Vistaar NEWS

बरेली में सब्जी विक्रेता को पेड़ की छाव में सोना पड़ा भारी, निगम की गाड़ी ने उड़ेल दिया नाले का मलबा, दम घुटने से मौत

Uttar Pradesh

बरेली नगर निगम की लापरवाही

Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली में नगर निगम की घोर लापरवाही की घटना सामने आई है. यहां नगर निगम कर्मचारियों की लापरवाही के कारण एक सब्जी बेचने वाले की मौत हो गई है. शहर में नाला सफाई में लगी नगर निगम की टीम ने शराब के नशे में नाले के किनारे लेटे युवक पर नाले पूरा मलबा उड़ेल दिया. नाले की गाद में दबने के कारण से सब्जी वाले की मौत हो गई.

निगम की लापरवाही ने ले ली जान

लापरवाही की ये घटना बारादरी थाना क्षेत्र के सतीपुर चौराहे के पास हुई. मृतक, सुनील कुमार प्रजापति (45), नवादा शेखान का निवासी थे और सब्जी बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण किया करते थे. गुरुवार को वह सतीपुर क्षेत्र में सड़क किनारे एक पेड़ की छांव में आराम कर रहे थे. तभी नगर निगम की टीम नाले की सफाई कर रही थी. सफाई के बाद निकाले गए मलबे और सिल्ट को एक ट्रॉली में लादकर सड़क किनारे डाल दिया गया, जहां सुनील सो रहे थे.

मलबे के नीचे दबने के कारण सुनील का दम घुट गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना का पता तब चला जब सुनील के घर वाले उन्हें तलाशते हुए आए तो युवक के सिल्ट के नीचे दबे होने का पता चला. पुलिस ने उसे निकलवाकर पास के अस्पताल भेजा, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मामले में चल रही जांच

इस मामले में नाला सफाई कर रही ठेकेदार की टीम के विरुद्ध प्राथमिकी दर करवाई गई है. मृतक के भाई विनोद की तहरीर पर बारादर थाने में ठेकेदार और संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. बारादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडे ने बताया कि मलबा डालने की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ और मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: बिहार में ये कैसी बहार? बेतिया में मोबाइल टॉर्च की रोशनी में बच्चों ने दी परीक्षा

इस घटना ने नगर निगम की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं. स्थानीय लोगों ने सफाई कार्यों में लापरवाही और सुरक्षा मानकों की अनदेखी का आरोप लगाया है. यह घटना बरेली में खुले नालों और सफाई कार्यों से जुड़ी समस्याओं को भी उजागर करती है, जो पहले भी कई बार जानलेवा साबित हुई हैं.

Exit mobile version