MV Wan Hai 503: भारतीय कोस्ट गार्ड (Indian Coast Guard) ने अपनी रिलेंटलेस फायरफाइटिंग ऑपरेशंस के जरिए कंटेनर जहाज MV Wan Hai 503 पर काबू पा लिया है. पिछले कई दिनों से समुद्र में जलते इस जहाज की आग पर आखिरकार काबू पा लिया गया है और अब इसे कोच्चि तट से करीब 47 नॉटिकल मील दूर सुरक्षित ज़ोन में पहुंचा दिया गया है.
कोस्ट गार्ड के शिप-बोर्न हेलिकॉप्टर ने सैल्वर्स को जहाज पर नीचे उतारा, जिससे पहली टो लाइन ICG शिप से जोड़ने में सफलता मिली. इसके ज़रिए जहाज़ पर शुरुआती कंट्रोल हासिल किया गया और फिर फाइनल टो की प्रक्रिया पूरी कर उसे सैल्वेज टग के ज़रिए बाहर ले जाया गया.
इस पूरे ऑपरेशन के दौरान करीब 35 किलो लीटर फ्यूल ट्रांसफर किया गया, जिससे टगिंग लगातार जारी रह सके. इसके अलावा बाउंड्री कूलिंग का काम अब भी चालू है ताकि किसी तरह की रीकाइंडलिंग न हो. कोस्ट गार्ड ने ऑपरेशन के दौरान सतत मॉनिटरिंग की और हवा में मौजूद कार्बन और टॉक्सिक कंपोनेंट्स पर भी नज़र रखी. ICG के मुताबिक समुद्र में किसी तरह का ऑयल स्पिल या केमिकल लीक अब तक रिपोर्ट नहीं हुआ है, लेकिन निगरानी लगातार जारी है.
डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ शिपिंग ने जहाज मालिकों और सैल्वेज एजेंसियों को चेतावनी जारी की थी कि अग्निशमन और टगिंग में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कोस्टल अथॉरिटीज ने फिशिंग बोट्स और अन्य कमर्शियल वेसल्स को भी अलर्ट पर रखा है.
इस कामयाबी से यह साफ हो गया है कि इंडियन कोस्ट गार्ड और नेवी की संयुक्त तैयारियां किसी भी समुद्री आपदा से निपटने में सक्षम हैं. MV Wan Hai 503 को अब पूरी तरह से सैफ ज़ोन में शिफ्ट किया जा चुका है और आग के खतरे को काबू में बताया गया है.
