Vistaar NEWS

देश में कब दस्तक देगा मानसून? IMD ने बता दी तारीख, जल्द मिलेगी गर्मी से राहत

Monsoon

प्रतीकात्मक तस्वीर

Monsoon 2025: गर्मी से तप रहे देशवासियों के लिए खुशखबरी! भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ऐलान कर दिया है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून ने बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर में अपनी धमाकेदार एंट्री मार ली है. 13 मई को मानसून ने दक्षिणी बंगाल की खाड़ी, दक्षिणी अंडमान सागर, निकोबार द्वीप समूह और उत्तरी अंडमान सागर को अपने आगोश में ले लिया. और हां, अगले 3-4 दिन में यह और आगे बढ़ने को तैयार है.

क्या है मानसून का मिजाज?

IMD के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर के ऊपर पछुआ हवाओं ने जोर पकड़ लिया है. समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर हवाओं की स्पीड 20 नॉट से ज्यादा हो गई है, और कुछ इलाकों में यह 4.5 किमी तक पहुंच रही है. आसमान में बादलों की चहल-पहल भी बढ़ गई है, जो मानसून के स्वागत का संकेत दे रही है. लेकिन, देश में मानसून की आधिकारिक शुरुआत तब मानी जाएगी, जब यह केरल के तटों पर पहुंचेगा, यानी 1 जून के आसपास.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने अपने ही पैर पर मारी कुल्हाड़ी, आतंकी Masood Azhar को 14 करोड़ रुपये देने जा रही है शहबाज सरकार!

दिल्ली-NCR वालों को करना होगा इंतजार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में गर्मी अभी लोगों का इम्तिहान ले रही है. IMD के 7-दिवसीय पूर्वानुमान के अनुसार, 13 मई से तापमान और चढ़ेगा, जो 39 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. रात का पारा भी 27-28 डिग्री के आसपास ठहर सकता है. लेकिन, अच्छी खबर यह है कि 16 मई को गरज-चमक के साथ बारिश की उम्मीद है, जो थोड़ी राहत दे सकती है. मानसून सिर्फ बारिश ही नहीं लाता, बल्कि यह खेतों को हरा-भरा करने, पानी की किल्लत को दूर करने और गर्मी से निजात दिलाने का सबसे बड़ा जादूगर है.

Exit mobile version