Vistaar NEWS

JEE Advanced 2025 Results: IIT कानपुर ने घोषित किए परिणाम, दिल्ली जोन के रजित गुप्ता ने हासिल किया पहला स्थान

JEE Advance 2025 Results

JEE Advanced 2025 Results: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर ने आज, 2 जून को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) Advanced 2025 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. यह परिणाम आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर उपलब्ध हैं, जहां उम्मीदवार अपने रोल नंबर, जन्म तिथि और पंजीकृत मोबाइल नंबर का उपयोग करके स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही, Final Answer Key भी जारी की गई है, जिसमें उम्मीदवारों द्वारा उठाए गए वैध आपत्तियों को शामिल किया गया है.

जानें टॉपर्स ने क्या बोला

इस बार IIT दिल्ली जोन के रजित गुप्ता ने टॉप किया है. उन्होंने 360 में से 332 अंक हासिल किए हैं. देशभर में टॉप करने वाले राजित ने कहा- ‘पढ़ाई के दौरान सबसे ज्यादा फोकस रहता था कि गलतियों को रिपीट नहीं करूं. गलतियां दूर होने से ही सब्जेक्ट में आपकी नींव मजबूत होती है. मेरा ‘की ऑफ सक्सेस’ है, हैप्पीनेस. हर हाल में खुश रहता हूं. जब भी मौका मिलता है तो कॉलोनी के बच्चों के साथ खेलता हूं.’

JEE Advanced AIR 2 हासिल करने वाले हिसार (हरियाणा) के रहने वाले सक्षम जिंदल हैं. सक्षम ने कहा- ‘जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी निश्चित ही चुनौतीपूर्ण होती है. जब समर्पण, स्पष्ट उद्देश्य और सशक्त मार्गदर्शन साथ हो, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं रहता. कोटा का चयन और यहां से तैयारी करना मेरे करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ.’ वहीं, AIR 2 सक्षम क्रिकेट में अंडर-14 डिस्ट्रिक्ट लेवल पर खेल चुके हैं.

छात्र ऐसे देखें रिजल्ट

परीक्षा में शामिल हुए सभी उम्मीदवार अपना रिजल्ट देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर देख सकते हैं. छात्र लॉगिन करने के लिए आवेदन संख्या (Application Number) और जन्म तिथि (DoB) की आवश्यकता होगी.

टॉपर्स और कट-ऑफ

दिल्ली जोन के रजित गुप्ता ने 360 में से 332 अंक प्राप्त कर कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) में पहला स्थान हासिल किया। महिला उम्मीदवारों में IIT खड़गपुर जोन की देबदुत्ता माझी ने CRL 16 के साथ 312 अंक प्राप्त कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया. इस साल कट-ऑफ में कमी देखी गई है, जो पिछले साल के 109 अंकों से घटकर 74 अंक (CRL) हो गई है, यानी लगभग 30% की कमी. विषय-वार कट-ऑफ भी 3% कम हुई है.

जोन-वार प्रदर्शन

IIT हैदराबाद जोन से सबसे अधिक 12,946 उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया, इसके बाद IIT दिल्ली जोन से 11,370 और IIT बॉम्बे जोन से 11,226 उम्मीदवार सफल रहे। IIT कानपुर जोन से 5,295 उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया. कुल मिलाकर, 48,248 उम्मीदवारों ने यह परीक्षा पास की.

JoSAA काउंसलिंग

परिणाम घोषित होने के बाद, योग्य उम्मीदवार 3 जून 2025 से शुरू होने वाली जॉइंट सीट अलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं. यह प्रक्रिया IITs, NITs, IIITs और अन्य सरकारी वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाएगी. काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन, चॉइस फिलिंग, सीट आवंटन और संस्थानों में रिपोर्टिंग शामिल होगी.

यह भी पढ़ें: अमेरिका में ‘फ्री फिलिस्तीन’ के नारे लगाकर शख्स ने यहूदियों पर फेंके फायर बम, 6 लोग घायल, FBI ने माना ‘आतंकी हमला’

1.87 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा

JEE Advanced 2025 का आयोजन 18 मई 2025 को दो पालियों में किया गया था. पेपर 1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित हुआ. इस वर्ष, कुल 1,87,223 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिसमें 1,43,810 पुरुष और 43,413 महिला उम्मीदवार शामिल थे.

Exit mobile version