Vistaar NEWS

UP: सुहागरात के दिन से ही चाकू के साथ सो रही सितारा, पति से कहा- छूना मत नहीं तो काट दूंगी

The Captain and his wife, Sitara.

कप्तान और उसकी पत्नी सितारा.

Input- Shiv Pujan Singh

UP News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक युवती सोनम रघुवंशी के नक्शेकदम पर चलना चाहती है. प्रयागराज के रहने वाले कप्तान और सितारा की शादी परिवार की रजामंदी से हुई थी. लेकिन सुहागरात के दिन सितारा चाकू लेकर पहुंच गई और पति से कहा कि अगर मुझे छूने की कोशिश की तो मैं आत्महत्या कर लूंगी या फिर तुम्हें मार दूंगी. सुहागरात के दिन यह बात सुनकर कप्तान हैरान हो गया.

प्रेमी ने लिखा- पति कुछ बोलेगा तो मरवा दूंगा

कई दिन बीत जाने के बाद भी कप्तान को समझ में नहीं आया कि आखिर सितारा ऐसा क्यों कर रही है. कप्तान ने बताया, ‘मुझे डर लगता था कि कुछ कहने पर कहीं पत्नी खुद को ना खत्म कर ले या फिर अपनी जान ना दे दे. इसलिए मैं चुप रहा. लेकिन एक दिन सितारा के मोबाइल पर अमन नाम के एक युवक की चैट दिखी. जिसमें लिखा था- अगर तुम्हारा पति कुछ बोलेगा तो 10-12 लड़कों उसे मरवा दूंगा.’

कप्तान ने आगे बताया कि अमन रिश्ते में सितारा का भतीजा लगता है और सितारा से कोर्ट मैरिज करने का दावा कर रहा था.

दोनों परिवारों में सुलह के बाद भी भाग गई सितारा

कप्तान के परिवार वालों ने सितारा के परिवार वालों से बात की और पूरे मामले के बारे में बताया. लड़की को उसके मायके भेज दिया गया. इसके कुछ दिनों बाद सितारा के परिवार वालों ने कप्तान के परिवार वालों के समझौता किया और लड़की को फिर से कप्तान के घर भेजा.

कप्तान ने बताया कि कुछ दिन तो सितारा चुप रही लेकिन फिर एक जून 2025 को वो पिलर के सहारे घर से भाग गई. CCTV कैमरे में सितारा के भागने का वीडियो भी है. इस बार जाने के बाद सितारा पलटकर कभी घर वापस नहीं आई. कप्तान के परिवार का कहना है कि सितारा ने अपने कथित प्रेमी अमन से कोर्ट मैरिज कर ली है.

मां बोली- बेटे को कुछ हो जाता तो मैं क्या करती?

वहीं मामले पर कप्तान का परिवार डरा हुआ है और संतोष भी कर रहा है. परिवार का कहना कि सितारा और दिन अगर में रहती तो कप्तान को मरवा देती. कप्तान की मां ने रोते हुए बताया, ‘मेरे बेटे के साथ कुछ हो जाता तो मैं क्या करती.

वहीं कप्तान की बहन ने कहा, ‘रब का शुक्र है कि मेरा भाई बच गया. नहीं तो हम कैसे जीते ? ’पूरा परिवार आज भी डरा हुआ है कहीं वो लड़की लौटकर और कोई आरोप न लगा दे.’

‘अब तो शादी शब्द से डर लगता है’

कप्तान ने आगे बताया, ‘अब शादी शब्द से डर लगता है. जिस लड़की ने पहली रात ही चाकू उठाया. वो बाहर ले जाकर मेरे साथ क्या कर सकती थी, सोचकर आज भी कांप जाता हूं.’

कप्तान ने आगे कहा कि उसकी पत्नी सितारा को जब भी तथाकथित आशिक अमन से बात करनी होती थी, तो वो चाकू सटाकर मरने और मारने की धमकी देने लगती थी. इसके बाद फोन पर बात करने लगती थी.

‘हमारे साथ धोखा क्यों किया गया’

कप्तान के परिवार का कहना है कि शादी में किसी तरह की जोर जबरदस्ती नहीं की गई. दोनों परिवारों की सहमती के बाद शादी की गई थी. फिर सितारा और उसके परिवार वालों ने हमारे साथ धोखा क्यों किया गया.

फिलहाल सितारा का परिवार डरा हुआ है और अब पुलिस के पास जाकर न्याय की गुहार लगाने की बात कह रहा है.

ये भी पढे़ं: MP: ‘साहब की वजह से बच रहे हो, वरना निपटा देता तुम्हें’, जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने सीना ठोककर TI को दी धमकी, Video

Exit mobile version