Vistaar NEWS

‘India-EU FTA Deal को दुनिया बता रही मदर ऑफ ऑल डील्स…’, व्यापार समझौते पर PM मोदी का बड़ा बयान

PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

India-EU Deal: भारत और यूरोपीय संघ के बीच आज मंगलवार, 27 जनवरी 2026 को व्यापार समझौते की घोषणा होने वाली है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इंडिया एनर्जी वीक के उद्घाटन सत्र के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत और यूरोपीय संघ के बीच एक बहुत बड़ा एग्रीमेंट हुआ है. दुनिया में लोग इसकी चर्चा ‘मदर ऑफ ऑल डील’ के रूप में कर रहे हैं.

PM मोदी ने बोले, ” इंडिया-ईयू समझौता भारत के 140 करोड़ लोगों और यूरोपीय देशों के करोड़ों लोगों के लिए बहुत बड़ा अवसर लेकर आया है. यह समझौता, दुनिया की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच तालमेल का एक शानदार उदाहरण है. यह समझौता ग्लोबल GDP के करीब 25 प्रतिशत और ग्लोबल ट्रेड के लगभग एक-तिहाई हिस्से का प्रतिनिधित्व करता है. यह समझौता ट्रेड के साथ-साथ डेमोक्रेसी और रूल ऑफ लॉ के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता को भी सशक्त करता है.”

India-EU डील के बाद क्या-क्या होगा सस्ता?

ये भी पढ़ेंः UGC के नए नियमों पर बीजेपी में बगावत! रायबरेली-नोएडा से लेकर लखनऊ तक इस्तीफों ने बढ़ाई ‘टेंशन’

आज होगा समझौता

भारत और यूरोपीय यूनियन के बीच करीब 2 दशकों से बातचीत चली आ रही है. जिसमें आज समझौता होने वाला है. यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा दिल्ली पहुंच चुके हैं. कुछ ही समय में इसका आधिकारिक रूप से ऐलान किया जाएगा.

Exit mobile version