IND-PAK Tension: पाकिस्तान के हमले के बाद शुक्रवार को रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. इस दौरान कर्नल सोफिया ने बताया कि पाकिस्तान 300 से 400 ड्रोन के जरिये हमला किया और घुसपैठ की कोशिश की. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन अधिकांश ड्रोन मार गिराए गए.
भारत के जवाबी हमले में पाक की सर्विलांस रडार प्रणाली ध्वस्त
कर्नल सोफिया ने कहा कि उरी-तंगधार में पाकिस्तान ने भारी गोलीबारी की है. भारत ने करीब 36 जगहों पर हमले किए. पाक ने अपने नागरिक एयरपोर्ट्स को शील्ड की तरह इस्तेमाल किया. जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया है. भारतीय वायुसेना ने जवाब में पाक के 4 ठिकानों पर हमला किया और पाकिस्तान की सर्विलांस रडार प्रणाली को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया. सेना की तरफ से बताया गया कि ड्रोन को तुर्किए के लग रहे हैं, उनके बरामद मलबों की फॉरेंसिक जांच की जाएगी.
वहीं विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने पाक के हमले को लेकर बताया कि पाकिस्तान के निशाने पर भारत के सैन्य ठिकाने थे. पाकिस्तान की गोलीबारी में 2 छात्रों की मौत हुई है और कई लोग घायल हैं. उन्होंने कहा कि भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचा है.
वहीं विदेश सचिव ने कहा कि करतारपुर साहिब कॉरिडोर फिलहाल बंद है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जानबूझकर धार्मिक स्थलों को निशाना बनाना चाहता है.
पाकिस्तान ने किया था ड्रोन हमला
ऑपरेशन सिंदूर से बिलबिलाए पाकिस्तान ने गुरुवार शाम को जम्मू एयरपोर्ट पर हमले की कोशिश की. लेकिन, S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के ड्रोन और 8 मिसाइलों को ध्वस्त कर दिया. वहीं भारत ने पाकिस्तान के F-16 फाइटर जेट को मार गिराया है. पठानकोट में भी भारत ने पाकिस्तान के ड्रोन को मार गिराया. इस बीच, LoC पर पाकिस्तान और भारतीय सेना के बीच लगातार गोलीबारी की खबरें आती रहीं.
न्यूज एएनआई के सूत्रों के मुताबिक, जब पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं (IB) के साथ विभिन्न स्थानों पर झुंड ड्रोन भेजने के असफल प्रयास किए, तो उधमपुर, सांबा, जम्मू, अखनूर, नगरोटा और पठानकोट क्षेत्रों में भारतीय सेना की वायु रक्षा इकाइयों द्वारा बड़े पैमाने पर किए गए काउंटर-ड्रोन ऑपरेशन के दौरान 50 से अधिक ड्रोन को सफलतापूर्वक निष्प्रभावी कर दिया गया. इस मुठभेड़ में L-70 गन, Zu-23 मिमी, शिल्का सिस्टम और अन्य उन्नत काउंटर-UAS उपकरणों का व्यापक उपयोग किया गया, जो हवाई खतरों का मुकाबला करने की सेना की मजबूत क्षमता को दर्शाता है.
इसके पहले, गुरुवार को MEA और रक्षा मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी. इस दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि हमने पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया. हमने पहले ही पाकिस्तान को चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा कि हमने भारत के शहरों पर पाकिस्तानी हमले की कोशिश को नाकाम किया.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…
IMF ने पाकिस्तान को दिया 1 बिलियन डॉलर का बेलआउट पैकेज
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट किया- ‘मौजूदा स्थिति में जिला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के साथ चल रहे समन्वय की समीक्षा करने के लिए गांधीनगर में राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र का दौरा किया, साथ ही किसी भी संभावित आपात स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई की भी समीक्षा की. अधिकारियों को आवश्यक निर्देश और मार्गदर्शन दिया. राज्य प्रशासन, केंद्रीय एजेंसियों के साथ, पूरी तरह सतर्क है और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सक्रिय रूप से लगा हुआ है.’
उत्तर में बारामूला से लेकर दक्षिण में भुज तक, अंतर्राष्ट्रीय सीमा और पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा पर 26 स्थानों पर ड्रोन देखे गए हैं. इनमें नागरिक और सैन्य ठिकानों के लिए संभावित खतरा पैदा करने वाले संदिग्ध सशस्त्र ड्रोन शामिल हैं. इन स्थानों में बारामुल्ला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, लालगढ़ जट्टा, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज, कुआर्बेट और लाखी नाला शामिल हैं: रक्षा सूत्र
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम हो: US राष्ट्रपति ट्रंप का बयान
दिल्ली: उत्तर रेलवे के CPRO हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया- ‘सुबह रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्थिति का जायजा लिया. चूंकि कई एयरपोर्ट बंद हैं, इसलिए उन्होंने उन जगहों पर फंसे लोगों के लिए विशेष ट्रेनें चलाने के निर्देश दिए हैं. जम्मू, उधमपुर और कटरा से दिल्ली के लिए पांच विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जो ट्रेन अभी दिल्ली पहुंची है, उसमें आईपीएल खिलाड़ी और उनकी टीमें सवार थी. ये खिलाड़ी जालंधर से ट्रेन में सवार हुए थे. ‘
सूत्रों के हवाले से खबर, रॉ और IB के आला अधिकारी से मुलाकात कर सकते है पीएम मोदी
सूत्रों के हवाले से ख़बर, रॉ और IB के आला अधिकारी से मुलाकात कर सकते है पीएम मोदी
— Vistaar News (@VistaarNews) May 9, 2025
#breakingnews #pmmodi #oprationsindoor #indiapakistanwar pic.twitter.com/kf6T0xPWIY
PM आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और NSA अजीत डोभाल की बैठक खत्म
गुजरात के पाटन जिले में एहतियात के तौर पर जिले के सीमावर्ती संतालपुर तालुका के गांवों में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है. सभी नागरिकों को अफ़वाहों से दूर रहने और प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का पालन करने की सलाह दी जाती है: CMO गुजरात
Gujarat: As a precautionary measure, a blackout has been imposed in the villages of bordering Santalpur taluka in Patan district. All the citizens are advised to stay away from rumours and follow the instructions issued by administration from time to time: CMO Gujarat pic.twitter.com/HKb0SpgDrk
— ANI (@ANI) May 9, 2025
पंजाब: फिरोजपुर में पूर्ण ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है
दिल्ली: धर्मशाला में होने वाले आईपीएल मैच के रद्द होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के खिलाड़ी दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन पहुंचे. वे सड़क मार्ग के जरिए धर्मशाला से जालंधर पहुंचे थे, जिसके बाद ट्रेन सफर के जरिए दिल्ली पहुंचे.
पंजाब के फिरोजपुर में एक पाकिस्तानी ड्रोन ने रिहायशी इलाके पर हमला किया, जिसमें एक परिवार घायल हो गया. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
अमृतसर में पाकिस्तानी आर्म्ड ड्रोन को भारत के डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया.
जम्मू-कश्मीर: नागरोटा में ब्लैकआउट के दौरान भारतीय वायु रक्षा ने पाकिस्तानी ड्रोन को रोका
#watch | J&K | Red streaks seen and explosions can be heard as India’s air defence intercepts Pakistani drones amid blackout in Nagrota
— ANI (@ANI) May 9, 2025
(Visuals deferred by an unspecified time) pic.twitter.com/P5wtuuuzK7
श्री गंगानगर में रेड अलर्ट जारी. जिलेभर में बजे सायरन
श्री गंगानगर में रेड अलर्ट जारी. जिलेभर में बजे सायरन#breakingnews #oprationsindoor #indiapakistanwar pic.twitter.com/rwFjJnha6J
— Vistaar News (@VistaarNews) May 9, 2025
जम्मू और कश्मीर: अखनूर में ब्लैकआउट के बीच भारतीय वायु रक्षा प्रणाली द्वारा पाकिस्तानी ड्रोनों को गिराया गया.
#watch जम्मू और कश्मीर: अखनूर में ब्लैकआउट के बीच भारतीय वायु रक्षा प्रणाली द्वारा पाकिस्तानी ड्रोनों को गिराया गया। धमाकों की आवाज़ सुनी जा सकती है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
वीडियो वर्तमान समयानुसार नहीं है। pic.twitter.com/zRQ7emWI0p
पठानकोट में लगातार ड्रोन हमले जारी, एयरफोर्स की तरफ से नाकाम किए जा रहे ड्रोन हमले
जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी के कारण पुंछ में धमाकों की आवाजें सुनी गई
#watch जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी के कारण पुंछ में धमाकों की आवाज़ें सुनी गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
वीडियो वर्तमान समयानुसार नहीं है। pic.twitter.com/UuOzi5yt9A
भारत ने सभी डिफेंस सिस्टम किए एक्टिव
जम्मू-कश्मीर: सांबा में ब्लैकआउट के बीच भारतीय वायु रक्षा बलों द्वारा पाकिस्तानी ड्रोनों को रोकने पर लाल धारियां नजर आई. साथ ही विस्फोटों की आवाजें भी सुनी गईं.
जम्मू-कश्मीर: सांबा में धमाकों की आवाज सुनी गई, भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने ब्लैकआउट के बीच पाकिस्तानी ड्रोन को गिराया.
तीनों सेना अध्यक्ष के साथ हाई लेवल मीटिंग के बाद PM मोदी और NSA अजीत डोभाल अलग से कर रहे बैठक
PM आवास पर तीनों सेना अध्यक्षों की बैठक खत्म
राजस्थान के पोखरण में सुनी गई धमाके की आवाज
राजस्थान के पोखरण में सुनी गई धमाके की आवाज#rajasthan #indiapakistanwar #pakistan #oprationsindoor #vistaarnews pic.twitter.com/39DLFSkoLz
— Vistaar News (@VistaarNews) May 9, 2025
जम्मू-कश्मीर: सांबा में ब्लैकआउट के बीच भारतीय वायु रक्षा बलों द्वारा पाकिस्तानी ड्रोनों को रोकने के दौरान विस्फोट
पंजाब: फिरोजपुर में पूर्ण ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है और सायरन और विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं
जम्मू-कश्मीर CM उमर उमदल्लाह का पोस्ट, कहा- ‘जम्मू में अब ब्लैकआउट, सायरन बज रहे हैं. आशंका भारी तोपों की आवाज आ रही है.’
Intermittent sounds of blasts, probably heavy artillery, can now be heard from where I am.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 9, 2025
पठानकोट में फिर हुआ ड्रोन अटैक, वायु सेना ने किया पाकिस्तान के ड्रोन अटैक को विफल. एक बार फिर पठानकोट में गूंजी सायरन की आवाज
जम्मू-कश्मीर: सांबा में विस्फोट की आवाजें सुनी गईं, जब भारत की वायु रक्षा ने ब्लैकआउट के बीच पाकिस्तानी ड्रोनों को गिराया.
#watch जम्मू-कश्मीर: सांबा में विस्फोट की आवाजें सुनी गईं, जब भारत की वायु रक्षा ने ब्लैकआउट के बीच पाकिस्तानी ड्रोनों को गिराया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
(वीडियो वर्तमान समयानुसार नहीं है।) pic.twitter.com/1wKZGyYhAw
जम्मू, सांबा और पठानकोट सेक्टर में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए: रक्षा सूत्र
Pakistani drones sighted in Jammu, Samba, Pathankot sector: Defence Sources pic.twitter.com/nIwnrXJ6tX
— ANI (@ANI) May 9, 2025
प्रधानमंत्री आवास पर डेढ़ घंटे से हाई लेवल मीटिंग जारी, रक्षामंत्री राजनाथ भी मौजूद
JK: पुंछ, उरी के बाद नौगाम, हंदवाड़ा सेक्टर में भी PAK की ओर से गोलाबारी
15 मई तक देश के 24 एयरपोर्ट रहेंगे बंद
भारत से तनाव कम करने का विकल्प अब खत्म हो चुका है: PAK रक्षा ख्वाजा आसिफ
भारत-PAK के बीच तनाव के मद्देनजर दिल्ली एम्स में छुट्टियां रद्द की गईं
पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, उरी और पुंछ सेक्टर में गोलाबारी
चंडीगढ़ में सभी दुकानें और रेस्तरां शाम 7 बजे तक बंद करने का आदेश दिया गया
चंडीगढ़ में सभी दुकानें और रेस्तरां शाम 7 बजे तक बंद करने का आदेश दिया गया.#chandigarh #indiapakistanwar2025 #vistaarnews pic.twitter.com/mArbYhVfNe
— Vistaar News (@VistaarNews) May 9, 2025
प्रधानमंत्री आवास पर हाई लेवल मीटिंग जारी, रक्षामंत्री राजनाथ भी पहुंचे
राजस्थान, पंजाब और जम्मू कश्मीर के कई जिलों में आज फिर ब्लैक आउट
“एक बार नहीं कई बार भारतीय सेना ने पाकिस्तान के घुटने टिकाने का काम किया है…हम सब भारतीय सेना के साथ खड़े हैं…”- राजद नेता तेजस्वी यादव
“एक बार नहीं कई बार भारतीय सेना ने पाकिस्तान के घुटने टिकाने का काम किया है…हम सब भारतीय सेना के साथ खड़े हैं…”- राजद नेता तेजस्वी यादव@yadavtejashwi #bihar #indiapakistanwar #tejaswiyadav #vistaarnews pic.twitter.com/8rVLh6liJ1
— Vistaar News (@VistaarNews) May 9, 2025
पीएम मोदी की तीनों सेनाध्यक्षों के साथ बैठक जारी, NSA और CDS भी मौजूद
कर्नल सोफिया ने बताया कि पाकिस्तान 300 से 400 ड्रोन के जरिये हमला किया और घुसपैठ की कोशिश की. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की.
चंडीगढ़ में दुकानें, रेस्टोरेंट, बाजार आज शाम सात बजे तक बंद हो जाएंगे
गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों और प्रशासकों को पत्र लिखकर उनसे आवश्यक एहतियाती उपायों के कुशल कार्यान्वयन के लिए नागरिक सुरक्षा नियमों के तहत आपातकालीन शक्तियों का प्रयोग करने को कहा है.
Ministry of Home Affairs writes to chief secretaries and administrators of all states and Union Territories asking them to invoke emergency powers under civil defence rules for efficient implementation of the necessary precautionary measures. pic.twitter.com/JeIdbAVXBk
— ANI (@ANI) May 9, 2025
दिल्ली एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, कई एयरपोर्ट बंद होने के कारण 9 मई को अब तक रद्द की गई उड़ानों की संख्या इस प्रकार है
-अंतरराष्ट्रीय आगमन- 04
-अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान- 05
-घरेलू आगमन- 63
-घरेलू प्रस्थान- 66
दिल्ली एयरपोर्ट खुला है और चालू है. केवल कुछ उड़ानें रद्द की गई हैं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- ‘उत्तर प्रदेश के विकास से संबंधित कई महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में चर्चा करने के लिए और साइट विजिट करने के लिए वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष अपनी टीम के साथ लखनऊ में आए हैं. मैं उनका और उनकी पूरी टीम का हृदय से स्वागत करता हूं.’
#watch लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “उत्तर प्रदेश के विकास से संबंधित कई महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में चर्चा करने के लिए और साइट विजिट करने के लिए वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष अपनी टीम के साथ लखनऊ में आए हैं। मैं उनका और उनकी पूरी टीम का हृदय से स्वागत करता… pic.twitter.com/lfEFPb0fud
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
दिल्ली: नागरिक सुरक्षा निदेशालय ने पीडब्ल्यूडी मुख्यालय, आईटीओ में सायरन का परीक्षण किया। इस दौरान दिल्ली सरकार में मंत्री परवेश वर्मा भी मौजूद रहे
#watch दिल्ली: नागरिक सुरक्षा निदेशालय ने पीडब्ल्यूडी मुख्यालय, आईटीओ में सायरन का परीक्षण किया। इस दौरान दिल्ली सरकार में मंत्री परवेश वर्मा भी मौजूद रहे। pic.twitter.com/GokKcSy953
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
पंजाब: भारतीय सेना ने कल अमृतसर के एक गांव में गिरी एक प्रक्षेप्य जैसी वस्तु को निष्क्रिय कर दिया
#watch पंजाब: भारतीय सेना ने कल अमृतसर के एक गांव में गिरी एक प्रक्षेप्य जैसी वस्तु को निष्क्रिय कर दिया। pic.twitter.com/Z4yoWV7xwz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
एसपी पुरी विनीत अग्रवाल ने कहा- ‘वर्तमान स्थिति में जगन्नाथ मंदिर में सुरक्षा और बढ़ाई गई है. रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी चेकिंग की जा रही है. पुरी को आने वाले रास्तों पर भी पुलिस की चेकिंग चल रही है. समुद्र की पेट्रोलिंग भी बढ़ाई गई है. किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. सभी से अपील है कि दिशानिर्देशों का पालन करें.’
#watch पुरी(ओडिशा): एसपी पुरी विनीत अग्रवाल ने कहा, “वर्तमान स्थिति में जगन्नाथ मंदिर में सुरक्षा और बढ़ाई गई है। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी चेकिंग की जा रही है। पुरी को आने वाले रास्तों पर भी पुलिस की चेकिंग चल रही है। समुद्र की पेट्रोलिंग भी बढ़ाई गई है। किसी को घबराने की… pic.twitter.com/Yyz0LasWss
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में अपने आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ में मौजूदा स्थिति के मद्देनजर सुरक्षा उपायों पर डीजीपी, गृह विभाग के शीर्ष अधिकारियों और विभिन्न एजेंसियों और विभागों के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की. उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी मौजूद रहें: महाराष्ट्र सीएमओ
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में अपने आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ में मौजूदा स्थिति के मद्देनजर सुरक्षा उपायों पर डीजीपी, गृह विभाग के शीर्ष अधिकारियों और विभिन्न एजेंसियों और विभागों के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी मौजूद… pic.twitter.com/RGegUh6eEA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
सिंधु जल संधि के निलंबन पर विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा ने कहा- ‘हमारे पास मध्यस्थ के अलावा कोई भूमिका नहीं है. मीडिया में इस बारे में बहुत अटकलें लगाई जा रही हैं कि विश्व बैंक कैसे हस्तक्षेप करेगा और समस्या का समाधान करेगा, लेकिन यह सब बकवास है. विश्व बैंक की भूमिका केवल मध्यस्थ की है.’
“We have no role to play beyond a facilitator. There’s a lot of speculation in the media about how the World Bank will step in & fix the problem but it’s all bunk. The World Bank’s role is merely as a facilitator,” World Bank President, Ajay Banga on Indus Waters Treaty… pic.twitter.com/s19jkAl7WG
— ANI (@ANI) May 9, 2025
भारत-पाकिस्तान तनाव पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा- ‘हमारी सेनाओं पर हमें गर्व है. उन्होंने संदेश दिया है कि हम सिर्फ उनके आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बना रहे हैं, जितना पाकिस्तान प्रयास करेंगे उतना उनको उनकी मुंह की खानी पड़ेगी… विपक्षियों ने विश्वास ये विश्वास दिला दिया कि हम सभी सरकार के साथ है… जैसलमेर में उनको (पाकिस्तान) बहुत अच्छा जवाब मिला है पाकिस्तान ने कई जगहों पर पहुंचने का प्रयास किया लेकिन हर जगह उन्हें मुंह की खानी पड़ी है. भारत की फौज बहुत शानदार तरीके से दुश्मन का मुकाबला कर रही है…’
#watch दिल्ली: भारत-पाकिस्तान तनाव पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, “हमारी सेनाओं पर हमें गर्व है। उन्होंने संदेश दिया है कि हम सिर्फ उनके आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बना रहे हैं, जितना पाकिस्तान प्रयास करेंगे उतना उनको उनकी मुंह की खानी… pic.twitter.com/Pmjp5YwXT8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
सांबा: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा- ‘उनकी(पाकिस्तान) तरफ से जिस तरह आम लोगों को निशाना बनाने की कोशिश की गई. जम्मू शहर पर ड्रोन से हमले की कोशिश की गई. लेकिन हमारी सुरक्षा बलों ने उनके सारे ड्रोन नाकाम किए, एक भी ड्रोन निशाने पर नहीं पहुंच पाया…ये हालात हमने नहीं बनाए. पहलगाम में हमारे लोगों पर हमला हुआ. उसका हमने जवाब दिया. लेकिन अब इसे बढ़ाने का सिलसिला पाकिस्तान की तरफ से हो रहा है उसमें पाकिस्तान को कोई फायदा नहीं है, न उनकी कोई कामयाबी होगी. बेहतर यही होगा कि वे अपनी बंदूकें खामोश करें…’
#watch सांबा: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, “उनकी(पाकिस्तान) तरफ से जिस तरह आम लोगों को निशाना बनाने की कोशिश की गई। जम्मू शहर पर ड्रोन से हमले की कोशिश की गई। लेकिन हमारी सुरक्षा बलों ने उनके सारे ड्रोन नाकाम किए, एक भी ड्रोन निशाने पर नहीं पहुंच पाया…ये… pic.twitter.com/o6fidRcypy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने उन स्थानीय लोगों से मुलाकात की, जो भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच वर्तमान में सांबा में सुरक्षित स्थान पर रह रहे हैं.
#watch जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने उन स्थानीय लोगों से मुलाकात की, जो भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच वर्तमान में सांबा में सुरक्षित स्थान पर रह रहे हैं। pic.twitter.com/H3gKASNMLX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सांबा में पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित स्थानीय लोगों के लिए बनाए गए शिविर में जाकर लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने एक छोटे लड़के के साथ क्रिकेट भी खेला.
#watch जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सांबा में पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित स्थानीय लोगों के लिए बनाए गए शिविर में जाकर लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने एक छोटे लड़के के साथ क्रिकेट भी खेला। pic.twitter.com/nNypbDR5ZV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
ऑपरेशन सिंदूर से बढ़ी देश की हिम्मत, एकदम ठीक कार्रवाई: RSS
भारत-बांग्लादेश सीमा पर सतर्कता बढ़ाने के लिए आज अगरतला में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा के आवास पर उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक हुई
#watch भारत-बांग्लादेश सीमा पर सतर्कता बढ़ाने के लिए आज अगरतला में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा के आवास पर उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक हुई। pic.twitter.com/6f2BuaBTnF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
जम्मू-कश्मीर: पुंछ में एक घर से CCTV फुटेज में पाकिस्तान द्वारा की गई गोलाबारी के सबूत मिले हैं
#watch पुंछ, जम्मू-कश्मीर: पुंछ में एक घर से CCTV फुटेज में पाकिस्तान द्वारा की गई गोलाबारी के सबूत मिले हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
(CCTV फुटेज 7 मई की है) pic.twitter.com/xCQVuig3dX
उत्तर प्रदेश: भारत-पाकिस्तान तनाव के मद्देनजर IPL 2025 को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल ने कहा- ‘यह एक अच्छा निर्णय है क्योंकि भारत-पाकिस्तान तनाव चल रहा है… हम इंतजार कर सकते हैं. BCCI को सरकार से परामर्श करके आगे के निर्णय लेने चाहिए…’
#watch नोएडा, उत्तर प्रदेश: भारत-पाकिस्तान तनाव के मद्देनजर IPL 2025 को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल ने कहा, “यह एक अच्छा निर्णय है क्योंकि भारत-पाकिस्तान तनाव चल रहा है… हम इंतजार कर सकते हैं। BCCI को सरकार से परामर्श करके आगे के… pic.twitter.com/daX7kYJ2MD
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- ‘…हम आतंकवादियों को नहीं छोड़ेंगे। हमने आतंकी ठिकानों पर हमला किया, लेकिन हमने नागरिकों को निशाना नहीं बनाया. पाकिस्तान जिस तरह से नापाक हरकते कर रहा है सेना उसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है… कृषि विभाग के तौर पर हमारी जिम्मेदारी खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना है. हमारे कृषि भंडार भरे हुए हैं। गेहूं, चावल या अन्य अनाज, हमारे पास पर्याप्त मात्रा में है. जवान सीमा पर तैनात हैं और किसान खेतों में तथा वैज्ञानिक उनके साथ हैं… खेतों में किसानों के साथ काम करना और उत्पादन बढ़ाना हमारी जिम्मेदारी है…’
#watch दिल्ली | केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “…हम आतंकवादियों को नहीं छोड़ेंगे। हमने आतंकी ठिकानों पर हमला किया, लेकिन हमने नागरिकों को निशाना नहीं बनाया। पाकिस्तान जिस तरह से नापाक हरकते कर रहा है सेना उसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है…कृषि विभाग के तौर पर हमारी… pic.twitter.com/LcGhbDoFiE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
AAP दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा- ‘हम भारतीय वायु सेना को अपनी ओर से शुभकामनाएं देते हैं कि वे इसी तरह पाकिस्तान द्वारा किए गए सभी हमलों को बेअसर करते रहें… पूरे देश की प्रार्थनाएं हमारे सैनिकों के साथ हैं. आज पूरा देश हमारी फौज और वायु सेना के साथ खड़ा है…’
#watch दिल्ली: AAP दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, “हम भारतीय वायु सेना को अपनी ओर से शुभकामनाएं देते हैं कि वे इसी तरह पाकिस्तान द्वारा किए गए सभी हमलों को बेअसर करते रहें… पूरे देश की प्रार्थनाएं हमारे सैनिकों के साथ हैं। आज पूरा देश हमारी फौज और वायु सेना के साथ खड़ा… pic.twitter.com/3Y7D7c3FFe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा- ‘आतंकवाद उनकी (पाकिस्तान) राज्य की नीति का हिस्सा है आतंकवाद के केंद्रों को हम खत्म करेंगे. उन्हें (पाकिस्तान) लगता है कि हम उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. तो वो आतंकवाद का संरक्षण करने के लिए हम पर कार्रवाई कर रहे हैं.इसका जवाब देने के लिए भारत सक्षम है.
#watch दिल्ली: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, “आतंकवाद उनकी (पाकिस्तान) राज्य की नीति का हिस्सा है आतंकवाद के केंद्रों को हम खत्म करेंगे। उन्हें (पाकिस्तान) लगता है कि हम उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। तो वो आतंकवाद का संरक्षण करने के लिए हम पर कार्रवाई कर रहे हैं।… pic.twitter.com/XoBTfvSpHG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बाइक रैली एवं प्रदूषण नियंत्रण कार्यक्रम पर कहा, “यह एडवेंचर राइड है- ‘बाइक का जुनून और देवभूमि का सुकून’ यह संदेश इस बाइकर्स रैली से जा रहा है… ये राइडर्स रास्ते में लोगों से मिलेंगे और वृक्षारोपण करेंगे। यह एक बड़े सामाजिक उद्देश्य के लिए किया जा रहा है… मैंने सभी को शुभकामनाएं दी हैं…’
#watch दिल्ली: दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बाइक रैली एवं प्रदूषण नियंत्रण कार्यक्रम पर कहा, “यह एडवेंचर राइड है, ‘बाइक का जुनून और देवभूमि का सुकून’ यह संदेश इस बाइकर्स रैली से जा रहा है… ये राइडर्स रास्ते में लोगों से मिलेंगे और वृक्षारोपण करेंगे। यह एक बड़े… pic.twitter.com/ZG94cOAbmG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने राजनाथ सिंह को दी सुरक्षा की जानकारी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों और स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की. स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में पूरी जानकारी दी. कंट्रोल सेंटर से पूरी निगरानी की जा रही है. बैठक में देशभर के सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की गई.
केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की
#watch दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। pic.twitter.com/fI8VoWHSbz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे और तैयारियों पर समीक्षा बैठक करेंगे: आधिकारिक सूत्र
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा सुरक्षा बलों से मिलने और जमीनी हालात की समीक्षा करने के लिए उरी पहुंचे. पाकिस्तान ने कल रात उरी सेक्टर में नागरिक इलाकों को निशाना बनाया था
#watch जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा सुरक्षा बलों से मिलने और जमीनी हालात की समीक्षा करने के लिए उरी पहुंचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
पाकिस्तान ने कल रात उरी सेक्टर में नागरिक इलाकों को निशाना बनाया था pic.twitter.com/k7DItu7kT5
नागरिक सुरक्षा निदेशालय आज दोपहर 3 बजे आईटीओ स्थित पीडब्ल्यूडी मुख्यालय में लगाए गए हवाई हमले के सायरन का परीक्षण करेगा
Delhi | Directorate of Civil Defence will be testing air raid sirens installed at PWD headquarters, ITO at 3pm today pic.twitter.com/vITlzfBw0x
— ANI (@ANI) May 9, 2025
विश्व बैंक समूह के अध्यक्ष अजय बंगा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की
लखनऊ: विश्व बैंक समूह के अध्यक्ष अजय बंगा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
(सोर्स: CMO) pic.twitter.com/GI8NV0Ii3c
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह साउथ ब्लॉक में CDS जनरल अनिल चौहान, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और रक्षा सचिव आरके सिंह के साथ स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं.
दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह साउथ ब्लॉक में CDS जनरल अनिल चौहान, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और रक्षा सचिव आरके सिंह के साथ स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
(तस्वीर सोर्स – रक्षा मंत्री… pic.twitter.com/27ezzXGqX6
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा- ‘… भारत जवाबी कदम उठा रहा है। पाकिस्तान अभी भी सुधर जाए… यह पाकिस्तान को डोज़ देने का वक्त है. आज मोदी सरकार और भारतीय सेना पाकिस्तान को आतंकवाद की लत से मुक्त करने के लिए डोज़ दे रही है…’
#watch दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा, “… भारत जवाबी कदम उठा रहा है। पाकिस्तान अभी भी सुधर जाए… यह पाकिस्तान को डोज़ देने का वक्त है। आज मोदी सरकार और भारतीय सेना पाकिस्तान को आतंकवाद की लत से मुक्त करने के लिए डोज़ दे रही है…” pic.twitter.com/42Gao1qgGw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पुंछ में हुई पाकिस्तानी गोलाबारी में घायल हुए लोगों से मुलाकात करने के लिए जम्मू के सरकारी अस्पताल पहुंचे.
#watch जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पुंछ में हुई पाकिस्तानी गोलाबारी में घायल हुए लोगों से मुलाकात करने के लिए जम्मू के सरकारी अस्पताल पहुंचे। pic.twitter.com/39Ljn9UYbJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
पंजाब के सभी आईएएस और पीसीएस अधिकारियों की छुट्टियां रद्द: पंजाब सरकार
श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़ समेत कई उड़ानें 10 मई तक रद्द: इंडिगो
IPL 2025 स्थगित किया जाएगा, BCCI जल्द ही विस्तृत जानकारी जारी देगा: BCCI सूत्र
दिल्ली: लाल किले के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
#watch दिल्ली: लाल किले के बाहर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। pic.twitter.com/cUiBGrQZMy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास एक गांव में कल रात पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए
#watch जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास एक गांव में कल रात पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। pic.twitter.com/SOkeaobUXK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
जम्मू-कश्मीर: 8-9 मई 2025 को BSF ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया, जिसमें कम से कम 7 आतंकवादियों को मार गिराया गया और पाकिस्तान की ढांढर चौकी को भारी नुकसान पहुंचाया गया.
#watch जम्मू-कश्मीर: 8-9 मई 2025 को BSF ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया, जिसमें कम से कम 7 आतंकवादियों को मार गिराया गया और पाकिस्तान की ढांढर चौकी को भारी नुकसान पहुंचाया गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
सीमा पार पाकिस्तान की चौकी को दिखाते… pic.twitter.com/WpF9q9vwrL
जम्मू-कश्मीर: सीमा पार से लगातार हो रही गोलाबारी के कारण जम्मू-कश्मीर के एक सीमावर्ती कस्बे से स्थानीय लोगों का एक समूह सुरक्षित स्थान पर जा रहा है.
#watch जम्मू-कश्मीर: सीमा पार से लगातार हो रही गोलाबारी के कारण जम्मू-कश्मीर के एक सीमावर्ती कस्बे से स्थानीय लोगों का एक समूह सुरक्षित स्थान पर जा रहा है। pic.twitter.com/MBbuKMzMz1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
SHO, प्रेमदान ने कहा- ‘हमें सूचना मिली है कि यह बम या उसका कोई हिस्सा हो सकता है इसलिए पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच की जा रही है.’
#watch जैसलमेर: SHO, प्रेमदान ने कहा, “हमें सूचना मिली है कि यह बम या उसका कोई हिस्सा हो सकता है इसलिए पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच की जा रही है।” https://t.co/QpcIbkNzOC pic.twitter.com/t9WLLIdN59
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
पटना (बिहार): पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई
#watch पटना (बिहार): पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई। pic.twitter.com/S18m6jMEVP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
8 मई 2025 को लगभग रात 11 बजे, बीएसएफ ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया
At around 2300 hours on 8 May 2025, BSF foiled a major infiltration bid at the International Boundary in Samba district, J&K. @BSF_India @PMOIndia @HMOIndia @PIBHomeAffairs @PIB_India @BSF_SDG_WC @mygovindia
— BSF JAMMU (@bsf_jammu) May 8, 2025
पटना (बिहार): उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा- ‘पाकिस्तान आतंकिस्तान बन गया है वह आतंकवाद का पोषक बनकर भारत के विरुद्ध जिस तरह से अभियान शुरू किया है भारत निश्चित तौर पर उसका जवाब दे रहा है. विश्व को शांति चाहिए और आतंकवाद मुक्त चाहिए…’
#watch पटना (बिहार): उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा, “पाकिस्तान आतंकिस्तान बन गया है वह आतंकवाद का पोषक बनकर भारत के विरुद्ध जिस तरह से अभियान शुरू किया है भारत निश्चित तौर पर उसका जवाब दे रहा है। विश्व को शांति चाहिए और आतंकवाद मुक्त चाहिए..” pic.twitter.com/UQM1C51RA9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
चंडीगढ़ पुलिस ने नागरिकों को सलाह दी है कि शहर में सायरन बजने पर वे घर के अंदर ही रहें
#watch चंडीगढ़ पुलिस ने नागरिकों को सलाह दी है कि शहर में सायरन बजने पर वे घर के अंदर ही रहें। pic.twitter.com/ozJspgw6tl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला जम्मू के सीएम आवास पहुंचे. वे कल रात जम्मू शहर और संभाग के अन्य हिस्सों में विफल पाकिस्तानी ड्रोन हमले के बाद स्थिति का जायजा लेंगे.
#watch जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला जम्मू के सीएम आवास पहुंचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
वे कल रात जम्मू शहर और संभाग के अन्य हिस्सों में विफल पाकिस्तानी ड्रोन हमले के बाद स्थिति का जायजा लेंगे। pic.twitter.com/SAeMEBbah5
अंबाला में बज रहे चेतावनी के सायरन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- ’22 अप्रैल को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने पहलगाम पर हमला किया था… प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प था और हमारे सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है… हमें अपने सशस्त्र बलों के साथ खड़ा होना है और उनका मनोबल बढ़ाना है… आज आप पाकिस्तान को दुनिया के सामने कराहते हुए देख सकते हैं… सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें फैलाई जाएंगी. हमें प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में काम करते रहना है. भारत हर परिस्थिति में विजयी है और आगे भी विजयी रहेगा.’
#watch लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “22 अप्रैल को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने पहलगाम पर हमला किया था… प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प था और हमारे सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है… हमें अपने सशस्त्र बलों के साथ खड़ा होना है और उनका मनोबल… pic.twitter.com/3UebgM0EMs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
भारत में निर्मित आकाश सरफेस-टू-एयर मिसाइल वायु रक्षा प्रणाली का भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा भारतीय लक्ष्यों पर पाकिस्तानी हमलों को विफल करने में प्रभावी ढंग से उपयोग किया गया है. भारतीय सेना और वायु सेना दोनों के पास पाकिस्तान सीमा पर मिसाइल प्रणाली है: रक्षा अधिकारी
जम्मू के सांबा में घुसपैठियों की कोशिश नाकाम, 10 से 12 जैश आतंकियों को किया ढेर
भारतीय रेलवे ने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए जम्मू और उधमपुर से दिल्ली के लिए तीन विशेष ट्रेनें चलाने की योजना है.
पंजाब सरकार हालात से निपटने की तैयारी कर रही है. आज मंत्री सीमावर्ती जिलों में आपातकालीन सेवाओं की समीक्षा करेंगे. अस्पतालों, दमकल केंद्रों, राशन और आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता का निरीक्षण करेंगे. कैबिनेट मंत्री सीमावर्ती जिलों में पहुंचेंगे. कैबिनेट बैठक के तुरंत बाद 10 मंत्री सीमावर्ती इलाकों के लिए रवाना होंगे. मंत्री लाल चंद कटारूचक्क और डॉ. रवजोत सिंह गुरदासपुर जाएंगे. मंत्री कुलदीप धालीवाल और मोहिंदर भगत अमृतसर का प्रभार संभालेंगे: पंजाब सीएमओ
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया- ICAI ने ट्वीट किया- ‘देश में तनावपूर्ण, सुरक्षा स्थिति को देखते हुए, CA फाइनल, इंटरमीडिएट और PQC परीक्षा [अंतर्राष्ट्रीय कराधान-मूल्यांकन परीक्षा (INTT AT)] मई 2025 के शेष पेपर 9 मई 2025 से 14 मई 2025 तक स्थगित कर दिए गए हैं.’
भारत-पाकिस्तान तनाव पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कल कहा- ‘हमने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही स्थिति पर कल चीन की स्थिति साझा की है. चीन मौजूदा घटनाक्रमों से चिंतित है. भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के पड़ोसी हैं और हमेशा रहेंगे. वे दोनों चीन के पड़ोसी भी हैं. चीन सभी तरह के आतंकवाद का विरोध करता है. हम दोनों पक्षों से शांति और स्थिरता के व्यापक हित में काम करने, संयुक्त राष्ट्र चार्टर सहित अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन करने, शांत रहने, संयम बरतने और ऐसी कार्रवाई करने से बचने का आग्रह करते हैं जो स्थिति को और जटिल बना सकती है. हम मौजूदा तनाव को कम करने में रचनात्मक भूमिका निभाने के लिए बाकी अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ काम करने के लिए तैयार हैं.’
On India-Pakistan tension, Chinese Foreign Ministry Spokesperson Lin Jian yesterday said, “We’ve shared China’s position yesterday on the ongoing situation between India and Pakistan. China is concerned over the current developments. India and Pakistan are and will always be each… pic.twitter.com/ay1zuOgWzV
— ANI (@ANI) May 9, 2025
पंजाब के कई शहरों में बज रहे चेतावनी के सायरन
भक्तों ने भारतीय सेना के लिए विशेष प्रार्थना की
#watch हैदराबाद (तेलंगाना): भक्तों ने भारतीय सेना के लिए विशेष प्रार्थना की। pic.twitter.com/olkSohy5xh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
भारत-पाकिस्तान तनाव के मद्देनजर राज्य में सुरक्षा तैयारियों पर बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा- ‘केंद्र सरकार के आदेश के अनुसार पूरा बिहार रेड अलर्ट पर है. पूर्णिया की सीमा बांग्लादेश, नेपाल से लगती है..यह बहुत संवेदनशील इलाका है. कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्णिया में समीक्षा बैठक करेंगे…सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं, स्वास्थ्य अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों की भी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं…परसों नीतीश कुमार जी रक्सौल में बैठक करेंगे…बिहार में सारी तैयारियां की जा रही हैं.’
#watch पटना: भारत-पाकिस्तान तनाव के मद्देनजर राज्य में सुरक्षा तैयारियों पर बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा,”केंद्र सरकार के आदेश के अनुसार पूरा बिहार रेड अलर्ट पर है। पूर्णिया की सीमा बांग्लादेश, नेपाल से लगती है..यह बहुत संवेदनशील इलाका है। कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार… pic.twitter.com/S59MkmZq2h
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
भीख मांग रहा पाकिस्तान
Govt of Pakistan appeals to International Partners for more loans after heavy losses inflected by enemy. Amid escalating war and stocks crash, we urge international partners to help de-escalate. Nation urged to remain steadfast. @WorldBank #indiapakistanwar #pakistanzindabad
— Economic Affairs Division, Government of Pakistan (@eadgop) May 9, 2025
चंडीगढ़ के डीसी ने कहा- ‘एयरफोर्स स्टेशन से संभावित हमले की चेतावनी मिली है. सायरन बजाए जा रहे हैं. सभी को घर के अंदर रहने और बालकनी से दूर रहने की सलाह दी गई है.’
चंडीगढ़ में एहतियाती उपाय के तौर पर हवाई सायरन बजाया गया ताकि नागरिकों को सतर्क रहने की याद दिलाई जा सके
#watch | Air siren sounded in Chandigarh as part of a precautionary measure to remind citizens to remain alert pic.twitter.com/IOl2RRqW0G
— ANI (@ANI) May 9, 2025
चंडीगढ़ में सभी को घरों में रहने की हिदायत
रक्षा मंत्रालय पहुंचे तीनों सेना के प्रमुख, थोड़ी देर में शुरु होगी बैठक
रक्षा मंत्रालय पहुंचे तीनों सेना के प्रमुख, थोड़ी देर में शुरु होगी बैठक
— Vistaar News (@VistaarNews) May 9, 2025
#indiapakistanwar #indianarmy #delhi #operationsindoor #breakingnews pic.twitter.com/M1Q234r3Yq
पाकिस्तानी हमले में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 50 ड्रोन किए तबाह…
#breakingnews : पाकिस्तानी हमले में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 50 ड्रोन किए तबाह…#indiapakistanwar #indiapakistantensions #drones #droneattacks #vistaarnews @journoanjalii pic.twitter.com/D43rv0s9Ge
— Vistaar News (@VistaarNews) May 9, 2025
जम्मू-कश्मीर: CM उमर अब्दुल्ला जम्मू के लिए हुए रवाना, पाकिस्तानी हमले के बाद स्थिति का लेंगे जायजा
जम्मू-कश्मीर | CM उमर अब्दुल्ला जम्मू के लिए हुए रवाना, पाकिस्तानी हमले के बाद स्थिति का लेंगे जायजा#indiapakistanwar #indianarmy #delhi #operationsindoor #breakingnews #omarabdullah #jammukashmir pic.twitter.com/xSN0pvlziz
— Vistaar News (@VistaarNews) May 9, 2025
तेज प्रताप यादव का एक और देशभक्ति पोस्ट
माननीय प्रधानमंत्री जी,
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 8, 2025
वन्दे मातरम l
विपदा की इस परिस्थिति में हम समस्त देशवासी एक साथ हैं।
मैं तेज प्रताप यादव, पिता : श्री लालू प्रसाद यादव, निवासी : पटना, राज्य : बिहार, बतौर वायुयान चालाक भी अपने दायित्वों का निर्वाह करने में सक्षम हूँ। सीमा पर सुरक्षा प्रहरियों के साथ… pic.twitter.com/Z5GVww5bLO
रामबन में चिनाब नदी पर बने बगलिहार हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट बांध के एक गेट खोल दिया गया है
#watch जम्मू-कश्मीर: रामबन में चिनाब नदी पर बने बगलिहार हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट बांध के एक गेट खोल दिया गया है। pic.twitter.com/Ji0hnEftiT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
उरी (जम्मू-कश्मीर): जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती गांव में कल रात पाकिस्तान द्वारा की गई भारी गोलाबारी के बाद नागरिक के दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया.
#watch उरी (जम्मू-कश्मीर): जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती गांव में कल रात पाकिस्तान द्वारा की गई भारी गोलाबारी के बाद नागरिक के दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
(वीडियो समय के अनुसार नहीं है) pic.twitter.com/dZC9VVbLbT
उधमपुर, जम्मू-कश्मीर: रामबन में भारी बारिश के बाद चंबा सेरी में भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन रुके
#watch उधमपुर, जम्मू-कश्मीर: रामबन में भारी बारिश के बाद चंबा सेरी में भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन रुके। pic.twitter.com/Jh1EptoDFp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
रियासी, जम्मू-कश्मीर: वीडियो चिनाब नदी पर बने सलाल बांध से है। बांध का 3 गेट खुला हुआ दिखाई दे रहा है
#watch रियासी, जम्मू-कश्मीर: वीडियो चिनाब नदी पर बने सलाल बांध से है। बांध का 3 गेट खुला हुआ दिखाई दे रहा है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
(वीडियो सुबह 7.30 बजे शूट किया गया है) pic.twitter.com/2eRQhKwLkv
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ कुछ देर में मीटिंग करेंगे
अमृतसर, पंजाब: ACP एयरपोर्ट, अमृतसर, यादविंदर सिंह ने कहा- ‘… एयरपोर्ट पर पर्याप्त सुरक्षा है… केवल एयरपोर्ट कर्मियों को ही अंदर जाने की अनुमति है… पुलिस लगातार गश्त कर रही है… ग्रामीणों को प्रोटोकॉल के बारे में जागरूक किया गया है…’
#watch अमृतसर, पंजाब: ACP एयरपोर्ट, अमृतसर, यादविंदर सिंह ने कहा, “… एयरपोर्ट पर पर्याप्त सुरक्षा है… केवल एयरपोर्ट कर्मियों को ही अंदर जाने की अनुमति है… पुलिस लगातार गश्त कर रही है… ग्रामीणों को प्रोटोकॉल के बारे में जागरूक किया गया है…” pic.twitter.com/IwV7XTXzIs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती कस्बे में कल रात पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में नागरिक के घरों को नुकसान पहुंचा
#watch जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती कस्बे में कल रात पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में नागरिक के घरों को नुकसान पहुंचा।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
(वीडियो समय के अनुसार नहीं है ) pic.twitter.com/n2Rt27uHXf
जम्मू-कश्मीर: एक स्थानीय ने कहा- ‘पाकिस्तान की गोलीबारी से मेरे घर के सामने का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. मेरे रिश्तेदारों के घर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. उनका भी काफी नुकसान हुआ है. रात में बहुत भारी गोलाबारी हुई। हम देश और सेना के साथ हैं.’
#watch जम्मू-कश्मीर: एक स्थानीय ने कहा, “पाकिस्तान की गोलीबारी से मेरे घर के सामने का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। मेरे रिश्तेदारों के घर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। उनका भी काफी नुकसान हुआ है। रात में बहुत भारी गोलाबारी हुई। हम देश और सेना के साथ हैं।” https://t.co/12qTD7V62m pic.twitter.com/Vhy8434jTq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
सेना ने पाकिस्तान के ड्रोन गिराने का वीडियो जारी किया
OPERATION SINDOOR
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) May 9, 2025
Pakistan Armed Forces launched multiple attacks using drones and other munitions along entire Western Border on the intervening night of 08 and 09 May 2025. Pak troops also resorted to numerous cease fire violations (CFVs) along the Line of Control in Jammu and… pic.twitter.com/9YcW2hSwi5
भारत के हमले के बाद पाकिस्तान ने 10 शहरों में घोषित की इमरजेंसी
आंख के बदले आंख पूरी दुनिया को अंधा बना देती है…”- अंबाती रायडू
“आंख के बदले आंख पूरी दुनिया को अंधा बना देती है…”- अंबाती रायडू#indianarmy #indiapakistantensions #pakistan #oprationsindoor2 #indiapakistanwar #indiapakistanwar2025 #karachi pic.twitter.com/Oo2CKEjo4p
— Vistaar News (@VistaarNews) May 8, 2025
इस्लामाबाद में आधी रात को आपात बैठक बुलाई गई. इमरजेंसी के दौरान शेल्टर के लिए जगह तय की गई. भारत-पाक तनाव के बीच 2 दिन तक इस्लामाबाद के सभी स्कूल-कॉलेज बंद करने का आदेश जारी किया गया है. साथ ही बड़ी इमारतों पर सायरन लगाने के आदेश जारी किए हैं.
भारत और पाकिस्तान ने अरब सागर में नवल फायरिंग एक्सरसाइज के लिए नोटिफिकेशन जारी किया
“उम्मीद है कि ये परमाणु युद्ध में नहीं बदलेगा…”- अमेरिकी उपराष्ट्रपति JD वेन्स
“हम भारत-पाकिस्तान से हथियार डालने नहीं कह सकते, अमेरिका का इससे कोई लेना-देना नहीं.”- अमेरिकी उपराष्ट्रपति
8 मई 2025 को या उससे पहले की गई बुकिंग 22 मई 2025 तक श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, जोधपुर, किशनगढ़ और राजकोट से आने-जाने के लिए यात्रा के लिए बदलाव/रद्दीकरण शुल्क माफी के लिए पात्र हैं: इंडिगो
8 मई 2025 को या उससे पहले की गई बुकिंग 22 मई 2025 तक श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, जोधपुर, किशनगढ़ और राजकोट से आने-जाने के लिए यात्रा के लिए बदलाव/रद्दीकरण शुल्क माफी के लिए पात्र हैं: इंडिगो pic.twitter.com/Gqk2e9Fg2n
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2025
भारत की जवाबी कार्रवाई से घबराया पाकिस्तान, मस्जिदों से बहावलनगर को खाली करने की अपील
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने सीमा पर पैदा हुए तनाव को लेकर की उच्च स्तरीय बैठक
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने सीमा पर पैदा हुए तनाव को लेकर की उच्च स्तरीय बैठक#indianarmy #indiapakistantensions #pakistan #oprationsindoor2 #indiapakistanwar #indiapakistanwar2025 pic.twitter.com/adEtbrC59q
— Vistaar News (@VistaarNews) May 8, 2025
भारत ने अरब सागर में नवल फायरिंग एक्सरसाइज के लिए जारी किया नोटिफिकेशन
भारत ने अरब सागर में नवल फायरिंग एक्सरसाइज के लिए जारी किया नोटिफिकेशन#indianarmy #indiapakistantensions #pakistan #oprationsindoor2 #indiapakistanwar #indiapakistanwar2025 pic.twitter.com/Wf8wI8tOAP
— Vistaar News (@VistaarNews) May 8, 2025
CDS के साथ भी रक्षा मंत्री ने बातचीत की, तीनों सेना अध्यक्ष के संपर्क में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
Jammu-Kashmir: जम्मू क्षेत्र में फिर किया गया ब्लैकआउट, दोबारा बजे साइरन
आज सुबह होगी भारतीय विदेश मंत्रालय की अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस
भारत-पाकिस्तान हमले के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री ने पाकिस्तान पीएम शहबाज़ शरीफ से की बात
लाहौर की सड़कों पर उतरे इमरान खान के समर्थक, की रिहाई की मांग
#breaking | लाहौर की सड़कों पर उतरे इमरान खान के समर्थक, की रिहाई की माँग#lahor #imrankhan #pakistan #indiapakistanwar #indiapakistantensions #operationsindoor #operationsindoor2 #vistaarnews @NeeteshGarg pic.twitter.com/zRSP2KvliQ
— Vistaar News (@VistaarNews) May 8, 2025
जालांधर और चंडीगढ़ से हटाया गया ब्लैकआउट, बिजली बहाल की गई
पाकिस्तान के पेशावर में ब्लास्ट, भारत के जवाबी एक्शन से पाकिस्तान के कई शहरों में अफ़रा-तफ़री
भारत-पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच जम्मू-कश्मीर में दो दिन के लिए सभी स्कूल रहेंगे बंद
दिल्ली | बढ़ते तनाव के बीच पूरी तरीके से खाली कराया गया इंडिया गेट
दिल्ली | बढ़ते तनाव के बीच पूरी तरीके से खाली कराया गया इंडिया गेट#indianarmy #indiapakistantensions #pakistan #oprationsindoor2 #indiapakistanwar #indiapakistanwar2025 pic.twitter.com/5ZFUUTQIuS
— Vistaar News (@VistaarNews) May 8, 2025
आईएनएस विक्रांत का कराची पर भीषण हमला
लाहौर, सियालकोट से लेकर इस्लामाबाद-बहावलपुर समेत पाकिस्तान के 12 शहरों पर भारत का भीषण हमला, मिसाइल और कामाकाजी ड्रोन से भारत ने तोड़ी दुश्मन देश की कमर
India-Pakistan War: प्रधानमंत्री मोदी और NSA डोभाल के बीच बैठक जारी
प्रधानमंत्री मोदी और NSA डोभाल के बीच बैठक जारी#pmmodi #pakistan #indiapakistanwar #breakingnews pic.twitter.com/og7BualGpe
— Vistaar News (@VistaarNews) May 8, 2025
लाहौर के बाद भारत ने कराची पर भी हमला कर दिया है. वहीं भारत ने एक पाकिस्तानी पायलट को भी हिरासत में लिया है.
गृह मंत्री अमित शाह ने सभी अर्धसैनिक बलों के DG से बात की
भारत ने एक और फाइटर जेट किया ढेर, पाक के तीन जेट को भारत ने अब तक ढेर कर दिया है.
पाकिस्तान के हमले के जवाब में भारत ने अब लाहौर पर मिसाइलें दागनी शुरू कर दी है.
पोखरन में S-400 ने पाकिस्तान की मिसाइल को ध्वस्त कर दिया है.
धर्मशाला में पंजाब-दिल्ली का मैच रोक दिया गया है.
सांबा अरनिया, आरएस पुरा में पाकिस्तानी ड्र्रोन को मार गिराया गया है.
भारत ने पाकिस्तान के F-16 फाइटर प्लेन को मार गिराया है. जम्मू में लगातार ड्रोन के हमले हो रहे हैं लेकिन S-400 ने लगभग सभी हमलों को नाकाम कर दिया है.
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO भवन में राष्ट्रीय गुणवत्ता सम्मेलन 2025 को संबोधित करते हुए कहा- ‘… पाकिस्तान और PoK में हमारे सुरक्षा बलों ने जो किया है, वह हमारे लिए गौरव का विषय है… क्वालिटी की भूमिका का नमूना हमने कल देखा. जिस सटीकता के साथ किया गया वह अकल्पनीय और सराहनीय है. इसमें काफी संख्या में आतंकी मारे गए…’
#watch दिल्ली: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO भवन में राष्ट्रीय गुणवत्ता सम्मेलन 2025 को संबोधित करते हुए कहा, “… पाकिस्तान और PoK में हमारे सुरक्षा बलों ने जो किया है, वह हमारे लिए गौरव का विषय है… क्वालिटी की भूमिका का नमूना हमने कल देखा। जिस सटीकता के साथ… pic.twitter.com/VlIBfHaIHV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2025
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली सचिवालय में 12 देशों के राजदूतों से मुलाकात की
#watch दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली सचिवालय में 12 देशों के राजदूतों से मुलाकात की। pic.twitter.com/n0c5CeGNAN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2025
कांग्रेस पार्टी कल देशभर की सभी प्रदेश कांग्रेस कमिटी (पीसीसी) इकाइयों में ‘जय हिंद यात्रा’ निकालेगी: कांग्रेस सूत्र
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की टिप्पणी “बेहद गैरजिम्मेदाराना” थी और यह भारत के सर्वोच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों पर आक्षेप लगाकर ध्यान आकर्षित करने की प्रवृत्ति को दर्शाती है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि सांसद की टिप्पणी संवैधानिक न्यायालयों की भूमिका और संविधान के तहत उन्हें दिए गए कर्तव्यों और दायित्वों के बारे में अज्ञानता दर्शाती है.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की टिप्पणी “बेहद गैरजिम्मेदाराना” थी और यह भारत के सर्वोच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों पर आक्षेप लगाकर ध्यान आकर्षित करने की प्रवृत्ति को दर्शाती है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2025
सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि सांसद की टिप्पणी… pic.twitter.com/HfRr4o3hmp
पाकिस्तान के लाहौर स्थित अमेरिकी दूतावास ने ड्रोन गतिविधि और हवाई क्षेत्र में घुसपैठ के मद्देनजर अपने कर्मचारियों को सुरक्षित स्थान पर रहने का निर्देश दिया
हार्पी ड्रोन का इस्तेमाल भारतीय सेना द्वारा दुश्मन की वायु रक्षा प्रणालियों को निशाना बनाने के लिए किया गया था
गुरदासपुर में 8 मई रात 9 बजे से 9 मई सुबह 5 बजे तक पूर्ण ब्लैकआउट
भारतीय वायुसेना की एस-400 सुदर्शन चक्र वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली को कल रात भारत की ओर बढ़ रहे लक्ष्यों पर दागा गया. कई डोमेन विशेषज्ञों ने ANI को बताया कि अभियान में लक्ष्यों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया. आधिकारिक सरकारी पुष्टि का इंतजार है.
आज सुबह, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर वायु रक्षा रडार और प्रणालियों को निशाना बनाया. भारतीय प्रतिक्रिया भी पाकिस्तान की तरह ही तीव्रता से रही है. विश्वसनीय जानकारी के अनुसार लाहौर स्थित वायु रक्षा प्रणाली को निष्प्रभावी कर दिया गया है. रक्षा मंत्रालय
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी कैलिबर आर्टिलरी का उपयोग करते हुए नियंत्रण रेखा के पार अपनी अकारण गोलीबारी की तीव्रता बढ़ा दी है: रक्षा मंत्रालय
पाकिस्तान की वायु रक्षा इकाइयों के मुख्यालय-9 वायु रक्षा मिसाइल लांचर्स को भारी क्षति पहुंची है: ANI सूत्र
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के साथ बैठक की
#watch दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के साथ बैठक की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2025
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, “जब से दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की हमारी नई सरकार बनी है। आप जानते हैं कि दिल्ली की कई समस्याएं पिछले 15-20 साल से चली आ रही हैं, जिसका… pic.twitter.com/pUABbU3pHt
प्रधानमंत्री ने आज राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित हाल के घटनाक्रमों के मद्देनजर राष्ट्रीय तैयारियों और अंतर-मंत्रालयी समन्वय की समीक्षा के लिए भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के सचिवों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की:PMO
▪️Prime Minister @narendramodi chairs high-level meeting with Secretaries of the Government of India to review national preparedness and inter-ministerial coordination in light of recent developments concerning national security
— PIB India (@PIB_India) May 8, 2025
▪️The PM stressed the need for seamless… pic.twitter.com/2PS2Vi1wFI
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा- ‘ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने जो कार्रवाई की है, उसके लिए हम सेना का धन्यवाद करते हैं. भारत के सभी राजनीतिक दलों ने सेना के पराक्रम और शौर्य को सलाम किया है.’
#watch पटना, बिहार: #operationsindoor पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने जो कार्रवाई की है, उसके लिए हम सेना का धन्यवाद करते हैं…भारत के सभी राजनीतिक दलों ने सेना के पराक्रम और शौर्य को सलाम किया है…” pic.twitter.com/McM83ghTul
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2025
पंजाब के अमृतसर जिले के एक सीमावर्ती गांव के खुले मैदान में प्रोजेक्टाइल मिला
#watch पंजाब के अमृतसर जिले के एक सीमावर्ती गांव के खुले मैदान में प्रोजेक्टाइल मिला। pic.twitter.com/fnmNl3bltd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2025
सरकार ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर में 100 से ज़्यादा आतंकवादी मारे गए हैं और गिनती अभी भी जारी है. सरकार ने यह भी उल्लेखित किया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है, इसलिए सटीक संख्या बताना मुश्किल है. इसके अलावा, सरकार ने कहा कि भारत तब तक अपनी ओर से कोई कार्रवाई नहीं करेगा जब तक पाकिस्तान कोई उकसावे वाली कार्रवाई नहीं करता: ANI सूत्र
सवाई मानसिंह स्टेडियम में बम की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है. स्टेडियम को खाली कराने की प्रक्रिया जारी है.
#watch | Jaipur | Security heightened at the Sawai Mansingh Stadium as the stadium receives a bomb threat via email. The evacuation process is underway. pic.twitter.com/8bevZAgOK1
— ANI (@ANI) May 8, 2025
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची के साथ द्विपक्षीय बैठक की. उन्होंने कहा- ‘…आप ऐसे समय में भारत आ रहे हैं जब हम 22 अप्रैल को भारतीय केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में हुए एक बर्बर हमले का जवाब दे रहे हैं. इस हमले ने हमें 7 मई को सीमा पार आतंकवादी ढांचे पर हमला करके जवाब देने के लिए मजबूर किया. हमारी प्रतिक्रिया लक्षित और नपी-तुली थी. हमारा इरादा स्थिति को और खराब करने का नहीं है. हालांकि, अगर हम पर सैन्य हमला होता है, तो इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि इसका बहुत ही सख्त जवाब दिया जाएगा. एक पड़ोसी और करीबी साझेदार के रूप में यह महत्वपूर्ण है कि आपको स्थिति की अच्छी समझ हो.’
#watch दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची के साथ द्विपक्षीय बैठक की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2025
उन्होंने कहा, “…आप ऐसे समय में भारत आ रहे हैं जब हम 22 अप्रैल को भारतीय केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में हुए एक बर्बर हमले का जवाब दे रहे हैं। इस हमले ने हमें 7 मई… pic.twitter.com/1IYRzrzwAR
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया. फिरोजपुर सरकारी अस्पताल के आपातकालीन चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनप्रीत सिंह ने बताया- ‘पुलिस द्वारा एक अज्ञात व्यक्ति का शव यहां लाया गया है।पोस्टमार्टम के बाद बाकि चीजें पता चलेंगी.’
#watch सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2025
फिरोजपुर सरकारी अस्पताल के आपातकालीन चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनप्रीत सिंह ने बताया, “पुलिस द्वारा एक अज्ञात व्यक्ति का शव यहां लाया गया है।पोस्टमार्टम के बाद बाकि चीजें पता… pic.twitter.com/zahAafNJjf
सरकार ने कहा है कि Operation Sindoor में 100 से ज़्यादा आतंकवादी मारे गए हैं और गिनती अभी भी जारी है. सरकार ने यह भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है. -रिपोर्ट्स
सरकार ने कहा है कि #operationsindoor में 100 से ज़्यादा आतंकवादी मारे गए हैं और गिनती अभी भी जारी है। सरकार ने यह भी उल्लेखित किया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है, इसलिए सटीक संख्या बताना मुश्किल है। इसके अलावा, सरकार ने कहा कि भारत तब तक अपनी ओर से कोई कार्रवाई नहीं करेगा जब तक… pic.twitter.com/xtgyklpqCa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2025
सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा- ‘हमने सरकार को अपना पूरा समर्थन दिया है. जैसा कि मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने कहा, कि उन्होंने (सरकार ने) कहा कि कुछ चीजें ऐसी हैं जिन पर हम चर्चा नहीं करना चाहते…सबने सपोर्ट किया है…’
#watch दिल्ली: सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “हमने सरकार को अपना पूरा समर्थन दिया है। जैसा कि मल्लिकार्जुन खरगे जी ने कहा, कि उन्होंने (सरकार ने) कहा कि कुछ चीजें ऐसी हैं जिन पर हम चर्चा नहीं करना चाहते…सबने सपोर्ट किया… pic.twitter.com/l6sfKo75gB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2025
भारत को युद्ध का गुनहगार बनाने की पाकिस्तान की एक और गंदी चाल
डीजी आईएसपीआर ने दावा किया है कि कई भारतीय ड्रोन पाकिस्तानी शहरों में देखे गए. पाक का दावा है कि उसने इज़रायली निर्मित ड्रोन मार गिराया है. भारत की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है.
सर्वदलीय बैठक के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- ‘मैंने ऑपरेशन सिंदूर के लिए हमारे सशस्त्र बलों और सरकार की सराहना की है… मैंने यह भी सुझाव दिया कि हमें द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के खिलाफ एक अंतरराष्ट्रीय अभियान चलाना चाहिए…’
#watch दिल्ली: सर्वदलीय बैठक के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “मैंने ऑपरेशन सिंदूर के लिए हमारे सशस्त्र बलों और सरकार की सराहना की है…मैंने यह भी सुझाव दिया कि हमें द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के खिलाफ एक अंतरराष्ट्रीय अभियान चलाना चाहिए…” pic.twitter.com/NPwaChxRWv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2025
केंद्र द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक संपन्न हुई
#watch दिल्ली | केंद्र द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक संपन्न हुई। pic.twitter.com/NxDpsB8gRp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2025
सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- 'बैठक में जो उन्होंने कहा है, वो हमने सुना…हम सभी ने बताया कि इस घड़ी में हम सब उनके साथ हैं और वो जो काम कर रहे हैं, उसको जारी रखें और देशहित में हम उनके साथ रहेंगे…'
#watch दिल्ली: सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “बैठक में जो उन्होंने कहा है, वो हमने सुना…हम सभी ने बताया कि इस घड़ी में हम सब उनके साथ हैं और वो जो काम कर रहे हैं, उसको जारी रखें और देशहित में हम उनके साथ रहेंगे…” pic.twitter.com/m5CC7IZ6dd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2025
भारत की ताकत का अहसास दुनिया ने भी किया है…: सीएम योगी आदित्यनाथ
भारत की ताकत का अहसास दुनिया ने भी किया है… pic.twitter.com/Aoazuv6nIw
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 8, 2025
जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास सीमावर्ती गांवों में रहने वाले लोग पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन करने और नागरिकों को निशाना बनाने के बाद सुरक्षित स्थानों पर पहुंचे.
कश्मीर संभाग के एक सीमावर्ती गांव में पाकिस्तान द्वारा बिना उकसावे के संघर्ष विराम उल्लंघन में कई घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.
BJD प्रमुख नवीन पटनायक ने कहा- ‘मैं भारतीय सशस्त्र बलों को पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर उनके सफल हमले के लिए तहे दिल से बधाई देता हूं… मुझे यकीन है कि सर्वदलीय बैठक में वे वर्तमान स्थिति पर सार्थक चर्चा करेंगे…’
#watch दिल्ली: BJD प्रमुख नवीन पटनायक ने कहा, “मैं भारतीय सशस्त्र बलों को पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर उनके सफल हमले के लिए तहे दिल से बधाई देता हूं…मुझे यकीन है कि सर्वदलीय बैठक में वे वर्तमान स्थिति पर सार्थक चर्चा करेंगे…” pic.twitter.com/fn8WJHG7Jn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2025
राजद नेता मनोज कुमार झा ने कहा- ‘…हमारी तरफ से उस जगह को टारगेट किया गया जहां आतंकवाद की पैकेजिंग होती थी. एक जिम्मेदार मुल्क के रूप में और एक जिम्मेदार सेना का ये नजरिया है और आप देखिए दूसरी तरफ क्या हो रहा है? आप LoC पर हमारे मासूमों को निशाना बना रहे हैं… पूरी दुनिया ये देख रही है, ये फर्क है हमारी सेना और पाकिस्तान की सेना में.’
#watch दिल्ली: राजद नेता मनोज कुमार झा ने #operationsindoor पर कहा, “…हमारी तरफ से उस जगह को टारगेट किया गया जहां आतंकवाद की पैकेजिंग होती थी। एक जिम्मेदार मुल्क के रूप में और एक जिम्मेदार सेना का ये नजरिया है और आप देखिए दूसरी तरफ क्या हो रहा है? आप LoC पर हमारे मासूमों को… pic.twitter.com/pYqx5HLDPT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2025
‘मैं भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ती शत्रुता को लेकर बहुत चिंतित हूं. मैं दोनों पक्षों से अधिकतम संयम बरतने और तत्काल तनाव कम करने का आह्वान करता हूं. मैं सभी आतंकवादी हमलों और नागरिकों तथा नागरिक बुनियादी ढाँचे के विरुद्ध हमलों की निंदा करता हूं. मेरा दृढ़ विश्वास है कि संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतर्राष्ट्रीय कानून के अनुरूप बातचीत और कूटनीतिक समाधान ही मतभेदों को सुलझाने और स्थायी शांति और स्थिरता प्राप्त करने का एकमात्र तरीका है’: संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष फिलेमोन यांग ने भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति पर टिप्पणी की
जम्मू-कश्मीर: रामबन में चिनाब नदी पर बने बगलिहार जलविद्युत परियोजना बांध के दो गेट खोल दिए गए हैं
#watch जम्मू-कश्मीर: रामबन में चिनाब नदी पर बने बगलिहार जलविद्युत परियोजना बांध के दो गेट खोल दिए गए हैं। pic.twitter.com/BDiBOlWhcg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2025
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा- ‘कल हमने वहां हमला किया जहां आतंकी गतिविधियां होती रही हैं उनके ठिकानों पर हमला किया है. इन सभी का संबंध पाकिस्तान के राज्य प्रायोजित आतंकवाद से है. पाकिस्तान कुछ नहीं कर सकता, अगर उसने हमला किया तो उसके इतने टुकड़े हो जाएंगे जितने की वह कल्पना भी नहीं कर सकता…’
#watch दिल्ली: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने #operationsindoor पर कहा, “कल हमने वहां हमला किया जहां आतंकी गतिविधियां होती रही हैं उनके ठिकानों पर हमला किया है। इन सभी का संबंध पाकिस्तान के राज्य प्रायोजित आतंकवाद से है। पाकिस्तान कुछ नहीं कर सकता, अगर उसने हमला किया तो उसके… pic.twitter.com/xcPAq2AXY1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2025
पीएम आवास में PM Modi और NSA डोभाल की मुलाकात
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सर्वदलीय बैठक पर कहा- ‘हमारे देश और सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को जो अंजाम दिया है और उस पर सर्वदलीय बैठक बुलाई है. सभी राजनीतिक पार्टी को स्थिति के बारे में बताना ये सरकार का दायित्व है. पीएम मोदी ने निर्देश दिया है कि सभी पार्टी को हालात के बारे में ब्रीफ करें क्योंकि ये लड़ाई पूरे देश की है इसलिए इसके बारे में जानकारी देना आवश्यक है.’
#watch दिल्ली: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सर्वदलीय बैठक पर कहा, “हमारे देश और सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को जो अंजाम दिया है और उस पर सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सभी राजनीतिक पार्टी को स्थिति के बारे में बताना ये सरकार का दायित्व है। पीएम मोदी ने निर्देश दिया है कि सभी पार्टी को… pic.twitter.com/1U2uZv4U7m
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2025
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के लिए संसद भवन पहुंचे
#watch दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के लिए संसद भवन पहुंचे। pic.twitter.com/Ns6QZWqxVr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2025
केंद्र ने ऑपरेशन सिंदूर पर सभी राजनीतिक दलों को जानकारी देने के लिए सर्वदलीय बैठक की
#watch दिल्ली: केंद्र ने ऑपरेशन सिंदूर पर सभी राजनीतिक दलों को जानकारी देने के लिए सर्वदलीय बैठक की।#operationsindoor pic.twitter.com/o8ZOEd7lHe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2025
बेगुसराय (बिहार): केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा- ‘..हमें अपनी सेना के शौर्य पर गर्व है जिन्होंने सिंदूर की लाज रखी. मुझे और देश को सेना के शौर्य और देश के नेतृत्व पर गर्व है.’
#watch बेगुसराय (बिहार): केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने #operationsindoor पर कहा, “..हमें अपनी सेना के शौर्य पर गर्व है जिन्होंने सिंदूर की लाज रखी। मुझे तथा देश को सेना के शौर्य और देश के नेतृत्व पर गर्व है।” pic.twitter.com/B33QzjpAZc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2025
राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा- ‘…भारत सरकार आतंकवादियों और उनके आकाओं के खिलाफ जो कार्रवाई कर रहे हैं पूरा देश सरकार और सेना के साथ है… भारत की सेना का पराक्रम, शौर्य और वीरता पूरे दुनिया में आज डंका बज रहा है… आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया यही है हमारे देश की आन-बान-शान सेना के जवान.’
#watch पटना: राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने #operationsindoor पर कहा, “….भारत सरकार आतंकवादियों और उनके आकाओं के खिलाफ जो कार्रवाई कर रहे हैं पूरा देश सरकार और सेना के साथ है….भारत की सेना का पराक्रम, शौर्य और वीरता पूरे दुनिया में आज डंका बज रहा है…आतंकियों के ठिकानों को… pic.twitter.com/IfZXDvm7LF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2025
बेंगलुरु, कर्नाटक: ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता पर गवी गंगाधरेश्वर मंदिर में हवन किया जा रहा है
#watch बेंगलुरु, कर्नाटक | ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता पर गवी गंगाधरेश्वर मंदिर में हवन किया जा रहा है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2025
#operationsindoor pic.twitter.com/Dv1iVIcUYm
शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा- ‘पाकिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई गर्व की बात है…आपने हमारे 26 निर्दोष नागरिकों को मार डाला और हमने किसी भी नागरिक क्षेत्र या सैन्य स्थल पर हमला नहीं किया है, हमने केवल आतंकवादी शिविरों पर हमला किया है. हमें अपनी रक्षा करने का अधिकार है, बदला लेने का अधिकार है और हमारी सेना ने ऐसा किया है…आज की बैठक बहुत महत्वपूर्ण है…’
#watch दिल्ली: शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, “पाकिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई गर्व की बात है…आपने हमारे 26 निर्दोष नागरिकों को मार डाला और हमने किसी भी नागरिक क्षेत्र या सैन्य स्थल पर हमला नहीं किया है, हमने केवल आतंकवादी शिविरों पर हमला किया… pic.twitter.com/1CMDxLCQHP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2025
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर लिखा- ‘उत्तरकाशी के गंगनानी के समीप हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. राहत एवं बचाव कार्य के लिए SDRF और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. ईश्वर हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. प्रशासन को घायलों को हर संभव सहायता पहुंचाने एवं हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं. इस संबंध में लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं और हर स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है.’
उत्तरकाशी के गंगनानी के समीप हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत एवं बचाव कार्य के लिए SDRF और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 8, 2025
ईश्वर हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं…
उत्तराखंड: गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने पुष्टि की है कि उत्तरकाशी जिले के गंगनानी के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 5 यात्रियों की मृत्यु हो गई है और 2 गंभीर रूप से घायल हैं. प्रशासन और राहत दल हेलीकॉप्टर दुर्घटना स्थल पर मौजूद हैं.
उत्तराखंड: गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने पुष्टि की है कि उत्तरकाशी जिले के गंगनानी के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 5 यात्रियों की मृत्यु हो गई है और 2 गंभीर रूप से घायल हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2025
प्रशासन और राहत दल हेलीकॉप्टर दुर्घटना स्थल पर मौजूद हैं।
(फोटो सोर्स: उत्तरकाशी DM) pic.twitter.com/oIUlwfM5Lu
जम्मू-कश्मीर: रामबन जिले के त्रिशूल मोड़ पर भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हुआ. बहाली का काम जारी है.
#watch जम्मू-कश्मीर: रामबन जिले के त्रिशूल मोड़ पर भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हुआ। बहाली का काम जारी है। pic.twitter.com/qzO6ZpBSVG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2025
लाहौर में एक के बाद एक तीन धमाके, एयरपोर्ट के पास धमाका
पाक मीडिया ने गुरुवार को दावा किया है कि भारत ने आज फिर से पाकिस्तान में ड्रोन अटैक किया है
कठुआ (जम्मू-कश्मीर): शहर में भारी बारिश के कारण कई क्षेत्रों में जलभराव हुआ
#watch कठुआ (जम्मू-कश्मीर): शहर में भारी बारिश के कारण कई क्षेत्रों में जलभराव हुआ। pic.twitter.com/zkzwtwDae8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2025
शिवसेना ने मुंबई के दादर स्टेशन के पास ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारतीय सेना और पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए बड़े पोस्टर लगाए
#watch मुंबई | शिवसेना ने मुंबई के दादर स्टेशन के पास ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारतीय सेना और पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए बड़े पोस्टर लगाए।#operationsindoor pic.twitter.com/lIx82b3cfb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2025
