Rahul Gandhi On ECI: बिहार की धरती पर वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग (Election Commission) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आयोग पर “वोट चोरी” का गंभीर आरोप लगाया और चेतावनी दी कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनी, तो मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य आयुक्तों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. यह बयान न सिर्फ राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा रहा है, बल्कि आम जनता के बीच भी चर्चा का विषय बन गया है.
हर जगह पकड़ेंगे वोट चोरी- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने बिहार में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग उनसे सबूत के लिए हलफनामा मांग रहा है, लेकिन वह उल्टा आयोग को चुनौती देते हैं. उन्होंने दावा किया, “थोड़ा समय दीजिए, हम हर विधानसभा और लोकसभा सीट पर आपकी चोरी पकड़कर जनता के सामने लाएंगे.” राहुल ने कर्नाटक की महादेवपुरा सीट का जिक्र करते हुए कहा कि वहां लाखों वोटों की चोरी हुई, जिसमें फर्जी, अवैध और डुप्लिकेट मतदाताओं का खेल हुआ. यही नहीं, उन्होंने हरियाणा और महाराष्ट्र में भी ऐसी ही गड़बड़ियों का आरोप लगाया.
यह भी पढ़ें: CG Cabinet Meeting: मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच आज साय कैबिनेट की बैठक, कई मुद्दों पर होगी चर्चा
चुनाव आयोग का विशेष पैकेज है SIR- राहुल गांधी
राहुल ने तंज कसते हुए कहा, “जैसे पीएम मोदी विशेष पैकेज की बात करते हैं, वैसे ही चुनाव आयोग ने बिहार के लिए ‘SIR’ नाम का एक खास पैकेज लाया है, जिसका मतलब है वोट चोरी का नया तरीका.” इस दौरान उनके साथ बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी दिखे, जो इस मुद्दे पर राहुल का साथ दे रहे हैं. दूसरी ओर, चुनाव आयोग ने राहुल के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ये बेबुनियाद हैं. आयोग ने राहुल से या तो अपने दावों के समर्थन में शपथ पत्र देने को कहा या फिर झूठे आरोपों के लिए देश से माफी मांगने की मांग की. यह विवाद अब और तूल पकड़ रहा है, क्योंकि राहुल रुकने का नाम नहीं ले रहे. लेकिन सवाल यह है कि क्या यह आरोप सही हैं, या यह सिर्फ राजनीतिक बयानबाजी है?
