Tej Pratap Yadav: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव एक बार फिर अपनी निजी जीवन को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में अनुष्का यादव को लेकर विवादों में घिरे तेज प्रताप फिर से नए विवाद में फंसते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक चैट वायरल हुआ है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि तेज प्रताप यादव की जिंदगी में उनकी पूर्व पत्नी ऐश्वर्या राय और कथित गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के अलावा एक तीसरी लड़की भी है. इस चैट में अनुष्का यादव का जिक्र है, जो कथित तौर पर किसी से बात करते हुए कह रही हैं कि तेज प्रताप एक अन्य लड़की, निशु सिन्हा, के साथ मालदीव जा रहे हैं.
चैट का विवरण
सोशल मीडिया पर वायरल चैट में अनुष्का यादव कथित रूप से कह रही हूं- ‘ये और निशु सिन्हा मालदीव जा रहे हैं.’ इस चैट को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए यूजर्स ने दावा किया कि तेज प्रताप के ‘बड़े-बड़े कांड’ हैं. हालांकि, विस्तार न्यूज इस चैट की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. यह चैट 25 मई, 2025 से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद तेज प्रताप पर कई सवाल उठ रहे हैं.
तेजु भैया के कांड बहुत बड़े है भाई। नया नाम है निशु सिन्हा। खबरों के मुताबिक तेजस्वी यादव ने तेज प्रताप यादव को निशु सिन्हा के साथ मालदीव भेजा है वो भी बच्चा प्लानिंग के लिए। #shocking 😮🤯 #tejpratapyadav pic.twitter.com/acREvwPgie
— INDIAN (@indian_Cricket4) May 25, 2025
अकाउंट हुआ हैक- तेज प्रताप का दावा
अनुष्का यादव वाले विवाद के बाद तेज प्रताप यादव ने दावा किया कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट, खासकर फेसबुक पेज, हैक कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि उनकी तस्वीरों को गलत तरीके से एडिट किया गया और उनके परिवार को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. तेज प्रताप ने अपने समर्थकों से ऐसी अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने इस हैकिंग की शिकायत पुलिस में दर्ज की या नहीं.
ऐश्वर्या राय से शादी और फिर तलाक
तेज प्रताप और ऐश्वर्या राय की शादी 2018 में हुई थी, लेकिन कुछ ही महीनों बाद ऐश्वर्या ने आरोप लगाया कि उनके पति और ससुराल वालों ने उन्हें घर से निकाल दिया. इसके बाद ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय ने राजद छोड़ दिया और अपनी बेटी की लड़ाई को राजनीतिक और कानूनी रूप से लड़ने का फैसला किया. दोनों की तलाक की याचिका पटना के पारिवारिक न्यायालय में लंबित है.
