Vistaar NEWS

डराने लगा Corona Virus, अब तक 12 लोगों की मौत, एक्टिव मरीजों की संख्या हजार के पार

Covid-19

कोरोना वायरस

Corona Virus: भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) के आंकड़ों के मुताबिक, 26 मई 2025 तक देश में 1,010 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं. जो 19 मई को 257 थे. पिछले एक सप्ताह में 752 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही वायरस से मौतों का आंकड़ा 12 पहुंच गया है. यह वृद्धि विशेष रूप से केरल, महाराष्ट्र, और दिल्ली जैसे राज्यों में देखी गई है. जहां मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

देश के इन राज्यों में मिले कोरोना संक्रमित

स्वास्थ्य मंत्रालय के डैशबोर्ड के मुताबिक, निम्नलिखित राज्यों में सबसे अधिक सक्रिय मामले हैं:

केरल: 430 सक्रिय मामले, 2 मौतें, पिछले सप्ताह 335 नए मामले

महाराष्ट्र: 209 सक्रिय मामले, 5 मौतें, पिछले सप्ताह 153 नए मामले

दिल्ली: 104 सक्रिय मामले, कोई नई मौत नहीं, पिछले सप्ताह 99 नए मामले

गुजरात: 83 सक्रिय मामले, कोई नई मौत नहीं

तमिलनाडु: 69 सक्रिय मामले

कर्नाटक: 47 सक्रिय मामले, 1 मौत

उत्तर प्रदेश: 15 सक्रिय मामले

पश्चिम बंगाल: 12 सक्रिय मामले

बिहार और झारखंड: हाल ही में पहला मामला दर्ज किया गया. बिहार के पटना में और झारखंड के रांची में एक-एक मरीज पॉजिटिव पाया गया.

नए वैरिएंट्स और उनकी स्थिति

वर्तमान में JN.1 वैरिएंट और इसके सब-वैरिएंट्स NB.1.8.1 और LF.7 के मामले भारत में पाए गए हैं. ये वैरिएंट ओमिक्रॉन (BA.2.86) के वंशज हैं और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इन्हें Variants Under Monitoring (VUMs) के रूप में वर्गीकृत किया है, न कि Variants of Concern (VOCs). NB.1.8.1: का पलमा मामला अप्रैल 2025 में तमिलनाडु में पाया गया. वहीं, LF.7: मई 2025 में गुजरात में चार मामले मिले थे.

ये वैरिएंट अधिक संक्रामक हैं, लेकिन विशेषज्ञों के मुताबिक, इनसे होने वाली बीमारी ज्यादातर हल्की है और अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ रही. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक डॉ. बहल ने कहा कि वायरस की संक्रामकता, इम्यूनिटी से बचने की क्षमता, और गंभीरता के आधार पर स्थिति का आकलन किया जा रहा है. वर्तमान में कोई चिंताजनक स्थिति नहीं है.

ठीक और मौत होने की स्थिति

ठीक होने की स्थिति: पिछले सप्ताह 305 लोग ठीक हुए या डिस्चार्ज किए गए.

मौत होने की स्थिति: स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 12 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से 5 महाराष्ट्र में, 2 केरल में, और 1 कर्नाटक में दर्ज की गई. कुछ मौतें सह-रोगों (comorbidities) जैसे कैंसर या अन्य गंभीर बीमारियों के कारण हुईं. उदाहरण के लिए, मुंबई के KEM अस्पताल में दो मरीजों की मृत्यु सह-रोगों के कारण हुई थी.

स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाह और उपाय

स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है, लेकिन सतर्कता बढ़ा दी गई है.

निगरानी और टेस्टिंग: राज्यों को टेस्टिंग बढ़ाने, खासकर उच्च जोखिम वाले समूहों में, का निर्देश दिया गया है.

अस्पतालों की तैयारी: बेड, ऑक्सीजन, और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है.

मास्क और सावधानी: भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने और लक्षण दिखने पर तुरंत टेस्ट कराने की सलाह दी गई है. केरल में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.

टीकाकरण: टीकाकरण और बूस्टर डोज पर जोर दिया जा रहा है. 2022 तक 72 करोड़ से अधिक लोगों को पूर्ण टीकाकरण और 1.7 अरब से अधिक डोज दी जा चुकी थीं.

दुनिया भर में हाल

हांगकांग और सिंगापुर में हाल ही में COVID-19 मामलों में उछाल देखा गया है. जिसके कारण भारत ने अपनी निगरानी बढ़ाई है. हांगकांग में 10 मई तक के सप्ताह में 1,042 नए मामले और 31 मौतें दर्ज की गईं. हालांकि, WHO और राष्ट्रीय IHR फोकल पॉइंट्स के अनुसार, वर्तमान वैरिएंट्स पिछले वैरिएंट्स की तुलना में अधिक गंभीर या संक्रामक नहीं हैं.

यह भी पढ़ें: “कांटे को निकालकर रहेंगे…”,PM Modi ने फिर खोली पाकिस्तान की पोल, बोले- हर जगह देशभक्ति का ज्वार उमड़ रहा

सावधानियां और सुझाव

मास्क पहनें: भीड़-भाड़ वाली जगहों, जैसे बाजारों या सार्वजनिक परिवहन में मास्क जरूरी है.

लक्षणों पर ध्यान दें: बुखार, खांसी, या सांस लेने में तकलीफ होने पर तुरंत टेस्ट कराएं.

हाथ धोएं: नियमित रूप से साबुन और पानी से हाथ धोएं या सैनिटाइजर का उपयोग करें.

टीकाकरण: यदि बूस्टर डोज बाकी है, तो तुरंत लें.

जानकारी के लिए: नवीनतम अपडेट के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय का डैशबोर्ड देखें.

Exit mobile version