Vistaar NEWS

6 महीनों से दामाद संग सास का था अफेयर, फोटो वायरल होते ही मचा हड़कंप

mother-in-law son-in-law

सास और दामाद

UP News: उत्तर प्रदेश के कासगंज से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां सास-दामाद की प्रेम कहानी की खबरों ने सनसनी मचा रखी है. दोनों के बीच बीते 6 महीनों से अफेयर चल रहा था. मामला तब सामने आया जब सास-दामाद दोनों की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. वहीं मामले का विरोध करने पर पत्नी शिवानी को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.

6 महीनों से चल रहा था अफेयर

UP के कासगंज से रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है. इस खबर की चर्चा गांव के बच्चे-बच्चे की जुबान पर है. गांव के लोगों ने बताया कि प्रमोद (दामाद) अक्सर ही अपनी ससुराल में ज्यादा वक्त बिताता था. वहां काफी समय बिताते-बिताते उसकी नजदीकियां उसकी सास के साथ काफी बढ़ने लगीं. जिसके के बाद दोनों सास-दामाद के बीच एक अवैध रिश्ता पनपने लगा. पहले तो पूरा मामला घर तक ही सीमित था, लेकिन जब दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो रिश्तेदारों-पड़ोसियों को भी खबर लगी.

पत्नी ने तोड़ा दम

सोशल मीडीया पर तस्वीरे वायरल होने के बाद सास-दामाद का रिश्ता गांव भर में चर्चा का विषय बन गया. वायरल तस्वीरों में दोनों काफी नजदीक नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों ने रिश्तों की मर्यादा को चूर-चूर कर दिया. जब पत्नी शिवानी ने पति से सवाल पूछे तो दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ और प्रमोद ने शिवानी को पीटना शुरू कर दिया और इसके बाद शिवानी ने दम तोड़ दिया. जब परिजन घर पहुंचे तो शिवानी घर के बरामदे में मृत अवस्था में पड़ी थी. घर का माहौल बता रहा था कि दोनों के बीच भयंकर झगड़ा हुआ होगा.

मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट के लिए भेजा. प्राथमिक जांच में मौत का कारण गला दबाने के कारण बताई जा रही है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत की असली वजह पता चलेगी.

शिवानी के चाचा ने क्या कहा

शिवानी के चाचा का कहना है कि उनकी भतीजी ने कई बार बताया था कि उसके पति और सास के बीच काफी दिनों से कुछ गलत चल रहा है. चाचा ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें-IPS Puran Kumar: कौन थे ADGP वाई पूरन कुमार, जिन्होंने गोली मारकर आत्महत्या कर ली; पत्नी भी हैं IAS

मुख्य आरोपी अभी भी फरार

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पति प्रमोद, सास और ससुराल पक्ष के कई लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. वहीं घटना के बाद आरोपी पति अभी भी फरार है. पुलिस की कई टीमें प्रमोद की खोज में लगी हैं. दूसरी ओर शिवानी की मां से भी पुलिस की पूछताछ जारी है.

Exit mobile version