Vistaar NEWS

IND-PAK Tension: हर तरफ से पाकिस्तान पर भारी पड़ रहा भारत, गोला-बारूद के बाद अब पाक को सता रहा ‘जल सैलाब’ का खतरा

Pakistan PM Shehbaz Sharif

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को सता रहा बाढ़ का खतरा

IND-PAK Tension: भारत पाकिस्तान के हर नापाक कोशिशों को नाकाम कर रहा है. भारत के खिलाफ हमले की हिमाकत कर रहे पाकिस्तान को हर बार भारतीय सेना मुहतोड़ जवाब दे रही है. भारत आसमान में पाकिस्तान को गोला-बारूद ध्वस्त कर रहा है, वहीं अब जमीन पर भी भारत पाक को चैन से बैठने नहीं देगा. भारत अब पानी का सैलाब छोड़ रहा है. जिससे पाकिस्तान की नींद उड़ गई है.

गुरुवार रात पाकिस्तान की ओर से किए गए सैन्य हमलों का भारतीय सुरक्षा बलों ने करारा जवाब दिया है. इसके बाद शुकवार की सुबह भारत ने जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में स्थित बगलिहार हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के गेट सुबह 8:15 बजे खोले दिए. इससे पहले भारत ने कुछ दिन पहले ही इन डैमों के गेट बंद कर दिए थे, जिससे पाकिस्तान में चिनाब नदी का जलस्तर पूरा घट गया था.

भारी बारिश और डैम के भर जाने से बाद भारत ने गलिहार हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के गेट खोल दिए हैं. ऐसे में वहां बाढ़ आने का खतरा हो गया है. इसके बाद पाकिस्तान की पहले से डांवाडोल अर्थव्यवस्था पर और ज्यादा दबाव बन जाएगा.

भारत पाकिस्तान को घुटनों पर गिरा रहा

गुरुवार, 8 मई की शाम पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट, उधमपुर, जैसलमेर, पोखरण, जालंधर और भुज जैसे रणनीतिक सैन्य ठिकानों को ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने की कोशिश की. लेकिन पाकिस्तान के इस नापाक इरादों को भारत ने ध्वस्त कर दिया. भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने अपनी ताकत और मुस्तैदी से पाक के हर कोशिश को नाकाम कर दिया.

यह भी पढ़ें: ‘आंख के बदले आंख…’, भारत-पाक तनाव के बीच अंबाती रायुडू के पोस्ट पर भड़के लोग, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

भारतीय सेना ने तीन पाकिस्तानी फाइटर जेट्स को भी मार गिराया, जिनमें दो जेएफ-17 और एक एफ-16 शामिल थे. ये फाइटर जेट भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे थे. जिन्हें सतर्क रडार सिस्टम और फाइटर स्क्वाड्रन की मदद से हवा में ही निशाना बना कर तबाह कर दिया गया.

Exit mobile version