IB Chief Tapan Deka: IB चीफ यानी केंद्रीय खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक तपन डेका को एक बार फिर से एक्सटेंशन मिल गया है. मंत्रिमंडलीय नियुक्ति समिति ने उनकी सेवा को 30 जून 2025 से आगे बढ़ाकर 30 जून 2026 तक मंजूरी दी है. इससे पहले साल 2024 में उन्हें एक साल का एक्सटेंशन मिला था, जो जून 2025 तक के लिए था. इसके बाद उन्हें एक बार फिर से अतिरिक्त सेवा विस्तार दिया गया है. इंटेलिजेंस ब्यूरो के महानिदेशक के रूप में तपन कुमार डेका का कार्यकाल दूसरी बार बढ़ाया गया है.
कौन हैं IB चीफ तपन कुमार डेका?
IB चीफ तपन कुमार डेका हिमाचल प्रदेश कैडर के 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी हैं. वह खुफिया ब्यूरो में बेहतर अधिकारी को तौर पर काम करते रहे हैं. IPS अधिकारी तपन कुमार पहली बार साल 2022 में IB निदेशक नियुक्त किए गए थे. जून 2022 में IB निदेशक नियुक्त होने के बाद जून 2024 में भी उन्हें एक साल का एक्सटेंशन मिला था. यह एक्सटेंशन जून 2025 में खत्म होने वाला था. इससे पहले ही एक बार फिर इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक तपन डेका को अतिरिक्त सेवा विस्तार दिया गया है.
आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में माहिर हैं तपन डेका
IPS अधिकारी तपन कुमार डेका इंटेलिजेंस ब्यूरो के महानिदेशक के रूप में नियुक्त होने से पहले करीब दो दशक तक इंटेलिजेंस ब्यूरो में कार्यरत थे. इंटेलिजेंस ब्यूरो के प्रमुख बनने से पहले IPS तपन डेका इंटेलिजेंस ब्यूरो के ऑपरेशंस डेस्क के प्रमुख थे. जानकारी के मुताबिक वह पिछले दो दशकों से आतंकवादियों और धार्मिक कट्टरपंथ पर नजर रख रहे थे. खासतौर पर जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और टारगेट किलिंग से जुड़े मामलों में उनकी भूमिका निर्णायक रही है.
ये भी पढ़ें- ध्रुव राठी की एआई वीडियो पर हुआ बवाल, सिख संगठनों की आपत्ति के बाद वीडियो हटाई गई
पुलवामा आतंकी हमले में निभाई अहम भूमिका
अधिकारी तपन कुमार डेका ने पुलवामा आतंकी हमले में अहम भूमिका निभाई थी. इस दौरान उन्होंने कई अभियानों का संचालन किया था. वहीं, उन्होंने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद, खासकर घाटी में लक्षित हत्याओं जैसे गंभीर मामलों को भी बखूबी संभाला है. इसके अलावा जब वह IB में ऑपरेशंस के संयुक्त निदेशक थे, उस समय इंडियन मुजाहिदीन देश में अपनी आतंकी गतिविधियों के चरम पर था. अधिकारी तपन डेका के नेतृत्व में IB ने इंडियन मुजाहिदीन के हर एक ऑपरेटिव को ट्रैक कर उसकी गतिविधियों पर निगरानी रखी और उसे निष्क्रिय करने में अहम भूमिका निभाई.
