Vistaar NEWS

पटना में बेखौफ अपराधियों का आतंक, मॉर्निंग वॉक पर निकले कारोबारी को दौड़ाकर मारी गोली

Patna

मॉर्निंग वॉक पर निकले संजय कुमार की पटना में बीच सड़क गोली मारी

Patna News: सोमवार, 19 मई की सुबह पटना के बेऊर थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों का कारनामा सामने आया है. बेखौफ अपराधियों ने सुबह-सुबह दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया है. बेऊर थाना क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर निकले कारोबारी संजय कुमार पर बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं हैं.

ब्रेन और सीने में लगी गोली

कारोबारी संजय स्वयंवर मैरिज हॉल के संचालक हैं. वह रोजाना की तरह तेज प्रताप नगर में मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. तभी अपराधियों ने फायरिंग कर दी. घायल संजय को तुरंत नजदीकी निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. संजय को एक गोली उनके ब्रेन में लगी है तो दूसरी गोली सीने में लगी है. घटना को अंजाम देने के बाद से बाइक से आए अपराधी फरार हो गए. इधर, गोली की आवाज सुन स्थानीय लोग इकट्ठा हुए और आनन-फानन में संजय को निजी नर्सिंग होम में ले गए हैं जहां की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

पुलिस ने दो खोखा बरामद किया

घटना की जानकारी मिलते ही बेउर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है. बेउर के अलावा जक्कनपुर थाने की पुलिस भी भी घटनास्थल पर पहुंची है, जहां से पुलिस ने दो खोखा बरामद किया है. साथ ही पुलिस इलाके में लगे CCTV फुटेज के माध्यम से अपराधियों की पहचान करने में जुटी हुई है. घटना की सूचना पर SDPO फुलवारी सुशील कुमार भी मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने बताया कि सोमवार की सुबह 6:40 बजे के करीब बाइक सवार दो अपराधियों ने संजय सिंह नामक एक व्यक्ति को गोलीमार गंभीर रूप से घायल किया है. घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया गया है, FSL की टीम को बुलाया गया है, SIT की टीम गठित कर दी गई है, हर एक बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: Air India की पटना-दिल्ली फ्लाइट में AC खराब, गर्मी में एक घंटे तक बेबस रहे यात्री

अपराधियों ने पहले ही की थी रेकी

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की तलाश में जुट गई है. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि हमला सुनियोजित था, और अपराधियों ने पहले से इलाके की रेकी की थी. संजय के परिजनों और स्थानीय लोगों का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, जिसके चलते इस हमले के पीछे का मकसद अभी तक साफ नहीं हो सका है.

Exit mobile version