Vistaar NEWS

तेजस्वी यादव की सभा में भीड़ जुटाने के लिए बुलाई गई डांसर, वीडियो हो रहा वायरल

Dance in Tejashwi Yadav's Yatra

तेजस्वी यादव की यात्रा के दौरान भीड़ जुटाने के लिए बुलाई डांसर

Bihar Adhikar Yatra: वोटर अधिकार यात्रा (Voter Adhikar Yatra) के बाद ‘बिहार अधिकार यात्रा’ पर निकले राजद नेता तेजस्वी यादव दूसरे दिन पटना के बख्तियारपुर पहुंचे. लेकिन तेजस्वी की इस यात्रा से ज्यादा दूसरे दिन की सभा में हुए नाच-गाने की चर्चा है. इसके बाद कुछ लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि राजद अब अपने पुराने अंदाज में लौट रही है. वहीं बाहुबली अनंत सिंह के गढ़ मोकामा में घोड़े पर सवार होकर तेजस्वी यादव निकले थे.

तेजस्वी की सभा में डांसर जमकर लगे ठुमके

‘बिहार अधिकार यात्रा’ का दूसरा दिन स्थान था पटना जिले का बख्तियारपुर विधानसभा. सभा में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद थी. मंच सजा था लोग भी मौजूद थे. तमाम राजद के नेता-कार्यकर्ता पूरे जोश में तेजस्वी के स्वागत में डटे हुए थे. लेकिन सभा में तेजस्वी को आने में थोड़ी देर हुई तो भीड़ कम होने लगी. तभी राजद के तमाम नेताओं ने स्टेज पर डांसर बुलाकर ठुमके लगवा दिए. भोजपुरी सिंगर प्रमोद प्रेमी यादव ने अपने गीतों से समां बांधा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

सभा में सत्तापक्ष पर जमकर बरसे तेजस्वी

बख्तियारपुर पहुंचे तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला. तेजस्वी ने दावा किया कि बिहार सरकार से नाराज लोग और जानता का भारी समर्थन उन्हें मिल रहा है. उन्होंने आगे कहा कि लोग नीतीश सरकार से तंग आ चुके हैं. इनके सरकार में गुंडे हावी हैं, मीडिया-पत्रकार बंधुओं पर हमला होता है और बेरोजगारी अपने चरम पर पहुंची हुई है.

अनंत सिंह के गढ़ में तेजस्वी की घुड़सवारी

बाहुबली अनंत सिंह का गढ़ कहे जाने वाले मोकामा में जब तेजस्वी पहुंचे तो उनका अंदाज काफी अलग था. दरअसल, तेजस्वी ने अपनी गाड़ी छोड़कर घोड़े पर सवार होकर रोड शो किया. तेजस्वी का यह अंदाज सीधे तौर पर बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह को उनके ही गढ़ में सियासी संदेश माना जा रहा है. प्रचार के दौरान तेजस्वी ने लोगों को कलम वितरित किया. संदेश साफ था कि बंदूक का जवाब कलम से दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: ‘कोई भी वोट ऑनलाइन डिलीट नहीं किया जा सकता, निराधार हैं आरोप…’, EC का राहुल को जवाब

5 दिनों में 66 विधानसभा सीटों का दौरा

बिहार अधिकार यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव 5 दिनों तक 10 जिलों के 66 विधानसभा सीटों का दौरा करेंगे. इस दौरान जनसभाओं को संबोधित करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलकर चुनावी रणनीति बनाएंगे. दिलचस्प बात यह कि इस यात्रा में सिर्फ राजद के नेता ही शामिल हो रहे हैं. जबकि हाल में ही राहुल के नेतृत्व में वोटर अधिकार यात्रा में सभी सहयोगी दल मौजूद थे.

Exit mobile version