Vistaar NEWS

Bihar: होमगार्ड भर्ती के दौरान बेहोश हुई महिला के साथ साथ हैवानियत, चलती एंबुलेंस में किया गैंगरेप, दो आरोपी गिरफ्तार

Ambulance

चलती एंबुलेंस में महिला के साथ किया दुष्कर्म

Bihar: बिहार के गया जिले में 24 जुलाई को एक शर्मनाक और सनसनीखेज घटना सामने आई है. बोधगया थाना क्षेत्र के बीएमपी-3 परेड ग्राउंड में होमगार्ड भर्ती प्रक्रिया के दौरान एक 26 वर्षीय महिला अभ्यर्थी दौड़ते समय अचानक बेहोश होकर गिर गई. उसे तत्काल इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस बुलाई गई. लेकिन अस्पताल ले जाते समय एंबुलेंस में मौजूद चालक और टेक्नीशियन ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. यह घटना तब सामने आई जब पीड़िता को होश आया और उसने अस्पताल के डॉक्टरों को आपबीती सुनाई.

पुलिस की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही गया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) आनंद कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सूचना मिलने के दो घंटे के भीतर ही एंबुलेंस चालक विनय कुमार और टेक्नीशियन अजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. बोधगया एसडीपीओ सौरभ जायसवाल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर आरोपियों को हिरासत में लिया. पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया गया है, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पीड़िता का बयान

पीड़िता, जो गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र की निवासी है, उसने बताया कि वह बेहोशी की हालत में थी जब एंबुलेंस में मौजूद कर्मियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने दावा किया है कि इस घटना में तीन से चार लोग शामिल हो सकते हैं. पुलिस इस दावे की भी जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या अन्य लोग भी इस अपराध में संलिप्त थे.

प्रशासनिक लापरवाही पर सवाल

इस घटना ने प्रशासनिक व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. बताया जा रहा है कि एंबुलेंस में कोई महिला कर्मी मौजूद नहीं थी, जो इस तरह की स्थिति में अनिवार्य होती है. गया सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने सफाई दी कि पीड़िता को अस्पताल ले जाने में केवल 20 मिनट का समय लगा. हालांकि, यह नहीं बताया गया कि बिना महिला कर्मी के एंबुलेंस भेजने की गलती किसकी थी और इस पर क्या कार्रवाई होगी.

जांच और पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने बोधगया थाने में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है. फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम को सबूत इकट्ठा करने के लिए भेजा गया है. एसएसपी आनंद कुमार ने कहा कि पुलिस इस मामले में पूरी तत्परता से काम कर रही है और जल्द ही चार्जशीट दाखिल कर आरोपियों को सजा दिलाई जाएगी. साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि घटना के समय एंबुलेंस में और कौन-कौन मौजूद था.

सिटी SP रामानंद कुमार कौशल ने कहा- ’24 जुलाई को BMP बोधगया में होमगार्ड भर्ती अभियान के दौरान एक महिला अभ्यर्थी बेहोश हो गई और उसे एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. बाद में उसने आरोप लगाया कि एम्बुलेंस कर्मी और एक तकनीशियन ने उसके साथ बलात्कार किया. हमने पहले पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की. उनके जवाब संतोषजनक नहीं थे. डॉक्टरों ने बलात्कार की पुष्टि की है और दोनों आरोपियों पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.’

यह भी पढ़ें: बारिश का इंतजार, किसान बेहाल…हर साल बाढ़ की मार झेलने वाले बिहार में सुखाड़, बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं लोग!

होमगार्ड भर्ती प्रक्रिया

बिहार में होमगार्ड के 15,000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है, जिसमें गया जिले के लिए 909 पद निर्धारित हैं. यह भर्ती 37 जिलों में 21 मई से 26 जुलाई तक आयोजित की जा रही है. इस घटना ने भर्ती प्रक्रिया की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं.

Exit mobile version