Vistaar NEWS

‘सिंधु का पानी नहीं मिला तो भूखे मर जाएंगे…’, निकली पाकिस्तान की हेकड़ी, पाक सीनेटर ने कहा- ये ‘Water Bomb’ जैसा

Indus Water: पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौते (Indus Water Treaty) को रोक दिया है. इसके बाद से ही पाकिस्तान बिलबिलाया हुआ है. पाकिस्तान सिंधु जल समझौते के रोके जाने पर लगातार परमाणु हमले की धमकी देता रहा है. पाकिस्तान के कई मंत्री और नेता भारत को इसके लिए धमका चुके हैं. दरअसल, सिंधु का पानी पाकिस्तान के लिए कितना अहमियत रखता है, यह वहां के सीनेटर सैयद अली जफर के एक बयान से साफ पता चलता है. सैयद अली जफर ने सिंधु के पानी रोके जाने को ‘वॉटर बम’ तक करार दिया है. अली जफर ने साथ ही यह भी कहा कि अगर पाकिस्तान ने पानी की इस किल्लत को दूर नहीं किया तो भूखे मर सकते हैं.

सिंधु का पानी रोके जाने पर गिदड़भभकी देने वाले पाकिस्तान के नेताओं के सुर बदले हुए नजर आ रहे हैं. वे अब सिंधु के पानी रोके जाने के बाद आने वाली मुश्किलों पर बात कर रहे हैं. असेंबली में बोलते हुए सैयद अली जफर ने कहा, “हम अगर पानी की ये किल्लत दूर नहीं कर पाते हैं तो हम भूखे मर सकते हैं. इसकी वजह है कि सिंधु का पानी ही हमारी लाइफलाइन है.”

ये वॉटर बम जैसा- पाक सीनेटर

अली जफर ने कहा, “पाकिस्तान के पानी का तीन-चौथाई हिस्सा बाहर से आता है. यहां के 10 में से 9 लोग की जिंदगी इसी पर निर्भर रही है और इसके सहारे वे गुजारा कर रहे हैं.” पाक सीनेटर ने आगे कहा कि हमारी 90 फीसदी फसलें सिंधु के पानी पर ही निर्भर हैं और हमारे जितने भी पॉवर प्रोजेक्ट्स हैं, इसी डैम पर हैं. अली जफर ने कहा, “इसलिए, मैं समझता हूं हमारे ऊपर एक ‘वॉटर बम’ पड़ा हुआ है, जिसे डिफ्यूज करना है.” सैयद अली जफर का ये वीडियो भाजपा आईटी सेल हेड अमित मालवीय ने एक्स पर शेयर किया है.

भारत के तेवर सख्त

सिंधु का पानी भारत ने रोका तो पाकिस्तान में इसकी छटपटाहट साफ देखने को मिली. बिलावल भुट्टो जरदारी ने इसको लेकर भारत को गिदड़भभकी देते हुए कहा था, “या तो इस दरिया में पानी बहेगा, या उनका (भारत) खून…”. यही नहीं, पाकिस्तान के एक और मंत्री ने यहां तक कह डाला था कि सिंधु का पानी बंद ही रहा तो पाकिस्तान परमाणु हमला कर देगा. ऐसी गिदड़भभकियों की परवाह किए बिना भारत ने अपना सख्त रवैया बदला नहीं है.

ये भी पढ़ें: ‘लिस्ट वेरिफिकेशन में लाएं तेजी…’, अवैध बांग्लादेशियों को वापस भेजने के लिए यूनुस सरकार को भारत का सीधा मैसेज, दिल्ली में पकड़े गए 121 घुसपैठिए

भारत ने साफ कर दिया है कि पानी और खून एक साथ नहीं बहेगा. पाकिस्तान आतंकवाद पर लगाम लगाने और उसके देश में मौजूद आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता है तब तक पाकिस्तान से कोई बात नहीं होगी. ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के बीच छिड़ी जंग के बाद भी भारत ने साफ कर दिया कि सिंधु जल समझौते पर लगी रोक जारी रहेगी.

Exit mobile version