Vistaar NEWS

यूपी में बनेंगे 4 नए एक्सप्रेस-वे, बांके बिहारी कॉरिडोर के लिए 150 करोड़, योगी सरकार ने पेश किया 8 लाख करोड़ से अधिक का दमखम वाला बजट

UP Budget 2025

सीएम योगी

UP Budget 2025: उत्तर प्रदेश सरकार ने जो बजट पेश किया है, वह सिर्फ एक दस्तावेज़ नहीं है, बल्कि प्रदेश के हर नागरिक के लिए नए अवसरों का खाका है. गुरुवार को ठीक 11 बजे वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने जब विधानसभआ में इस बजट का ऐलान किया, तो यह स्पष्ट हो गया कि सरकार का उद्देश्य राज्य को विकास के नए शिखर तक पहुंचाना है. यूपी सरकार ने 8 लाख, 8 हजार 736 करोड़ का बजट पेश किया है. तो आइए, जानते हैं सीएम योगी के इस बजट में वो क्या खास बातें है जो प्रदेश के भविष्य को बदल सकती हैं.

विकास के 10 बड़े क्षेत्र

यूपी सरकार ने 10 प्रमुख सेक्टरों को चिन्हित किया है, जिन पर काम करके राज्य को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाएगा. इनमें कृषि, उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा, IT, ऊर्जा, नगर विकास जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल हैं. यानी, अगर आप किसान हैं तो कृषि से संबंधित योजनाओं का लाभ मिलेगा, अगर आप उद्योगपति हैं तो निवेश के नए मौके मिलेंगे, और अगर आप विद्यार्थी हैं तो बेहतर शिक्षा सुविधाएं और स्मार्ट क्लासेस आपका इंतजार कर रही हैं!

अब बात करते हैं पैसे की, यानी राज्य के खजाने की. वित्तमंत्री ने ये बताया कि यूपी सरकार का राजकोषीय घाटा बिलकुल नियंत्रित सीमा में रहा है. राज्य ने खुद के कर संग्रह में जबरदस्त बढ़ोतरी की है. 2022-2023 में यूपी का हिस्सा देश के अन्य राज्यों से ज्यादा रहा. मतलब, सरकार को खर्च करने में कोई परेशानी नहीं, और यूपी की आर्थिक स्थिति भी शानदार है.

सामाजिक क्षेत्र में बदलाव

स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र पर खर्च बढ़ाया गया है. उदाहरण के तौर पर, स्वास्थ्य के क्षेत्र में खर्च बढ़कर 6.5% हो गया, जो देश के कई प्रमुख राज्यों में सबसे ज्यादा है. साथ ही, बच्चों और छात्रों के लिए नए स्मार्ट क्लासेस, ICT लैब्स और डिजिटल लाइब्रेरी जैसे फैसले, शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ावा देंगे.

युवाओं के लिए विशेष योजनाएं

क्या आप युवा हैं और सोच रहे हैं कि इस बजट से आपको क्या मिलेगा? तो तैयार हो जाइए, क्योंकि राज्य में युवाओं के लिए एक सोने पर सुहागा है! युवाओं के लिए ‘इनोवेशन फंड’ की घोषणा की गई है, जिससे स्टार्टअप और नए विचारों को बढ़ावा मिलेगा. इसके अलावा, ‘उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन’ के तहत हजारों युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण देने की योजना है.

अगर आप ग्रामीण इलाकों से हैं, तो यह खबर आपके लिए एक खुशखबरी हो सकती है. मनरेगा के तहत 26 करोड़ मानव दिवस लक्ष्य के मुकाबले 27.40 करोड़ मानव दिवस का सृजन हुआ है. इसके साथ ही, लाखों लोगों को रोजगार देने के कार्यक्रम को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है. यूपी में 4 नए एक्सप्रेस-वे बनेंगे.

सरकारी मेडिकल कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 2024-2025 में सीटों की संख्या को बढ़ाकर 250 किया गया है. बलिया तथा बलरामपुर में स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना हेतु क्रमशः 27 करोड़ रुपये तथा 25 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित की गई है. साइबर सुरक्षा में टेक्नोलॉजी ट्रान्सलेशन रिसर्च पार्क की स्थापना के लिए 3 करोड़ रुपये की व्यवस्था का बजट में प्रावधान किया गया है. लखनऊ में आर्टिफिशियल इन्टेलीजेन्स सिटी के विकास हेतु 5 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के साथ डिफेंस इंडस्ट्रीयल कॉरीडोर परियोजना हेतु लगभग 461 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.

स्मार्ट सिटी और नगर विकास

बजट में एक और रोचक योजना सामने आई है, जो आपको शहरों के कायाकल्प के बारे में सोचने पर मजबूर कर सकती है. प्रदेश के 58 नगर निकायों को आदर्श स्मार्ट नगर के रूप में विकसित किया जाएगा. यानी, अब स्मार्ट सिटी का सपना पूरा होने जा रहा है, जहां हर सुविधा मिलती है—सड़क, पानी, बिजली और सबसे खास,कनेक्टिविटी.

यह भी पढ़ें: यमुना की सफाई से लेकर रोजगार तक…क्या हर चुनौती को मात दे पाएंगी दिल्ली की नई नवेली CM रेखा गुप्ता?

निवेश और उद्योगों का विकास

अगर आप एक व्यापारी या उद्योगपति हैं, तो आपके लिए भी खुशखबरी है. यूपी सरकार ने राज्य को निवेश का हब बनाने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं. निवेश मित्र पोर्टल के जरिए लाखों रोजगार सृजित किए जा चुके हैं और निवेश को आकर्षित करने के लिए कई प्रोत्साहन योजनाएँ तैयार की गई हैं.

वहीं, स्मार्ट क्लासेस, ICT लैब्स, डिजिटल लाइब्रेरी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर काम शुरू किया जा रहा है. अब बच्चों को न केवल किताबों से, बल्कि तकनीक से भी शिक्षा मिलेगी. इसके अलावा, प्रदेश में ‘साइंस सिटी’ और ‘विज्ञान पार्क’ की स्थापना की योजना भी है, जिससे युवाओं को विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में नई राह मिल सकेगी.

बांके बिहारी कॉरिडोर के लिए 150 करोड़

उत्तर प्रदेश सरकार का यह बजट राज्य के लिए विकास की नयी शुरुआत है. इस बजट के तहत, प्रदेश में हर क्षेत्र में सुधार की योजना बनाई गई है. चाहे आप किसान हों, व्यापारी, विद्यार्थी या नौकरीपेशा…यह बजट सबके लिए कुछ खास लेकर आया है. सरकार ने यह साबित कर दिया कि विकास की राह में कोई भी रुकावट नहीं आएगी, और आने वाले वर्षों में उत्तर प्रदेश हर क्षेत्र में नया मुकाम हासिल करेगा. बजट में बांके बिहारी कॉरिडोर के लिए 150 करोड़ का ऐलान किया गया है.

Exit mobile version