India-Pakistan Conflict: पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों को मिसाइलों और ड्रोन से निशाना बनाया. लेकिन भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम मे सभी को नाकाम कर दिया है. हमलों के बाद भारत ने जबावी कार्यवाही में पाकिस्तान के तीन फायटर जेट्स को गिरा दिया है. भारत ने पाकिस्तान के दो JF-17 और दो F-16 फाइटर जेट्स को गिरा दिया है. इसके साथ ही राजस्थान के जैसलमेर में पाकिस्तान के एख पायलट को भी हिरासत में ले लिया है.
रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तानी एयरफोर्स के इस पायलट को राजस्थान के जैसलमेर से पकड़ा गया है. इस पायलट की पहचान अब तक उजागर नहीं की गई है. बताया जा रहा है कि यह पायलट पाकिस्तान के JF-17 लड़ाकू विमान में सवार था. हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.
पाकिस्तान ने 8 मिसाइलें दागीं. लेकिन सभी को भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम्स ने रोक लिया. पाकिस्तान की ये मिसाइलें सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया सेक्टर की ओर आ रही थी. भारत ने S-400 के साथ सभी एयर डिफेंस सिस्टम्स को एक्टिव कर दिया है.
इसके जबाव में भारत ने कार्यवाही करते हुए पाकिस्तान के लाहौर, इस्लामाबाद, कराची और सियालकोट पर हमला बोल दिया है. इन जगहों पर कई मिसाइलों से हमला किया गया है. भारत के हमले के बाद लाहौर में ब्लैक आउट घोषित हो गया है.
यह भी पढ़ें: भारत ने पाकिस्तान के दो F-16 समेत चार फाइटर जेट्स को मार गिराया, दुश्मन देश को भारी नुकसान
