Bengal Elections: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. सत्ता पक्ष टीएमसी से निकाले गए विधायक हुमायूं कबीर ने अपना अलग दल बनाया है. उनका कहना है कि बंगाल की जनता तीसरे विकल्प की तलाश कर रही है. हुमायूं कबीर ने जनता उन्नयन पार्टी (जेयूपी) बनाकर सभी दलों को गठबंधन में शामिल होने का आमंत्रण दिया है. हुमायूं कबीर ने आज मुर्शिदाबाद जिले बेलडांगा में मेगा अलायंस रैली निकाली है, जिसमें AIMIM ने गठबंधन में शामिल होने का फैसला किया है. हुमायूं कबीर ने बताया कि सभी दलों को आमंत्रण दिया लेकिन इसमें आजाद समाज पार्टी और AIMIM ने हिस्सा लिया है. कई लोग हमारे साथ आने को तैयार हैं. पिक्चर अभी बाकी है.
टीएमसी से निकाले गए विधायक हुमायूं कबीर ने आज शनिवार को मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में मेगा एलाएंस रैली निकाली है. इस रैली में AIMIM और आजाद समाज पार्टी के नेता शामिल हो रहे हैं. यहीं से गठबंधन की घोषणा की जाएगी. ओवैसी की पार्टी AIMIM के बंगाल इकाई के अध्यक्ष इमरान सोलंकी बेलडांगा में जेयूपी के साथ मंच पर आ गए हैं. राजनीति विशेषज्ञ इसे अल्पसंख्यकों को वोटों को एकीकरण करने की दिशा में अहम मान रहे हैं.
सभी दलों को गठबंधन में शामिल होने का दिया आमंत्रण
- हुमायूं कबीर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मैनें कांग्रेस, लेफ्ट, AIMIM और ISF सभी दलों को आमंत्रित किया है, भाजपा और टीएमसी को छोड़कर. अगर हमें टीएमसी को हराना होगा तो सबको एक ही नाव पर आना होगा.
- उन्होंने बताया कि कई लोग हमारे साथ आने को तैयार हैं. आगे देखिए पिक्चर अभी बाकी है. सभी दलों के साथ बातचीत चल रही है. लेकिन अभी कोई औपचारिक फैसला नहीं हुआ है.
ये भी पढे़ें: बारामती से लेकर मुंबई तक जमीन, करोड़ों का सोना-चांदी, जानें कितनी अमीर हैं सुनेत्रा पवार?
11 फरवरी को मस्जिद पुनर्निर्माण की करेंगे शुरुआत
हुमायूं कबीर ने बताया कि गठबंधन के लिए हमने 15 फरवरी तक का समय दिया है. अगर कोई आना चाहता है तो आ सकता है. उन्होंने बताया कि 11 फरवरी को बेलडांगा में बाबरी मस्जिद के पुनर्निर्माण की शुरुआत की जाएगी. इस दौरान करीब 50000 लोग एकसाथ कुरान पढ़ेंगे. यहीं से राजनीतिक और सामाजिक पकड़ मजबूत करने की दिशा में काम किया जाएगा. फिलहाल, अब सबकी निगाहें 15 फरवरी पर टिकी हैं. अब देखना यह होगा कि आखिर हुमायूं कबीर उस दिन क्या फैसला लेते हैं.
