Bangladesh Muhammad Yunus: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने एक बार फिर नापाक हरकत की है. मोहम्मद यूनुस ने पाकिस्तान सेना के जनरल साहिर शमशाद मिर्जा को एक नक्शा भेंट किया है. इसमें पूर्वोत्तर भारत को बांग्लादेश का हिस्सा बताया है. वहीं मोहम्मद यूनुस की इस हरकत के बाद भारत में सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. भारत की भूमि को बांग्लादेश का बताए जाने से लोग यूनुस की जमकर आलोचना कर रहे हैं. वहीं इस हरकत ने एक बार फिर मोहम्मद यूनुस की मंशा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.
बांग्लादेश के दौरे पर PAK जनरल
दरअसल पाकिस्तान के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के चेयरपर्सन जनरल साहिर शमशाद मिर्जा बांग्लादेश के दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान पाकिस्तानी जनरल ने ढाका में शनिवार देर रात अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस से मुलाकात की. मोहम्मद यूनुस ने पाकिस्तानी जनरल को आर्ट ऑफ ट्रायम्फ नाम की एक किताब भेंट की. इसके कवर पेज पर बांग्लादेश के नक्शे में भारत के पूर्वोत्तर के 7 राज्यों को बांग्लादेश का हिस्सा दिखाया गया है.
मोहम्मद यूनुस का भारत विरोधी चेहरा
बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख बने हैं. लेकिन शुरू से ही मोहम्मद यूनुस का भारत विरोधी चेहरा देखने को मिला है. मोहम्मद यूनुस कई बार भारत के पूर्वोत्तर राज्यों का जिक्र कर चुके हैं. मार्च में यूनुस ने चीन को बंगाल की खाड़ी में इन्वेस्टमेंट का न्योता दिया था. जो कि भारत के ‘चिकन्स नेक’ के काफी करीब है. इतना ही नहीं उस समय यूनुस ने कहा था कि भारत के नॉर्थ स्टेट लैंडलॉक्ट राज्य है. यूनुस ने कहा था कि भारत के पास समुद्र तक पहुंचने का कोई रास्ता नहीं है. बांग्लादेश को समुद्र का एकमात्र संरक्षक बताया था. उस समय भी भारत ने मोहम्मद यूनुस के बयान पर आपत्ति जताई थी. हालांकि पाकिस्तान जनरल को गलत नक्शा देने पर अभी तक भारत सरकारी की तरफ से कोई भी औपचारिक बयान नहीं आया है.
भारत को सतर्क रहने की जरूरत
वहीं बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस के बार-बार इस तरह की हिमाकत ने भारत की चिंता बढ़ा दी है. मोहम्मद यूनुस कभी चीन तो कभी पाकिस्तान के साथ भारत विरोधी बयानबाजी और हरकते करते नजर आ रहे हैं. जानकारों का कहना है कि ऐसे में भारत को बांग्लादेश के रवैये को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है.
क्या है ‘चिकन्स नेक’?
भारत के सिलीगुड़ी कॉरिडोर को “चिकन्स नेक” कहा जाता है. यह पश्चिम बंगाल में स्थित एक संकरी पट्टी है, जो कि सिर्फ 22 किलोमीटर चौड़ी है. यह पट्टी भारत को पूर्वोत्तर के राज्यों से जोड़ती है. भारत पूर्वोत्तर के 7 राज्यों में सुरक्षा की दृष्टि से हमेशा से ही सतर्क रहा है. इन राज्यों में चीन की तरफ से हमेशा से ही खतरा बना रहता है. यह सब जानते हुए भी मोहम्मद यूनुस भारत के सात राज्यों की बात कर रहे हैं और ‘चिकन्स नेक’ के पास चीन को निवेश के लिए आमंत्रित कर रहे हैं.
ये भी पढे़ं: Delhi University की छात्रा पर एसिड अटैक; दोनों हाथ जले, कॉलेज जाते समय हुआ हमला, बाइक सवार तीनों आरोपी फरार
