IND-PAK Tension: भारत-पाक टेंशन के बीच बढ़े तनाव को लेकर कई खबरें सामने आ रही है. इसी बीच जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर सामने आई है. एक तरह जहां 8 मई की रात पकिस्तान आसमान से भारत के कई ठिकानों पर निशाना दाग रहा था, वहीं दूसरी ओर पाक आतंकी जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं. भारत ने जैसे आसमान में पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइलों को ध्वस्त किया, वैसे ही BSF ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों को मार गिराया है.
7 आतंकी हुए ढेर
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. यही कारण है कि वाह 7 मई और 8 मई की रात भारत पर रात के अंधेरे में हमला कर रहा है. इसी बीच 8-9 मई की दरमियानी रात जम्मू फ्रंटियर बीएसएफ के सांबा सेक्टर में आतंकवादी समूह द्वारा घुसपैठ की कोशिश की जा रही थी. तभी जिसे भारतीय सेना ने इसे नाकाम कर दिया. BSF ने पाकिस्तान की तरफ से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे सात आतंकवादियों को ढेर किया है.
जानकारी के मुताबिक, BSF ने जिन आतंकियों को मार गिराया है उनकी पहचान जैश के आतंकियों के रूप में हुई है. भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आतंकियों ने आधी रात को घुसपैठ की कोशिश की. जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया है. सेना ने इस पूरी घटना का एक वीडियाे जारी किया है. जिसमें आतंकी घुसपैठ और गोलीबारी होती दिखाई दे रही है.
जम्मू-कश्मीर | सांबा में BSF ने रात में घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, देखिए #IndiaPakistanWar #Pakistan #IndiaPakistanTensions #OperationSindoor #OperationSindoor2 pic.twitter.com/8aFy67QZ9L
— Vistaar News (@VistaarNews) May 9, 2025
पाकिस्तान का हाथ
सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की ढांढर पोस्ट को भारी नुकसान पहुंचा है. इधर, घुसपैठ की इस कोशिश को लेकर सेना अधिकारियों के मुताबिक, पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) का हाथ हो सकता है. बता दें कि बॉर्डर पर रात में सेना की टुकड़ी गश्ती कर रही थी. इसी दौरान उनकी नजर आतंकियों पर पड़ी. रात करीब 11.30 बजे आतंकियों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से भारत के अंदर घुसने का प्रयास किया. भारतीय जवानों की तरफ रोके जाने के बाद उन्होंने भागने की कोशिश की गई. लेकिन जवानों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में BSF ने 7 आतंकियों को मार गिराया.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 Suspended: भारत-पाक तनाव के बीच आईपीएल स्थगित, सुरक्षा के मद्देनजर BCCI का बड़ा फैसला
बता दें कि जम्मू का सांबा पहले से भी घुसपैठ के मामले में काफी संवेदनशील क्षेत्र रहा है. यही कारण है कि भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए यहां चौकसी बढ़ा दी गई है.
