Rajnath Singh: भारत ने मंगलवार देर रात करीब 1.30 बजे पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर एयरस्ट्राइक किया है. भारत की ये कार्रवाई पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर किया गया. भारतीय हमलों में 90 से ज़्यादा आतंकवादियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है.
पाकिस्तान के बहावलपुर और मुरीदके में लगभग 30 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. जो आतंकियों की सबसे बड़ी दो जगहें हैं. केंद्र सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) के तहत ये कार्रवाई की. सरकार की ओर से हमले के बाद प्रेस रिलीज जारी की गई, जिसमें इस एक्शन के बारे में जानकारी दी गई. भारत ने पाक और PoK के 9 ठिकानों को टारगेट कर के निशाना बनाया है. भारत ने बहावलपुर, मुरीदके, गुलपुर, भीमबर, चक अमरू, बाग, कोटली, सियालकोट और मुजफ्फराबाद में एयरस्ट्राइक किया है.
भारतीय सेना के इस ऑपरेशन पर अमित शाह का पहला रिएक्शन सामने आया है. शाह ने एक्स पर पोस्ट पर इसे निर्दोष भाइयों की हत्या का बदला बताया है. आतंकवाद के खिलाफ हुए इस एक्शन पर भारत को इजराइल का साथ मिला है. पहलगाम हमले के बाद दुनियाभर से भारत को संवेदनाएं और साथ मिला था.
ऑपरेशन सिंदूर: कहां-कहां हुआ भारत का एक्शन
- बहावलपुर: जैश का मुख्यालय, IB से 100 किमी दूर
- मुरीदके: लश्कर का अड्डा, 26/11 के आतंकी यहीं से
- गुलपुर: पुंछ-राजौरी हमलों और जून 2024 की बस पर हमले से जुड़ा
- सवाई कैंप (PoJK): सोनमर्ग, गुलमर्ग, पहलगाम हमलों की जड़
- बिलाल कैंप: जैश का लॉन्चपैड
- कोटली कैंप: 50 आतंकियों की क्षमता, लश्कर बमर्स का अड्डा
- बर्नाला कैंप: राजौरी के सामने, 10 किमी दूर
- सरजल कैंप: IB के पास, सांबा-कठुआ के सामने जैश ठिकाना
- महमूना कैंप: हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकी कैंप जो IB से 15km दूरी पर सियालकोट के पास स्थित है
आतंकी हमले के 14 दिन बाद हमला
भारत ने पहलगाम आंतकी हमले के 14 दिन पाकिस्तान पर कड़ा एक्शन लेते हुए पाक अधिकृत कश्मीर के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया. इसमें वे आंतकी ठिकाने शामिल हैं जहां आंतकी बनने की ट्रेनिंग दी जाती थी. इस हमले के बाद इंडियन आर्मी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से एक पोस्ट की गई जिसमें लिखा कि उचित न्याय, जय हिंद.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सभी पर्यटकों, आगंतुकों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि जिनके पास पहलगाम आतंकी हमले से संबंधित कोई और जानकारी, तस्वीरें या वीडियो हो, वे तुरंत एजेंसी से संपर्क करें. एनआईए ने ऐसे सभी लोगों से मोबाइल नंबर 9654958816 और/या लैंडलाइन नंबर – 01124368800 पर एजेंसी को कॉल करने और अपनी व्यक्तिगत जानकारी देने और साथ ही वे जो जानकारी या इनपुट साझा करना चाहते हैं, उसका विवरण देने का आग्रह किया है.
गांधीनगर में नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है.
#watch | Gujarat | A comprehensive Civil Defence Mock Drill is being conducted in Gandhinagar.
— ANI (@ANI) May 7, 2025
MHA has ordered a nationwide mock drill today. pic.twitter.com/7E5swkqsIO
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा, “मैं पाकिस्तान में घुसकर खूंखार आतंकवादियों के ठिकानों पर सटीक निशाना साधने के लिए अपनी सेना को धन्यवाद और बधाई देना चाहता हूं. मैं विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं.”
#watch | #operationsindoor | Maharashtra CM Devendra Fadnavis says, “I want to thank and congratulate our forces for entering Pakistan and hitting nine precise targets, the establishments of dreaded terrorists. I want to especially thank PM Narendra Modi. He has stood up to his… pic.twitter.com/zh7faFmfrR
— ANI (@ANI) May 7, 2025
दिल्ली के खान मार्केट में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है.
#watch | A comprehensive mock drill is being conducted at Delhi’s Khan Market.
— ANI (@ANI) May 7, 2025
MHA has ordered a nationwide mock drill today. pic.twitter.com/W2qbkNwanD
“आप जानते हैं कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में हमारी भारतीय सशस्त्र सेनाओं ने हम सभी को गौरवान्वित किया है…” राजनाथ सिंह
#watch | At inauguration of 50 BRO (Border Roads Organisation) infrastructure projects across 6 States and 2 UTs, Defence Minister Rajnath Singh leads the audience in raising slogans of “Bharat Mata ki jai.”
— ANI (@ANI) May 7, 2025
“You know that today, under the guidance of PM Narendra Modi, our… pic.twitter.com/ZODk32RiPD
पुणे शहर के काउंसिल हॉल में एक व्यापक नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है. गृह मंत्रालय ने आज देश भर में मॉक ड्रिल का आदेश दिया है.
#watch पुणे: पुणे शहर के काउंसिल हॉल में एक व्यापक नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
गृह मंत्रालय ने आज देश भर में मॉक ड्रिल का आदेश दिया है। pic.twitter.com/tslaGE7caQ
सीबीआई डायरेक्टर प्रवीण सून का कार्यकाल 24.05.2025 से आगे एक वर्ष की अवधि के लिए बढ़ा दिया गया
अटारी-वाघा बॉर्डर पर आज नहीं होगा बीटिंग रिट्रीट समारोह, बढ़ते तनाव का असर
भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कहा- ‘ये हमारे देश के लिए गर्व का दिन है. जो लोग भारत की क्षमता पर सवाल उठाते थे उनके मुंह पर तमाचा है… पाकिस्तान में घुसकर मारा गया है…’
#watch अयोध्या, उत्तर प्रदेश: #operationsindoor पर भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, “ये हमारे देश के लिए गर्व का दिन है। जो लोग भारत की क्षमता पर सवाल उठाते थे उनके मुंह पर तमाचा है… पाकिस्तान में घुसकर मारा गया है…” pic.twitter.com/1ApwPO6Ra1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) के प्लेटफॉर्म 7 और 8 पर मॉक ड्रिल की जा रही है. गृह मंत्रालय ने आज देश भर में मॉक ड्रिल का आदेश दिया है.
#watch मुंबई, महाराष्ट्र: छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) के प्लेटफॉर्म 7 और 8 पर मॉक ड्रिल की जा रही है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
गृह मंत्रालय ने आज देश भर में मॉक ड्रिल का आदेश दिया है। pic.twitter.com/d9dCoxtqAg
एक चुटकी सिंदूर की ताक़त देख ली आतंकवादियों..!
एक चुटकी सिंदूर की ताक़त देख ली आतंकवादियों..!#operationsindoor #indianarmedforces #indianarmy #indiapakistantensions
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) May 7, 2025
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- ‘समाजवादी पार्टी आतंकवाद के खिलाफ सरकार के फैसले में उसके साथ है… हमें अपने सशस्त्र बलों पर पूरा भरोसा है… कुछ लोग कहते थे कि अब नए तरह का युद्ध है, इसमें सेना की जरूरत नहीं होगी. इसका परिणाम यह हुआ कि अग्निवीर जैसी अस्थायी व्यवस्था लागू हुई थी. अब वही लोग परंपरागत तरीकों को क्यों अपना रहे हैं?…’
#watch लखनऊ: #operationsindoor पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “समाजवादी पार्टी आतंकवाद के खिलाफ सरकार के फैसले में उसके साथ है…हमें अपने सशस्त्र बलों पर पूरा भरोसा है…कुछ लोग कहते थे कि अब नए तरह का युद्ध है, इसमें सेना की जरूरत नहीं होगी। इसका परिणाम यह हुआ कि अग्निवीर… pic.twitter.com/InzXXqpe58
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा- ‘भारतीय सेना और प्रधानमंत्री मोदी को बधाई. हमने आतंकवादियों के 9 ठिकानों को नष्ट कर दिया है. हमारे पास इस हमले के दृश्य हैं, इसलिए अब कोई भी हवाई हमलों पर सवाल नहीं उठा सकता. मुझे लगता है कि यह सभी भारतीयों के लिए गर्व का क्षण है. भारत किसी भी हमले को बर्दाश्त नहीं करेगा. भारत उचित बदला लेगा…’
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, महासचिव केसी वेणुगोपाल और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूदा सुरक्षा स्थिति पर चर्चा के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की अनौपचारिक आपातकालीन बैठक में शामिल हुए.
#watch दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, महासचिव केसी वेणुगोपाल और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूदा सुरक्षा स्थिति पर चर्चा के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की अनौपचारिक आपातकालीन बैठक में शामिल हुए। pic.twitter.com/RyZ26BGZyU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
ऑपरेशन सिंदूर पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा- ‘मैं भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं. प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा था वही किया है. उन्होंने कहा था कि किसी को बख्शा नहीं जाएगा.’
#watch अगरतला: ऑपरेशन सिंदूर पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा, “मैं भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा था वही किया है। उन्होंने कहा था कि किसी को बख्शा नहीं जाएगा।” pic.twitter.com/jkPQcrO8t3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने सीमावर्ती क्षेत्रों की मौजूदा स्थिति पर अधिकारियों के साथ आपातकालीन बैठक की
#watch श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर): जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने सीमावर्ती क्षेत्रों की मौजूदा स्थिति पर अधिकारियों के साथ आपातकालीन बैठक की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
(सोर्स: डीआईपीआर) pic.twitter.com/RZu2nXdXqf
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आवास से रवाना हुए
#watch दिल्ली: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आवास से रवाना हुए। pic.twitter.com/WNtEZFiBm5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई
#watch दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई। pic.twitter.com/ZRW3ZqInfF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
कांग्रेस ने आज दोपहर 3 बजे दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में सीडब्ल्यूसी की तत्काल बैठक बुलाई है
संसदीय कार्य एवं संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने ‘X’ पर पोस्ट किया: “सरकार ने 8 मई, 2025 को सुबह 11 बजे नई दिल्ली में संसद पुस्तकालय भवन, संसद परिसर में समिति कक्ष: G-074 में सर्वदलीय नेताओं की बैठक बुलाई है.’
संसदीय कार्य एवं संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने ‘X’ पर पोस्ट किया: “सरकार ने 8 मई, 2025 को सुबह 11 बजे नई दिल्ली में संसद पुस्तकालय भवन, संसद परिसर में समिति कक्ष: G-074 में सर्वदलीय नेताओं की बैठक बुलाई है।” pic.twitter.com/PEWMA6Reys
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा- ‘मैं भारतीय सेना को सलाम करता हूं…पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया गया है…’
#watch मुंबई: #operationsindoor पर NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा, “मैं भारतीय सेना को सलाम करता हूं…पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया गया है…” pic.twitter.com/cpoYpdAvrj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
गुरुवार सुबह सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में होगी बैठक
भाजपा नेता मनोज तिवारी ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा- ‘…हम सबको बहुत खुशी है कि आतंकवादी ठिकानों पर हमला हुआ है, 9 ठिकानों को ध्वस्त किया गया है. भारत की सेना और भारत की सरकार को हम बधाई देते हैं… इस ऑपरेशन में किसी भी पाकिस्तान के आम नागरिक को कोई तकलीफ नहीं हुई है…’
#watch दिल्ली: भाजपा नेता मनोज तिवारी ने #operationsindoor पर कहा, “…हम सबको बहुत खुशी है कि आतंकवादी ठिकानों पर हमला हुआ है, 9 ठिकानों को ध्वस्त किया गया है। भारत की सेना और भारत की सरकार को हम बधाई देते हैं…इस ऑपरेशन में किसी भी पाकिस्तान के आम नागरिक को कोई तकलीफ नहीं हुई… pic.twitter.com/wESQCoM6RZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने कहा- ‘पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पूरे देश को यकीन था कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारे सशस्त्र बल पाकिस्तान और आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देंगे…आज सरकार ने करारा जवाब दिया है…’
#watch मुंबई: #operationsindoor पर शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने कहा, “पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पूरे देश को यकीन था कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारे सशस्त्र बल पाकिस्तान और आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देंगे…आज सरकार ने करारा जवाब दिया है… ” pic.twitter.com/juJyp5HzNV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा- ‘हमें अपनी सेना पर बहुत गर्व है. वे कड़ी मेहनत कर रहे हैं और भारत के हितों की रक्षा कर रहे हैं. हमें उनके साथ खड़ा होना चाहिए. हम भारत के हित के लिए प्रतिबद्ध हैं और हम उनका समर्थन करते हैं…’
#watch दिल्ली: #operationsindoor पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, “हमें अपनी सेना पर बहुत गर्व है। वे कड़ी मेहनत कर रहे हैं और भारत के हितों की रक्षा कर रहे हैं। हमें उनके साथ खड़ा होना चाहिए। हम भारत के हित के लिए प्रतिबद्ध हैं और हम उनका समर्थन करते हैं…” pic.twitter.com/k0aH51LAqv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
भाजपा सांसद कंगना रनौत ऑपरेशन सिंदूर पर कहा- ‘…पीएम मोदी के साथ हम सबका मनोबल है जैसा की पीएम मोदी ने इस ऑपरेशन का नाम सिंदूर दिया है,हमारी बेटियां और माताओं के सामने उनके सुहागों को मारा गया है तो उनका बदला लिया जा रहा है. तो हम देश की कामयाबी की प्रार्थना करते हैं.’
#watch दिल्ली: भाजपा सांसद कंगना रनौत #operationsindoor पर कहा, “…पीएम मोदी के साथ हम सबका मनोबल है जैसा की पीएम मोदी ने इस ऑपरेशन का नाम सिंदूर दिया है,हमारी बेटियां और माताओं के सामने उनके सुहागों को मारा गया है तो उनका बदला लिया जा रहा है। तो हम देश की कामयाबी की प्रार्थना… pic.twitter.com/BH9xikv4I4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
‘ऑपरेशन सिंदूर’ में पाकिस्तान ने माना 34 लोगों के मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नॉर्वे, क्रोएशिया और नीदरलैंड की यात्रा स्थगित हुई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कल अंतरिक्ष अन्वेषण पर वैश्विक सम्मेलन के लिए रिकॉर्ड किया गया वीडियो संदेश प्रसारित किया गया
#watch प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कल अंतरिक्ष अन्वेषण पर वैश्विक सम्मेलन के लिए रिकॉर्ड किया गया वीडियो संदेश प्रसारित किया गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
पीएम मोदी ने कहा, “अंतरिक्ष सिर्फ़ एक गंतव्य नहीं है। यह जिज्ञासा, साहस और सामूहिक प्रगति की घोषणा है। भारतीय अंतरिक्ष यात्रा इसी भावना को दर्शाती… pic.twitter.com/ovbKAqONy9
भारत की ‘हंट एंड हिट’ स्ट्रैटेजी….पहले टारगेट लॉक फिर मिसाइलों से किया अटैक
#operationsindoor | भारत की ‘हंट एंड हिट’ स्ट्रैटेजी….पहले टारगेट लॉक फिर मिसाइलों से किया अटैक#operationsindoor #indianarmy #indianairforce #indiastrikesterroristan #pahalgamterrorattack @drbrajeshrajput @anchorviveks pic.twitter.com/872ouiAm7X
— Vistaar News (@VistaarNews) May 7, 2025
पीएम मोदी ने तीन देशों का दौरा टाला, क्रोएशिया नीदरलैंड नॉर्वे का दौरा टाला
पीएम मोदी ने तीन देशों का दौरा टाला, क्रोएशिया नीदरलैंड नॉर्वे का दौरा टाला#pmmodi #operationsindoor #indianarmy #indianairforce #vistaarnews pic.twitter.com/Q9isTB3Z7v
— Vistaar News (@VistaarNews) May 7, 2025
जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मसूद अजहर ने बयान जारी कर दावा किया है कि भारत के बहावलपुर में किए गए हवाई हमलों में उसके 10 पारिवारिक सदस्य मारे गए हैं. पाकिस्तान मीडिया ने रिपोर्ट किया था कि उसके घर में 14 लोगों की मौत हुई है.
ऑपरेशन सिंदूर पर किसने क्या कहा?#pmmodi #operationsindoor #pakistan #indianarmy #indianairforce #vistaarnews pic.twitter.com/utoAyMkCa4
— Vistaar News (@VistaarNews) May 7, 2025
ऑपरेशन सिंदूर पर किसने क्या कहा?
ऑपरेशन सिंदूर पर किसने क्या कहा?#pmmodi #operationsindoor #pakistan #indianarmy #indianairforce #vistaarnews pic.twitter.com/utoAyMkCa4
— Vistaar News (@VistaarNews) May 7, 2025
पूर्व आर्मी चीफ बोले- पिक्चर अभी बाकी है
Abhi picture baki hai…
— Manoj Naravane (@ManojNaravane) May 7, 2025
राजद नेता मनोज कुमार झा ने कहा- ‘आज शौर्य का दिन है…हमारी सेना कितनी जिम्मेदार है कि उन्होंने आम नागरिकों पर हमला नहीं किया और न ही पाकिस्तानी आर्मी पर हमला किया. सिर्फ टारगेट एरिया पर किया. इसके लिए उन्हें आज प्रणाम करने का अवसर है.’
#watch दिल्ली: राजद नेता मनोज कुमार झा ने #operationsindoor पर कहा, “आज शौर्य का दिन है…हमारी सेना कितनी जिम्मेदार है कि उन्होंने आम नागरिकों पर हमला नहीं किया और न ही पाकिस्तानी आर्मी पर हमला किया। सिर्फ टारगेट एरिया पर किया। इसके लिए उन्हें आज प्रणाम करने का अवसर है।” pic.twitter.com/svV6RJy31N
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
भाजपा सांसद वीडी शर्मा ने कहा- ‘आज भारत के लिए ऐतिहासिक दिन है… प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज जो ऑपरेशन सिंदूर हमारी सेनाओं ने सफलतापूर्वक किया है, इसके लिए सेना की सराहना पूरा देश कर रहा है…’
मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा- ‘भारतीय सेना का पराक्रम और प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व आज फिर से सामने आया है. पहलगाम में आतंकवादियों ने जिस तरह से कायराना हमला किया, ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से आतंकवादियों के 9 ठिकानों पर हमला करके उन्हें तबाह करने का काम भारतीय सेना ने किया है…’
#watch विदिशा: #operationsindoor पर मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा, “भारतीय सेना का पराक्रम और प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व आज फिर से सामने आया है। पहलगाम में आतंकवादियों ने जिस तरह से कायराना हमला किया, ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से आतंकवादियों के 9 ठिकानों पर… pic.twitter.com/STgNYK7m0k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
आतंकी ठिकानों के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान में मुरीदके के एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा- ‘रात के करीब 12:45 बजे, पहले एक ड्रोन आया, उसके बाद तीन अन्य ड्रोन आए और उन्होंने मस्जिदों पर हमला कर दिया…सब कुछ तबाह हो गया.’
#watch आतंकी ठिकानों के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान में मुरीदके के एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, “रात के करीब 12:45 बजे, पहले एक ड्रोन आया, उसके बाद तीन अन्य ड्रोन आए और उन्होंने मस्जिदों पर हमला कर दिया…सब कुछ तबाह हो गया।”
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
(सोर्स: रॉयटर्स) pic.twitter.com/mp4Z8DxiG7
तिरुवनंतपुरम, केरल- कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा- ‘…आज सरकार ने जो किया है, वह उचित प्रतिक्रिया है…मेरा मानना है कि सरकार को ऐसा करना जरूरी था…इस समय देश को एकजुट होना चाहिए…’
#watch तिरुवनंतपुरम, केरल: #operationsindoor पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, “…आज सरकार ने जो किया है, वह उचित प्रतिक्रिया है…मेरा मानना है कि सरकार को ऐसा करना जरूरी था…इस समय देश को एकजुट होना चाहिए…” pic.twitter.com/4jk40XD0DU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
वीडियो में पाकिस्तान और PoJK में मुंद्रिके और अन्य आतंकवादी शिविरों पर कई हमले दिखाए गए हैं. कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा- ‘किसी भी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया और अब तक पाकिस्तान में किसी तरह की नागरिक क्षति की कोई खबर नहीं है.’
#watch वीडियो में पाकिस्तान और PoJK में मुंद्रिके और अन्य आतंकवादी शिविरों पर कई हमले दिखाए गए हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, “किसी भी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया और अब तक पाकिस्तान में किसी तरह की नागरिक क्षति की कोई खबर नहीं है।” pic.twitter.com/ZGv9E6dUTu
पीएम आवास पर कैबिनेट की बैठक जारी, ऑपरेशन सिंदूर के बाद हो रही मीटिंग
अमृतसर एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है
पंजाब के अमृतसर में भी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. कुल 5 जिलों में स्कूल बंद किए गए हैं.
बीकानेर सिविल एयरपोर्ट से सारी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं. सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है. सुबह फ्लाइट के लिए आए कई लोग वापस लौट गए.
बीकानेर में सभी अधिकारियों/कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. सभी को मुख्यालय नहीं छोड़ने के आदेश दिए गए हैं.
राजस्थान में बॉर्डर के जिलों में स्कूलों की छुट्टियां
राजस्थान में पाकिस्तान से सटे बॉर्डर के जिले जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर में स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई है. इन जिलों में एग्जाम भी चल रहे थे, जिन्हें फिलहाल डाल दिया गया है.
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद राजस्थान में स्थानीय लोगों ने जश्न मनाते हुए ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए
#watch ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद राजस्थान में स्थानीय लोगों ने जश्न मनाते हुए ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए।#operationsindoor pic.twitter.com/cMQvUstaJX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर मीडिया ब्रीफिंग 10:30 बजे आयोजित की जाएगी
पहलगाम आतंकी हमले में पर्यटकों को बचाने की कोशिश करते हुए स्थानीय निवासी सैयद आदिल हुसैन शाह की मौत हो गई थी. उसके पिता हैदर शाह ने कहा- ‘आज जो 26 मारे गए लोगों का बदला लिया गया उससे हम खुश हैं. हम सरकार का धन्यवाद करते हैं, फौज और सरकार ने बदला लिया…’
#watch अनंतनाग, जम्मू-कश्मीर: पहलगाम आतंकी हमले में पर्यटकों को बचाने की कोशिश करते हुए स्थानीय निवासी सैयद आदिल हुसैन शाह की मौत हो गई थी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
उसके पिता हैदर शाह ने कहा, “आज जो 26 मारे गए लोगों का बदला लिया गया उससे हम खुश हैं। हम सरकार का धन्यवाद करते हैं, फौज और सरकार ने बदला… pic.twitter.com/U78xAvqG1K
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल ने कहा- ‘भारत सरकार ने जो कदम उठाया है, वो बिल्कुल सही है. उनके 9 ठिकानों पर कड़ा प्रहार किया गया है, यह सदैव उनके जहन में गूंजता रहेगा. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ इसका एकदम सटीक नाम रखा गया है…’
#watch करनाल, हरियाणा: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल ने #operationsindoor पर कहा, “भारत सरकार ने जो कदम उठाया है, वो बिल्कुल सही है। उनके 9 ठिकानों पर कड़ा प्रहार किया गया है, यह सदैव उनके जहन में गूंजता रहेगा…’ऑपरेशन… pic.twitter.com/K4MTuEEMw2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा- ‘ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से जो कार्रवाई शुरू हुई मैं उसका अभिनंदन करता हूं. मैं इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी का बहुत आभारी हूं…आज निश्चित रूप से देशवासियों को न्याय मिला है…’
#watch ठाणे (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने #operationsindoor पर कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से जो कार्रवाई शुरू हुई मैं उसका अभिनंदन करता हूं। मैं इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी का बहुत आभारी हूं…आज निश्चित रूप से देशवासियों को न्याय मिला है…” pic.twitter.com/5U7F2U3tLX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा- ‘हम भारतीय सेना को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सलाम करते हैं. कांग्रेस पार्टी देश और सरकार के साथ खड़ी है. सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों के हौसले बुलंद हैं… हम इस कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री की सराहना करते हैं…’
#watch दिल्ली: कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा, “हम भारतीय सेना को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सलाम करते हैं। कांग्रेस पार्टी देश और सरकार के साथ खड़ी है। सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों के हौसले बुलंद हैं…हम इस कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री की सराहना करते हैं…” pic.twitter.com/2TL4pA4bMt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा में विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने कहा- ‘मुझे बताया गया है कि भारतीय सशस्त्र बलों को आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन में सफलता मिली है. मैं उन्हें तहे दिल से बधाई देता हूं…’
#watch दिल्ली: #operationsindoor पर ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा में विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने कहा, “मुझे बताया गया है कि भारतीय सशस्त्र बलों को आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन में सफलता मिली है। मैं उन्हें तहे दिल से बधाई देता हूं…” pic.twitter.com/zE7kmis4Lq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ‘X’ पर लिखा- ‘मैं हमारी रक्षा सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों का स्वागत करता हूं. पाकिस्तानी डीप स्टेट को ऐसी सख्त सीख दी जानी चाहिए कि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो. पाकिस्तान के आतंक ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए. जय हिन्द!’
मैं हमारी रक्षा सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों का स्वागत करता हूँ। पाकिस्तानी डीप स्टेट को ऐसी सख्त सीख दी जानी चाहिए कि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो। पाकिस्तान के आतंक ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए। जय हिन्द! #operationsindoor
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) May 7, 2025
भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान, PoK में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत 9 लक्ष्यों की सूची
1. मरकज़ सुभान अल्लाह बहावलपुर
2. मरकज़ तैयबा, मुरीदके
3. सरजाल/तेहरा कलां
4. महमूना जोया सुविधा, सियालकोट,
5. मरकज़ अहले हदीस बरनाला, भिम्बर,
6. मरकज़ अब्बास, कोटली,
7. मस्कर राहील शाहिद, कोटली जिले में स्थित है
8.मुजफ्फराबाद में शावई नाला कैम
9. मरकज़ सैयदना बिलाल
भाजपा नेता प्रतुल शाह देव ने कहा- ‘आज सुबह की सूरज की किरणें पूरे देश के लिए मुस्कुराहट लेकर आई हैं… हमारी सेना ने रात को पाकिस्तान के 9 बड़े आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया. इसका नाम ऑपरेशन सिंदूर रखा गया है… आज हमने पहलगाम हमले का उनसे बदला ले लिया है… पूरा देश एक स्वर में बोल रहा है कि हम लोग एक हैं…’
#watch रांची: #operationsindoor पर भाजपा नेता प्रतुल शाह देव ने कहा, “आज सुबह की सूरज की किरणें पूरे देश के लिए मुस्कुराहट लेकर आई हैं…हमारी सेना ने रात को पाकिस्तान के 9 बड़े आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया। इसका नाम ऑपरेशन सिंदूर रखा गया है…आज हमने पहलगाम हमले का उनसे… pic.twitter.com/229o3WUfma
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए संतोष जगदाले की पत्नी प्रगति जगदाले ने कहा- ‘इसके लिए मैं आभार व्यक्त करती हूं क्योंकि उन्होंने (पीएम मोदी) पाकिस्तान को ये दिखा दिया कि हम भी चुप बैठने वालों में से नहीं है…’
#watch पुणे | पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए संतोष जगदाले की पत्नी प्रगति जगदाले ने #operationsindoor पर कहा, “इसके लिए मैं आभार व्यक्त करती हूं क्योंकि उन्होंने (पीएम मोदी) पाकिस्तान को ये दिखा दिया कि हम भी चुप बैठने वालों में से नहीं है…. pic.twitter.com/zYbaM2gsfa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
‘हमें भारतीय सेना और अपने वीर जवानों पर गर्व है. आतंकवाद के खिलाफ़ इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी भारतीय सेना के साथ खड़े हैं. भारतीय सेना का साहस, हर देशवासी का विश्वास है. हम सब साथ हैं- आतंकवाद के खिलाफ़ एकजुट हैं. जय हिंद, जय भारत.’
हमें भारतीय सेना और अपने वीर जवानों पर गर्व है। आतंकवाद के खिलाफ़ इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी भारतीय सेना के साथ खड़े हैं। भारतीय सेना का साहस, हर देशवासी का विश्वास है। हम सब साथ हैं—आतंकवाद के खिलाफ़ एकजुट हैं।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 7, 2025
जय हिंद, जय भारत।
‘जय हिंद की सेना… ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर भारतीय सेना को बधाई. आतंकवाद के ख़िलाफ इस लड़ाई में पूरा देश भारतीय सेना के साथ खड़ा है.’- पूर्व सीएम आतिशी
हमें अपनी सेना पर गर्व है: राहुल गांधी
Proud of our Armed Forces. Jai Hind!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 7, 2025
भारत को मिला इजराइल का साथ
इंडियन आर्मी ने आज रात पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक की. इस एयरस्ट्राइक का नाम ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ रखा गया. भारत की ये कार्रवाई पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकी शिविरों पर किया गया. भारतीय हमलों में 90 से ज़्यादा आतंकवादियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है. बहावलपुर और मुरीदके में लगभग 30 आतंकवादी मारे गए हैं, जो सबसे बड़ी दो जगहें हैं. भारतीय एजेंसियां अन्य आतंकी शिविरों में मौजूद तादाद की पुष्टि कर रही हैं.
विश्व को आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता दिखानी होगी- डॉ. एस. जयशंकर
The world must show zero tolerance for terrorism. #operationsindoor pic.twitter.com/dmcCLfbMjN
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 7, 2025
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा- ‘पहलगाम हमला बहुत दर्दनाक था…लोग उम्मीद कर रहे थे कि सरकार कोई कार्रवाई करेगी…राहुल गांधी सहित पूरे विपक्ष ने सरकार का समर्थन किया…सरकार सोच-समझकर कदम उठा रही है…अब समय ही बताएगा कि स्थिति क्या मोड़ लेती है…पूरा देश एकजुट है…’
#watch | On #operationsindoor, Congress leader & former Rajasthan CM Ashok Gehlot says, “Pahalgam attack was very painful. The entire Opposition along with Rahul Gandhi, had extended support to the government for action against Pakistan. Only time will tell what turn the… pic.twitter.com/RR77fpzXJN
— ANI (@ANI) May 7, 2025
कांग्रेस विधायक और राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर कहा- ‘…हमारी सेना ने आतंकियों के 9 जगहों पर हमले किए हैं और जवाब दिया है. हमें हमारी सेना पर गर्व है जो हमेशा हमारी हिफाजत करने के लिए तप्तर रहते हैं…’
#watch जयपुर (राजस्थान): कांग्रेस विधायक और राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने #operationsindoor पर कहा, “…हमारी सेना ने आतंकियों के 9 जगहों पर हमले किए हैं और जवाब दिया है। हमें हमारी सेना पर गर्व है जो हमेशा हमारी हिफाजत करने के लिए तप्तर रहते हैं..” pic.twitter.com/51hsJJWOdA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा निशाना बनाए गए आतंकवादी अड्डे के बारे में अधिक जानकारी- 1. मरकज सुभान अल्लाह, जैश-ए-मोहम्मद बहावलपुर, पंजाब, पाकिस्तान- यह मरकज जैश-ए-मोहम्मद के परिचालन मुख्यालय के रूप में कार्य करता है और 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा हमले सहित आतंकवादी योजनाओं से जुड़ा है. पुलवामा हमले के अपराधियों को इसी शिविर में प्रशिक्षित किया गया था.
#operationsindoor | More information on the terrorist hotbed targeted by the Indian armed forces-
— ANI (@ANI) May 7, 2025
1. Markaz Subhan Allah, Jaish-e-Mohammad Bahawalpur, Punjab, Pakistan- This Markaz serves as the operational headquarter of JeM and associated with terrorist plannings including… pic.twitter.com/EMpWU2txKT
उत्तर प्रदेश: आज देशभर में मॉक ड्रिल आयोजित करने के गृह मंत्रालय के आदेश के बाद वाराणसी की पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल का पूर्वाभ्यास चल रहा है.
#watch उत्तर प्रदेश: आज देशभर में मॉक ड्रिल आयोजित करने के गृह मंत्रालय के आदेश के बाद वाराणसी की पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल का पूर्वाभ्यास चल रहा है। pic.twitter.com/9akoeIJBYa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा- ‘मैं सेना को बधाई देता हूं. हमें हमेशा अपनी सेना पर गर्व है…सेना ने मजबूती से कार्रवाई की है…मुझे लगता है कि जहां भी आतंकवाद पनप रहा है, हमें उसे खत्म करने की जरूरत है…’
#watch वाराणसी: #operationsindoor पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, “मैं सेना को बधाई देता हूं। हमें हमेशा अपनी सेना पर गर्व है…सेना ने मजबूती से कार्रवाई की है…मुझे लगता है कि जहां भी आतंकवाद पनप रहा है, हमें उसे खत्म करने की जरूरत है…” pic.twitter.com/yq3cWEhwsg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा निशाना बनाए गए आतंकवादी अड्डे के बारे में अधिक जानकारी- 1. मरकज सुभान अल्लाह, जैश-ए-मोहम्मद बहावलपुर, पंजाब, पाकिस्तान- यह मरकज जैश-ए-मोहम्मद के परिचालन मुख्यालय के रूप में कार्य करता है और 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा हमले सहित आतंकवादी योजनाओं से जुड़ा है. पुलवामा हमले के अपराधियों को इसी शिविर में प्रशिक्षित किया गया था.
#operationsindoor | Established in the year 2000, Markaz Taiba is the ‘alma mater’ and the most important training centre of LeT located in Nangal Sahdan, Muridke, Sheikhupura, Punjab, Pakistan: Sources to ANI pic.twitter.com/rjoukZtpLW
— ANI (@ANI) May 7, 2025
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए संतोष जगदाले की पत्नी प्रगति जगदाले ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर कहा- ‘आतंकवादियों ने जिस तरह हमारी बेटियों के सिंदूर मिटाए, उसके बाद यह करारा जवाब है… इस ऑपरेशन का नाम सुनते ही मेरी आंखों में आंसू आ गए. मैं सरकार का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हूं…’
Pune | On #operationsindoor, Pragati Jagdale, wife of Santosh Jagdale who was killed in Pahalgam terror attack, says, “It’s a befitting reply after the way those terrorists erased the vermilion of our daughters…On hearing the name of this operation, I got tears in my eyes. I… pic.twitter.com/F9AcqHWANk
— ANI (@ANI) May 7, 2025
06-07 मई 2025 की रात को पाकिस्तानी सेना ने मनमाने तरीके से गोलीबारी की, जिसमें जम्मू-कश्मीर के सामने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार चौकियों से तोपखाने से गोलाबारी भी शामिल थी. अंधाधुंध गोलीबारी/गोलाबारी में तीन निर्दोष नागरिकों की जान चली गई. भारतीय सेना उचित तरीके से जवाब दे रही है: भारतीय सेना
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ने #operationsindoor पर कहा- ‘मैं प्रधानमंत्री मोदी का बहुत धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने मेरे पति की मौत का बदला लिया. और जिस तरह से उन्होंने (पाकिस्तान को) जवाब दिया, उसने हमारा भरोसा कायम रखा है. यह मेरे पति को सच्ची श्रद्धांजलि है.’
#watch | कानपुर: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ने #operationsindoor पर कहा, “मैं प्रधानमंत्री मोदी का बहुत धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने मेरे पति की मौत का बदला लिया। और जिस तरह से उन्होंने (पाकिस्तान को) जवाब दिया, उसने हमारा भरोसा कायम रखा है। यह मेरे पति… pic.twitter.com/se9rqrAj8D
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
भारतीय सेना ने संघर्ष विराम उल्लंघन का बहुत प्रभावी ढंग से जवाब दिया, जिसमें पाकिस्तानी सेना द्वारा तोपों का इस्तेमाल किया गया. भारत की कड़ी जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान हुआ है: रक्षा सूत्र
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर भारतीय सेना आज सुबह 10 बजे दिल्ली के शास्त्री भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी
वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों ने कई देशों में अपने समकक्षों से बात की है और उन्हें भारत द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी है। इनमें अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, UAE और रूस शामिल हैं: सूत्र
वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों ने कई देशों में अपने समकक्षों से बात की है और उन्हें भारत द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी है। इनमें अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, UAE और रूस शामिल हैं: सूत्र pic.twitter.com/cyWOGtVI1z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने ट्वीट किया, ‘मैं भारत और पाकिस्तान के बीच हालात पर बारीकी से नजर रख रहा हूं. मैं राष्ट्रपति ट्रंप के कमेंट से सहमत हूं कि कि यह मामला जल्द ही खत्म हो जाएगा. हम शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारतीय और पाकिस्तानी नेतृत्व के साथ बातचीत जारी रखेंगे‘
I am monitoring the situation between India and Pakistan closely. I echo @POTUS‘s comments earlier today that this hopefully ends quickly and will continue to engage both Indian and Pakistani leadership towards a peaceful resolution.
— Secretary Marco Rubio (@SecRubio) May 6, 2025
श्रीनगर: भाजपा नेता अल्ताफ ठाकुर ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा, ‘आज जो ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया, जिसमें 9 जगहों पर स्ट्राइक की गई और इसमें कई आतंकियों के मारे जाने की खबर है… यह एक बहुत अच्छा कदम है… जिस तरह से भारत और भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकवाद को खत्म करने का संकल्प लिया है, उसे अंजाम तक पहुंचाना है… हमें उम्मीद है कि भारत बड़ी कार्रवाई करेगा और आतंकियों का खात्मा करेगा…’
#watch | श्रीनगर: भाजपा नेता अल्ताफ ठाकुर ने #operationsindoor पर कहा, “…आज जो ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया, जिसमें 9 जगहों पर स्ट्राइक की गई और इसमें कई आतंकियों के मारे जाने की खबर है… यह एक बहुत अच्छा कदम है… जिस तरह से भारत और भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकवाद को… pic.twitter.com/uX2wHBNApG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
मुंबई एयरपोर्ट 8 मई को सुबह 11 बजे लेकर शाम 5 बजे तक बंद रहेगा
Important Travel Update: Mumbai Airport runway will be closed on 8th May from 11 AM to 5 PM. This may affect your travel plans. Please check your flight status before heading to the airport.#flyspicejet #spicejet #traveladvisory pic.twitter.com/daeZ9tmi69
— SpiceJet (@flyspicejet) May 6, 2025
एयर इंडिया की फ्लाइट रद्द, इंडिगो ने जारी की एडवायजरी
इंडिगो ने अपने यात्रियों के लिए एडवायजरी जारी की है. श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह व चंडीगढ़ जाने वाली फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं. एयर इंडिया ने अपनी सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है. कमर्शियल फ्लाइट्स के लिए श्रीनगर एयरपोर्ट बंद कर दिया है. बाकी कई बॉर्डर इलाकों के एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं.
#travelupdate: Due to ongoing situation, airports in parts of northern India, including Dharamshala (DHM), Leh (IXL), Jammu (IXJ), Srinagar (SXR), and Amritsar (ATQ), are closed until further notice. Departures, arrivals, and consequential flights may be impacted. Passengers are…
— SpiceJet (@flyspicejet) May 6, 2025
कतर एयरवेज ने पाकिस्तान जाने वाली सभी फ्लाइट्स को अस्थायी तौर पर रद्द कर दिया है.
Qatar Airways has temporarily suspended flights to Pakistan due to Pakistani airspace closure. The airline is closely monitoring the situation and will continue to prioritise the safety of its passengers and crew.
— Qatar Airways (@qatarairways) May 6, 2025
Passengers are advised to check the latest flight information on…
भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान का बड़ा कबूलनामा सामने आया है. पाक ने माना है कि भारत की ओर से हमला किया गया है. पाकिस्तानी सेना ने 6 जगहों पर 24 मिसाइल अटैक की बात कबूल की है. इसके साथ ही पाकिस्तान ने 8 लोगों की मौत और 33 के घायल होने की बात भी कही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑपरेशन सिंदूर की पल पल की जानकारी ले रहे हैं. एनएसए अजित डोभाल प्रधानमंत्री को पल पल का अपडेट दे रहे थे.एएनआई के मुताबिक भारत की स्ट्राइक में पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकाने तबाह हो गए हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात भर ऑपरेशन सिंदूर पर लगातार नज़र बनाए हुए हैं। सभी 9 ठिकानों पर स्ट्राइक सफल रही: ANI को सूत्रों ने बताया pic.twitter.com/yZjJPuhYYy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 6, 2025
हमलों में भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना की तीनों सेनाओं की सटीक हमला करने वाली हथियार प्रणालियों का इस्तेमाल किया गया है. जिसमें लोइटरिंग हथियार भी शामिल थे. पाकिस्तान और पाक के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी शिविरों पर हमलों के निर्देशांक खुफिया एजेंसियों द्वारा मुहैया कराए गए थे. हमले भारतीय धरती से ही किए गए: सूत्रों ने ANI को बताया
हमलों में भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना की तीनों सेनाओं की सटीक हमला करने वाली हथियार प्रणालियों का इस्तेमाल किया गया, जिसमें लोइटरिंग हथियार भी शामिल थे। पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी शिविरों पर हमलों के निर्देशांक खुफिया एजेंसियों द्वारा मुहैया कराए गए… pic.twitter.com/mk2v8devYF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 6, 2025
राजस्थान से फाइटर जेट्स का वीडियो आया सामने (सटीक स्थान का खुलासा नहीं किया जा रहा है)
#watch | #operationsindoor | राजस्थान के अग्रिम स्थान पर लड़ाकू विमानों के दृश्य/ऑडियो (सटीक स्थान का खुलासा नहीं किया जा रहा है) pic.twitter.com/0qUmvIrqcj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 6, 2025
जैश-लश्कर के ठिकानों को बनाया गया निशाना
समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि भारतीय सेना ने भारत में आतंकवादी गतिविधियों को प्रायोजित करने में उनकी भूमिका के लिए जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर के शीर्ष नेतृत्व को निशाना बनाने के इरादे से हमलों के लिए स्थान का चयन किया था.
POK में भारतीय एयरफोर्स की आतंकी ठिकानों पर टार्गेटेड स्ट्राइक पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आया बयान
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “मुझे लगता है कि लोगों को पता था कि कुछ होने वाला है, जो अतीत की कुछ घटनाओं पर आधारित था वे लंबे समय से लड़ रहे हैं वे कई दशकों और सदियों से लड़ रहे हैं मुझे उम्मीद है कि यह बहुत जल्दी खत्म हो जाएगा”
#watch | #operationsindoor | पाकिस्तान के अंदर भारतीय हमलों पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प की पहली टिप्पणी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 6, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, “यह शर्मनाक है। हमने ओवल के दरवाज़े से अंदर जाते वक्त इसके बारे में सुना। मुझे लगता है कि लोगों को अतीत के आधार पर पता था कि कुछ… pic.twitter.com/dmI4pQmSje
‘ऑपरेशन सिंदूर’ में तबाह हुए ठिकाने के वीडियो भी सामने आए हैं. हालांकि लोकेशन का खुलासा नहीं हो पाया है. ये वीडियो न्यूज एजेंसी ANI ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया है.
#watch | Visuals from an undisclosed location in J&K as the Indian Armed Forces launched ‘Operation Sindoor’, hitting terrorist infrastructure in Pakistan and Pakistan-occupied Jammu and Kashmir from where terrorist attacks against India have been planned and directed.… pic.twitter.com/3D20pDXkND
— ANI (@ANI) May 6, 2025
भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू करने पर अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा कि हमें रिपोर्ट की जानकारी है. हालांकि, इस समय कहा नहीं जा सकता क्या हुआ है? हम घटनाक्रम पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं.
भारत के पाकिस्तान पर हमले के बाद भारतीय सेना ने लिखा, ‘उचित न्याय, जय हिंद!’
#pahalgamterrorattack
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) May 6, 2025
Justice is Served.
Jai Hind! pic.twitter.com/Aruatj6OfA
पाकिस्तान पर हमले के बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, जय हिंद! जय हिंद की सेना!
जय हिंद!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 6, 2025
जय हिंद की सेना! pic.twitter.com/PnKDbc8R6z
पाकिस्तान पर स्ट्राइक के बाद देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके लिखा, भारत माता की जय!
भारत माता की जय!
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 6, 2025
