HUL products new prices: जीएसटी कट का फायदा अब आम लोगों को मिलने लगा है. रोजमर्रा के सामान सस्ते हो गए हैं. भारत की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर(HUL) ने अपने प्रोडक्ट्स पर रेट घटा दिया है. जिसका बड़ा फायदा अब जनता को होगा. 22 सितंबर से जीएसटी रिफॉर्म लागू हो जाएगा और इसी दिन से घटे हुए दामों का फायदा लोगों को मिलने लगेगा. इसका असर सीधे आपकी जेब पर पड़ेगा और हर महीने आपका होने वाला खर्च कम होगा.
देखिए पूरी लिस्ट, जिन चीजों का रेट कम हुआ
- 490 रुपये वाली 340ml डव शैंपू बोतल अब सिर्फ 435 रुपये में मिलेगी.
- 130 रुपये वाला 200 ग्राम का हॉर्लिक्स 110 रुपये में मिलेगा.
- 124 रुपये वाला 200 ग्राम का बूस्ट अब 110 रुपये में मिलेगा.
- 99 रुपये वाला 250 ग्राम Hellman रियल मायोनीइज 90 रुपये में मिलेगा.
- 90 रुपये वाला 200 ग्राम का किसान जैम 80 रुपये का मिलेगा.
- 68 रुपये वाले 75 ग्राम लाइफबॉय का नया रेट 60 रुपये होगा.
- 393 रुपये वाला 355ml क्लिनिक प्लस 340 रुपये का होगा.
- 430 रुपये वाला 350ml का Sunsilk ब्लैक साइन शैंपू 370 रुपये का मिलेगा.
- 145 रुपये वाला 150 ग्राम का Closeup टूथपेस्ट अब 129 रुपये का मिलेगा.
केंद्र सरकार ने GST की दरों में की है कटौती
केंद्र सरकार ने जीएसटी (GST) की दरों में कटौती का फैसला किया है. इस कटौती से पूरे देश के 140 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा. वित्त मंत्री के अनुसार, जीएसटी में इस बदलाव का सीधा फायदा आम जनता को मिलेगा. GST काउंसिल की 56वीं बैठक में फैसला लिया गया था. बैठक में सभी स्लैब घटाकर इनकी संख्या 2 कर दी गई है. अब सिर्फ 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत तक ही स्लैब रहेंगे.
GST काउंसिल की बैठक में इस बार कई ऐसे जरूरी सामानों को GST से बाहर रखा गया है जिन पर अब तक 5 से 18 परसेंट का GST लगता था. इनमें खाने के कई सामान शामिल हैं. इनमें रेडी टू ईट रोटी-पराठा, ब्रेड, पिज्जा, पनीर, दूझ छेना शामिल हैं. इसके अलावा छात्रों को बड़ी राहत दी गई है. पेंसिल, रबर, कटर समेत शिक्षा से जुड़ी कई चीजों से टैक्स हटा दिया गया है. इन्हें GST के दायरे से बाहर रखा गया है.
वहीं स्वास्थ्य के क्षेत्र पर भी सरकार का फोकस दिया. सरकार ने कई दवाओं को टैक्स फ्री कर दिया है. इसके अलावा 33 जीवन रक्षक दवाओं जीएसटी खत्म कर दी गई है. पहले इन पर 12 प्रतिशत टैक्स लगता था.
