो कुर्बानी’, बकरीद से पहले CM योगी का फरमान

एक्टर ने कहा- माफी नहीं मांगूंगा

कमल हासन कन्नड़ भाषा पर अपनी टिप्पणी को लेकर दो बार माफी से इनकार कर चुके हैं. वहीं हाई कोर्ट की फटकार के बाद कमल हासन ने सफाई दी है. उन्होंने लिखा, ‘मेरे शब्दों को उसी भावना से लिया जाना चाहिए, जिस भावना से उन्हें कहा गया था. कर्नाटक के लोगों और उनकी भाषा के प्रति मेरे प्यार को पहचाना जाएगा. ये गलतफहमी अस्थायी है और हमारे पास प्रेम और सम्मान को दोहराने का एक मौका है.’

Exit mobile version