Humayun Kabir Statement: पश्चिम बंगाल में 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले ही सियासी घमासान शुरू हो गया है. हाल ही में अपनी बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में रहने वाले विधायक हुमायूं कबीर को तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. अब हुमायू कबीर ने सीधे ममता बनर्जी को ही चुनौती दे डाली. उन्होंने अपनी नई पार्टी बनाकर ऐलान किया है कि मुर्शिदाबाद जिले में टीएमसी को एक भी सीट नहीं जीतने देंगे. हालांकि विधायक हुमायूं कितना कमाल दिखा पाते हैं. यह परिणाम आने के बाद ही तय होगा लेकिन राजनीतिक गलियारों में सियासी तापमान जरूर तेज हो गया है.
बता दें, टीएमसी से निलंबित किए जाने के बाद हुमायूं कबीर ने सोमवार, 22 दिसंबर को अपनी नई पार्टी बनाई, जिसका नाम ‘जनता उन्नयन पार्टी’ (JUP) रखा. पार्टी के ऐलान को लेकर हुमायूं ने बेलडांगा में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान ममता सरकार को जमकर घेरा. हुमांयू ने बताया कि आने वाले 2026 के चुनाव में सभी 294 सीटों पर प्रत्याशी उतारे जाएंगे. पूरे पश्चिम बंगाल की करीब 100 सीटों पर, जो मुस्लिम बहुल हैं. उन पर पूरा फोकस रखा जाएगा. खुद को बेलडांगा और रेजिनगर सीट से चुनाव लड़ने की बात कही.
पुलिस को भी धमकी
हुमायूं ने मंच से अपने संबोधन के ही दो महिलाओं को उम्मीदवार भी घोषित कर दिया. जिसमें बताया कि मनीषा पांडे मुर्शिदाबाद से निशा चटर्जी कोलकाता की बालीगंज सीट से चुनाव लडेंगी. संबोधन के दौरान हुमायूं पूरे आक्रामक मूड पर नजर आए. उन्होंने पुलिस को धमकी देते हुए कहा कि अगर आज की मीटिंग में शामिल होने पर किसी भी कार्यकर्ता के खिलाफ झूठे केस दर्ज किए गए तो 12 घंटे में पुलिस स्टेशन का घेराव करेंगे. वे इतने में ही नहीं रुके, आगे कहा कि पुलिस स्टेशन की एक-एक ईंट निकाल लेंगे.
ये भी पढे़ेंः ‘देश में दो ‘नमूने’, एक लखनऊ और दूसरे दिल्ली…’, CM योगी का अखिलेश-राहुल पर बड़ा हमला, विधानसभा में भड़के सपाई
100 सीट जीतने का दावा
हुमायूं कबीर ने 100 सीट जीतने का दावा किया. उन्होंने कहा कि मैं 70 मुस्लिम और 30 हिंदू विधायकों के साथ चुनाव जीतूंगा. अगर किसी में हिम्मत है तो छूकर दिखाए. हुमायूं की राजनीति हमेशा विवादों से घिरी रही. राजनीति की शुरुआत कांग्रेस से की, कुछ ही सालों बाद टीएमसी का हाथ थाम लिया. इसके बाद 2019 का लोकसभा चुनाव भाजपा से लड़ा, जिसमें हार मिली तो फिर 2021 में टीएमसी में शामिल हो गए. वर्तमान में भरतपुर से विधायक हैं. अब देखना यह होगा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कितना कमाल दिखा पाएंगे.
