Gallantry Award: देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर ऑपरेशन सिंदूर के नायकों को सम्मानित करने का ऐलान किया गया. 15 अगस्त को आर्म्ड फोर्स के 86 जाबांजों को गैलेंट्री अवार्ड दिया जाएगा. वायुसेना के 9 अधिकारियों को वीर चक्र दिया गया है. जिसमें पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह करने वाले फाइटर पायलट भी शामिल हैं.
7 अधिकारियों को सर्वोत्तम युद्ध सेवा मेडल
आर्म्ड फोर्स के 7 अधिकारियों को सर्वोत्तम युद्ध सेवा मेडल दिए गए हैं. इनमें वायुसेना के 4, थलसेना के 2 और जलसेना के एक अधिकारी शामिल हैं.
सर्वोत्तम युद्ध सेवा मेडल से सम्मानित होने वाले अधिकारियों में एयर फोर्स के एयर मार्शल एके भारती, एयर मार्शल जीतेंद्र मिश्रा, एयर मार्शल नागेश कपूर, एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी के अलावा आर्मी के लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा, लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई के अलावा नेवी के रि. वाइस एडमिरल संजय जसजीत सिंह शामिल हैं. सर्वोत्तम युद्ध सेवा पदक आखिरी बार कारगिल युद्ध के बाद दिया गया था.
Four Indian Air Force officers, including Vice Chief of Air Staff Air Marshal Narnadeshwar Tiwari, Western Air Commander Air Marshal Jeetendra Mishra and DG Air Operations Air Marshal Awadhesh Bharti, awarded the Sarvottam Yudha Seva Medal for #OperationSindoor.
— ANI (@ANI) August 14, 2025
(File photos) pic.twitter.com/LSm91PWksb
एयरफोर्स के 9 ऑफिसर को वीर चक्र
एयरफोर्स के 9 ऑफिसर्स को वीर चक्र दिया गया है. परमवीर और महावीर चक्र के बाद वीर चक्र युद्ध में मिलने वाला तीसरा सबसे बड़ा पुरस्कार है. इसमें ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह करने वाले फाइटर पायलट भी शामिल हैं.
Nine Indian Air Force officers, including fighter pilots who targeted terrorist groups’ headquarters in Muridke and Bahawalpur and Pakistan military assets in the Operation Sindoor awarded the Vir Chakra – the third highest wartime gallantry medal. https://t.co/yz3y4OTJs9 pic.twitter.com/IXLoguOUTe
— ANI (@ANI) August 14, 2025
BSF के 16 जांबाजों को वीरता पुरस्कार
सेना के साथ ही ऑपरेशन सिंदूर में सीमा सुरक्षा बल(BSF) के जवानों ने भी वीरता का अद्भुत परिचय दिया था. BSF के 16 जवानों को वीरता पुरस्कार दिया गया है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान BSF के 2 जवानों ने देश के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया था, जबकि 7 जवान घायल हुए थे.
इसके अलावा इनमें जम्मू-कश्मीर पुलिस के 128, CRPF के 20 और छत्तीसगढ़ पुलिस के 14 जवानों को मेडल दिया गया है.
Border Security Force's Sub-Inspector Mohd Imteyaj and Constable Deepak Chingakham were posthumously awarded Vir Chakra in recognition of their exceptional courage and self-less leadership in the face of adverse situation: BSF pic.twitter.com/T139XYXrLh
— ANI (@ANI) August 14, 2025
ये भी पढे़ं: अग्निवीर योजना को रिव्यू कर रहीं हैं तीनों सेनाएं, बढ़ सकती है संख्या, ऑपरेशन सिंदूर में दिखाया था दम
