India-Pakistan Tension: पाकिस्तान एक बार फिर कायराना हरकत करने पर उतर आया है. ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान अब भारत में आम नागरिकों को निशाना बनाने पर उतर आया है. जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एक बार फिर से पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी की गई. इस गोलाबारी में IAS अधिकारी राजकुमार थापा की मौत हो गई है. वहीं, दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पाकिस्तान ने जम्मू के साथ-साथ पंजाब के अमृतसर और जालंधर में आम नागरिकों के बीच दहशत फैलाने के लिए घरों पर ड्रोन गिराया. हालांकि, अपनी इस चाल में वह नाकाम हो गया.
पाकिस्तानी गोलीबारी में IAS अधिकारी की मौत
पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर के राजौरी में की गई गोलीबारी में IAS अधिकारी राज कुमार थापा की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक वह अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त के पद पर कार्यरत थे. उनके निधन पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने श्रद्धांजली दी.
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने IAS अधिकारी राज कुमार थापा के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की है. उनके कार्यलाय की ओर से X पर पोस्ट किया गया- ‘ डॉ. राज कुमार थापा, जेकेएएस, एडीडीसी राजौरी के परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं, जिन्होंने आज पाकिस्तान की गोलाबारी के कारण ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवा दी. उनकी सेवा और बलिदान को कभी नहीं भुलाया जाएगा.’
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक बयान में कहा- ‘राजौरी से विनाशकारी खबर है. हमने जम्मू-कश्मीर प्रशासन सेवा के एक समर्पित अधिकारी को खो दिया है. कल ही वह जिले के उपमुख्यमंत्री के साथ थे और उन्होंने ऑनलाइन बैठक में भाग लिया था, जिसकी अध्यक्षता मैंने की थी. आज अधिकारी के आवास पर पाकिस्तान की गोलाबारी हुई, क्योंकि उन्होंने राजौरी शहर को निशाना बनाया. इस भयानक जानमाल के नुकसान पर मेरे पास अपने सदमे और दुख को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले.’
पाकिस्तान ने आम नागरिकों को बनाया निशाना
भारत की जवाबी कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने 9 मई की रात को भारत की सीमा से सटे जिलों में आम नागरिकों को निशाना बनाने की कोशिश की. जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान और के कई रिहायशी इलाकों में पाकिस्तान ने अटैक किया. पाकिस्तान की ओर से श्रीनगर से नलिया तक 26 से ज्यादा जगहों पर हवाई घुसपैठ के भी प्रयास किए गए. कई इलाकों में ड्रोन अटैक होने से आम नागरिक घायल हुए हैं.
राजौरी में आम नागरिक घायल
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पाकिस्तान की ओर से किए गए हमले में एक आम नागरिक घायल हो गया, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.
राजस्थान के बाड़मेर में हमला
पाकिस्तान ने राजस्थान के बाड़मेर जिले में भी आम नागरिकों को टारगेट करने को कोशिश की थी. हालांकि, भारतीय सेना ने उनके इरादों को नाकाम कर दिया.
फिरोजपुर में 3 लोग घायल
पंजाब के फिरोजपुर में पाकिस्तान ने मिसाइल अटैक किया. इस अटैक में एक ही परिवार के 3 सदस्य घायल हो गए. भारतीय डिफेंस सिस्टम ने इस अटैक का मुंहतोड़ जवाब देते हुए मिसाइल को ध्वस्त कर दिया.
ये भी पढ़ें- धमाकों से दहल उठे पाक के 6 एयरबेस, नूर खान से लेकर रफीकी तक… सब धुआं-धुआं
कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान ने सुबह 1.40 बजे हाई स्पीड मिसाइल का इस्तेमाल करके पंजाब के एयरबेस स्टेशन को दागने की कोशिश की थी. पाकिस्तान ने श्रीनगर, अवंतीपुर और उधमपुर के वायुसेना अड्डों पर अस्पताल और स्कूल को निशाना बनाया. साथ ही पंजाब, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान के कई इलाकों में आम नागरिकों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. भारतीय बलों ने अधिकांश खतरों को निष्क्रिय किया.
भारत ने 6 एयरबेस को किया तबाह
कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि भारत लड़ाकू विमानों ने रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहीम यार खान, सुकूर और चुनिया स्थित पाक सैन्य ठिकानों पर एयर लॉन्च सटीक हथियारों और लड़ाकू जेट से प्रहार किए. भारत ने पसूर स्थिर रडार साइट और सियालकोट का एयर बेस भी सटीक हथियारों से टारगेट किए. भारत ने पाकिस्तान के 6 एयरबेस समेत कुल 8 सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया. एयरबेस पर धमाकों की आवाज के पास आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल था. लोग वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे थे और बता रहे थे कि भारत ने पाकिस्तान के एयरबेस को किस तरह निशाना बनाया है.
