IAS Tina Dabi: राजस्थान के बाड़मेर जिले की कलेक्टर टीना डाबी अपनी कार्यशैली को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती है. गणतंत्र दिवस पर उनका तिरंगा फहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. क्योंकि टीना डाबी तिरंगा फहराने के बाद उल्टी दिशा में घूम गईं, जिसे किसी ने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और वह वायरल हो गया. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो शेयर कर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं, तो वहीं टीना डाबी ने इसे सामान्य स्थिति बताया है.
टीना डाबी राजस्थान कैडर के 2016 बैच की IAS अधिकारी हैं. उन्होंने अपने बैच में टॉप किया था. यानी परीक्षा पास करते ही टीना डाबी सुर्खियों पर रही हैं. टीना डाबी ने जब से कलेक्टर पद ज्वाइन किया है. तब से वे अपने प्रशासनिक फैसलों को लेकर चर्चा में रही हैं. कुछ ऐसे भी मुद्दे रहे हैं, जिनकी वजहों से उनको ट्रोल भी होना पड़ा. टीना डाबी ‘नवो बाड़मेर अभियान’ को लेकर काफी सुर्खियां बटोरीं. उनको इसके लिए काफी सम्मान भी मिला. टीना डाबी राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुकी है.
क्यों उठे सवाल?
- गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभर में उत्साह के साथ तिरंगा फहराया जा रहा है. बाड़मेर जिले में भी अन्य सभी जिलों की तरह राष्ट्रभक्ति और गरिमा के साथ शुरुआत हुई. टीना डाबी जिला कलेक्टर कार्यालय में तिरंगा फहराने पहुंची. इस दौरान सबकुछ ठीक ठाक रहा लेकिन जैसे ही उन्होंने ध्वरोहण कर सलामी दी. इसके तुरंत बाद ही पीछे की ओर घूम गईं.
- बगल में खड़े सुरक्षाकर्मी ने उन्हें तुरंत ही सीधा घूमने का इशारा किया. हालांकि उन्होंने भी तुरंत ही अपनी दिशा बदल ली. इस दौरान कुछ भी ऐसा नहीं रहा, जिसकी चर्चा की जाए. लेकिन जब कार्यक्रम समाप्त हो गया, तो इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर तैरने लगा.
#RepublicDay2026 | IAS अधिकारी टीना डाबी की सलामी का वीडियो वायरल!#RepublicDay | Tricolour | #गणतंत्र_दिवस | Celebrating 77 | #26January | #ViralVideo #TinaDabi pic.twitter.com/G1G77eR2xQ
— Vistaar News (@VistaarNews) January 26, 2026
क्या बोलीं टीना डाबी?
सोशल मीडिया पर वायरल होने के लोग उन पर सवाल खड़ा करने लगे. जब कलेक्टर टीना डाबी को यह बात पता चली तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि ध्वजारोहण के दौरान दोनों ओर कर्मचारी खड़े थे. ऐसे में थोड़ी तिरछी खड़ी हो गई. यह सामान्य स्थिति है, इसमें किसी के अनादर और असावधानी का सवाल ही नहीं उठता. हालांकि वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जैसे ही उनको सुरक्षाकर्मी ने इशारा किया. उन्होंने अपनी दिशा सीधी कर ली. फिलहाल, सोशल मीडिया पर लोग वीडियो शेयर कर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
