Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. एक पति ने अपनी पत्नी पर इस कदर जुल्म ढाया कि सुनकर रूह कांप जाए. यह घटना मुजफ्फरपुर के देवरिया कोठी इलाके की है, जहां एक पति जिसका नाम शत्रुघ्न राय है, अपनी पत्नी के लिए शैतान बन बैठा. कहानी कुछ यूं शुरू होती है कि शत्रुघ्न को अपनी पत्नी पर गांव के किसी व्यक्ति से अवैध संबंध का शक हो गया. शक की आग ऐसी भड़की कि उसने सारी हदें पार कर दीं.
गरम इस्त्री से दागा
13 जून को इस बेरहम पति ने अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटा. उसने उसके हाथ-पैर बांध दिए और गला दबाकर मारने की कोशिश भी की. लेकिन क्रूरता यहीं नहीं रुकी. उसने अपनी पत्नी के प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर डाल दिया और एक गर्म आयरन से उसे दाग दिया. इतना ही नहीं, उसने अपनी पत्नी को करंट लगाने की भी कोशिश की.
मेडिकल जांच की बात पर भड़का शैतान!
जब पत्नी ने खुद को बेकसूर साबित करने के लिए मेडिकल जांच कराने की बात कही, तो पति और भी भड़क गया. उसने उसे कमरे में बंद कर दिया और दो दिनों तक उसे खाना भी नहीं दिया. सबसे दुखद बात यह है कि इस दौरान ससुराल के किसी भी सदस्य ने उसकी मदद नहीं की.
पड़ोसियों की मदद से मिली नई जिंदगी
कहते हैं न, इंसानियत अभी ज़िंदा है. पड़ोसियों को महिला पर हो रहे अत्याचार का पता चला तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. 15 जून को महिला का भाई उसके ससुराल आया और उसे अस्पताल पहुंचाया. महिला की हालत गंभीर है और उसका इलाज चल रहा है.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति शत्रुघ्न राय को गिरफ्तार कर लिया है. देवरिया थाने में पति, सास और देवरानी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि वे मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं और ससुराल पक्ष के अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
