Vistaar NEWS

इस प्रदेश में अब कुत्तों को होगी उम्रकैद की सजा! सरकार का अजीबो-गरीब फैसला

stray dog

दो बार आवारा कुत्ते काटते हैं तो होगी उम्रकैद की सजा

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने आवारा कुत्तों के आतंक पर विराम लगाने के लिए एक बड़ा ही अजीबो-गरीब फैसला लिया है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है. प्रदेश सरकार के इस फैसले के हिसाब से आवारा कुत्तों के खिलाफ एक नियम लागू किया गया है, जिसके अनुसार अगर कोई आवारा कुत्ते एक से ज्यादा यानि 2 बार काटता है तो उस कुत्ते को उम्रकैद की सजा होगी.

उत्तर प्रदेश सरकार का नया कानून

अभी हाल ही में आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने काफी तूल पकड़ा था. Delhi-NCR में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ कई लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था. इस फैसले को कुछ ही दिन हुए थे कि आवारा कुत्तों पर अब उत्तर प्रदेश एक नया कानून लेकर आ गई है. इस कानून के हिसाब से अगर कोई आवारा कुत्ता लोगों को काटता है तो उसको सजा दी जाएगी.

आवारा कुत्तों को होगी ‘उम्रकैद’ की सजा

आवारा कुत्तों के बढ़ते मामलों पर प्रदेश सरकार ने एक नया आदेश जारी किया है, जिसके अनुसार अगल कोई कुत्ता किसी व्यक्ति पर पहली बार अटैक करता है और काटता है तो उस कुत्ते को 10 दिन की सजा दी जाएगी. वहीं अगर कोई आवारा कुत्ता दूसरी बार काटता है तो उसको उम्रकैद की सजा सुनाई जाएगी, यानि कुत्ते को सारे जीवन Animal Birth Control Center में रखा जाएगा.

कुत्तों का व्यवहार ट्रैक करेगी माइक्रोचिप

प्रदेश सरकार का ये नियम कुछ शर्तों के साथ लागू होगा. पीड़ित व्यक्ति को किसी भी सरकारी अस्पताल से इलाज का सर्टिफिकेट पत्र देना होगा. जिसके आधार पर नगर निगम की टीम कुत्ते को ABC सेंटर में डालेगी. वहीं 10 दिनों के बाद जब कुत्तों को छोड़ा जाएगा उनपर एक माइक्रोचिप भी लगाई जाएगी. उस चिप से कुत्तों के व्यवहार को ट्रैक किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- Stray Dogs: दिल्ली में आवारा कुत्तों को लेकर बड़ा फैसला, 10 लाख डॉग्स को लगाई जाएगी चिप

सजा से पहले 3 सदस्यीय टीम गठित की जाएगी

ABC सेंटर से छोड़ने के बाद अगर कुत्ता दोबारा काटता है तो उसे उम्रकैद की सजा सुनाई जाएगी. सजा से पहले एक 3 सदस्यीय टीम गठित की जाएगी, जो ये पता लगाएगी कि कुत्ते को हमले के लिए उकसाया तो नहीं गया. अगर बिना किसी उकसावे के कुत्ता काटता है तो उसे आजीवन ABC सेंटर में रखा जाएगा. कुत्ते को उम्रकैद की सजा से तब ही छुटकारा मिलेगा जब कोई व्यक्ति कुत्ते को गोद लेता है. आपको बता दें कि प्रयागराज में इस कानून का पालन होना शुरू हो गया है.

Exit mobile version