India-EU Trade Deal: EU और भारत के बीच ऐतिहासिक फ्री-ट्रेड डील का ऐलान हो गया है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी घोषणा की है. पीएम मोदी बोले कि आज यूरोपियन यूनियन के 27 देशों के साथ भारत ये FTA कर रहा है. ये FTA हमारे किसानों, छोटे उद्योगों की यूरोपियन मार्केट तक पहुंच आसान बनाएगा. मैन्युफैक्चरिंग में नए अवसर पैदा करेगा और सर्विस सेक्टर के बीच सहयोग को और प्रबल करेगा. यहां जानें कौंन-कौंन सी चीजें सस्ती हो जाएंगी.
पीएम मोदी ने कहा, “पिछले कुछ वर्षों में भारत और यूरोपियन यूनियन के संबंधों में काफी प्रगति हुई है. साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, आर्थिक तालमेल और लोगों के बीच मजबूत संबंधों के चलते हमारी साझेदारी नई उच्चाइयों तक पहुंच रही हैं. आज हमारे बीच 180 बिलियन यूरो का ट्रेड है. 8 लाख से अधिक भारतीय यूरोपियन यूनियन के देशों में रह रहे हैं और सक्रिय योगदान दे रहे हैं. आज भारत ने अपने इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा फ्री ट्रेड एग्रीमेंट संपन्न किया है.”
#WATCH | Delhi | On signing of India-EU Free Trade Agreement, PM Modi says, "Today, India has concluded the biggest Free Trade Agreement in its history. On 27th January, India signed this FTA with 27 European nations…This will boost investment, form new innovation partnerships… pic.twitter.com/gQcJwXZWPF
— ANI (@ANI) January 27, 2026
टैरिफ में होगी बड़ी कटौती
India EU Trade Deal के तहत कई उत्पादों के टैरिफ खत्म किए जाएंगे, जिसकी वजह से चीजें काफी सस्ती हो जाएंगी. यूरोपीय संघ के केमिकल्स पर टैरिफ खत्म किया जाएगा. बीयर पर टैरिफ को घटाकर 50 प्रतिशत, स्पिरिट्स पर 40 प्रतिशत और वाइन पर 20 से 30 प्रतिशत तक कम किया जाएगा. इसके अलावा ऑप्टिकल, मेडिकल और सर्जिकल उपकरणों पर 90 प्रतिशत उत्पादों के लिए टैरिफ खत्म की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः ‘India-EU FTA Deal को दुनिया बता रही मदर ऑफ ऑल डील्स…’, व्यापार समझौते पर PM मोदी का बड़ा बयान
क्या-क्या होगा सस्ता?
गाड़ियां (Cars)
लग्जरी गाड़ियां, जिनकी कीमत 16 लाख रुपए से अधिक है. उनकी कीमत कम हो जाएंगी. टैक्स धीरे-धीरे घटकर 10% किया जाएगा. इसके अलावा सालाना 2.5 लाख कारों की इंपोर्ट सीमा (Quota) तय की गई है.
मेडिकल
- मेडिकल प्रोडक्ट्स पर 90% टैक्स खत्म
- जांच मशीनें पर मिलेगी छूट
- केमिकल्स पर 22% तक छूट
- दवाइयों/फार्मा पर 11% तक टैक्स
शराब, बीयर और वाइन होंगी सस्ती
- वाइन पर टैक्स घटकर 20–30%
- स्पिरिट्स पर टैक्स 40%
- बीयर पर टैक्स 50%
खाने-पीने की चीजें
- ऑलिव ऑयल
- मार्जरीन
- वेजिटेबल ऑयल
सर्विस सेक्टर
- EU की फाइनेंशियल कंपनियों को भारत में आसानी से एंट्री मिलेगी.
- मैरीटाइम, बैंकिंग, शिपिंग सेवाओं को आसान और सस्ता किया गया है.
एयरक्राफ्ट और स्पेस सेक्टर
EU के लगभग सभी एयरक्राफ्ट और स्पेस प्रोडक्ट्स पर टैक्स खत्म
EU से होंगे फायदे
EU का दावा है कि इस डील से हर साल करीब 4 अरब यूरो की ड्यूटी बचेगी. 2032 तक India–EU ट्रेड दोगुना होने की संभावना है. इसके अलावा भी इस डील से कई फायदे होने वाले हैं. जैसे अगले 2 साल में EU 50 करोड़ यूरो देगा. इसके अलावा भारत को ग्रीनहाउस गैस कम करने में मदद करेगा और ग्रीन टेक्नोलॉजी, क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देगा.
