Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दर्दनाक और हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी को मजाक में ‘बंदरिया’ कहा तो पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कपल की 4 साल पहले ही लव मैरिज हुई थी. पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब पति राहुल श्रीवास्तव ने अपनी पत्नी तनु को बुलाने के लिए दरवाजा खटखटाया. काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो राहुल ने खिड़की से झांककर देखा.
क्या है पूरा मामला?
- पूरा मामला लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके का है.
- 4 साल पहले सआदतगंज लकड़मंडी की रहने वाली तनु सिंह की राहुल श्रीवास्तव से लव मैरीज हुई थी.
- राहुल ऑटो चालक है, जबकि तनु मॉडलिंग की शौकीन थी.
- दोनों की मुलाकात एक म्यूचल फ्रेंड के जरिए हुई थी.
- इसके बाद दोनों को प्यार हुआ और दोनों ने शादी के लिए परिवार से कहा.
- परिवार की सहमति के बाद दोनों की शादी हुई.
- परिवार के सभी सीतापुर से एक रिश्तेदार के घर से लौटकर आए थे.
- इस दौरान हंसी-मजाक चल रहा था.
- राहुल ने मजाक में तनु को ‘बंदरिया’ कह दिया था.
- सबके सामने तनु को ऐसा बोला गया तो वह बेहद दुखी हो गई और नाराज होकर कमरे में चली गई.
- करीब 1 घंटे बाद राहुल ने आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं आया.
- इसके बाद राहुल ने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा भी नहीं खुला.
- ऐसे में राहुल ने जब कमरे की खिड़की खोलकर देखी तो वह फांसी पर झूलती हुई नजर आई.
मॉडलिंग की शौकीन थी तनु
तनु की बहन ने बताया कि उसे मॉडलिंग का शौक था. सीतापुर से लौटने के बाद राहुल और अजंली ने मिलकर तनु का मजाक उड़ाया और उसे ‘बंदरिया’ कह दिया. इससे वह आहत हो गई.
वहीं, इस मामले में पुलिस ने कहा कि अब तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है. ऐसे में शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
