Vistaar NEWS

India Gate Protest: ‘हिडमा के जयकारे’ मामले पर दिल्ली के 2 अलग-अलग थानों में FIR, 22 लोग गिरफ्तार

India Gate protest with slogans pro Hidma, Delhi police arrest 22 people

दिल्ली गेट पर प्रदर्शन के दौरान हिडमा के सर्मथन में नारे

India Gate protest: 23 नवंबर 2025 की शाम दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली गेट पर बड़ी संख्या में छात्र इकट्ठा होकर प्रदर्शन कर रहे थे. इस प्रदर्शन के दौरान कुछ लोग हाथ में नक्सली कमांडर हिडमा के पोस्टर लेकर उसके समर्थन में नारे लगाने लगे. इसे लेकर हंगामा हो गया. अब दिल्ली पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. दिल्ली के दो अलग-अलग थानों में FIR दर्ज की गई है. साथ ही 22 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

2 अलग-अलग थानों में FIR दर्ज

इंडिया गेट पर नक्सली नेता हिडमा के समर्थन में नारे लगाने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कर्तव्य पथ थाना और संसद मार्ग थाना पर FIR दर्ज की गई है. कर्तव्य पथ पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 74, 79, 105(2), 132, 221, 223 और 6(2) के तहत FIR दर्ज की गई है. वहीं, संसद मार्ग थाने में 223A, 132, 221, 121A, 126(2) और 3(5) धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है. अब तक पुलिस ने 22 लोगों को गिरफ्तार किया है.

प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन

दिल्ली-NCR में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. साथ ही एयर क्वालिटी भी खराब होती जा रही है. इसके विरोध में 23 नवंबर 2025 की शाम बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी इंडिया गेट के पास इकट्ठा हुए थे. सभी प्रदर्शनकारी वायु गुणवत्ता में सुधार को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे थे. इस दौरान हाथों में हिडमा के समर्थन में पोस्टर लिए कुछ प्रदर्शनकारी भी नजर आए, जो नारेबाजी भी कर रहे थे. वहीं, कुछ प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की. जब पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो लोगों ने पुलिकर्मियों पर मिर्च स्प्रे के इस्तेमाल कर दिया.

ये भी पढ़ें- Naxal Surrender: हिडमा के खास कमांडर एर्रा ने डाले हथियार, हैदराबाद में 37 नक्सलियों ने किया सरेंडर

1 करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर हिडमा ढेर

18 नवंबर 2025 को छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश के बॉर्डर पर नक्सलियों और सुरक्षाबलों के जवानों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में खूंखार नक्सली कमांडर हिडमा ढेर हो गया था. उसके साथ उसकी पत्नी राजे और 4 अन्य नक्सली भी ढेर हो गए थे. हिडमा झीरम घाटी नरसंहार जैसे करीब 26 बड़े नक्सली हमलों का मास्टरमाइंड था. वहीं, उस पर 1 करोड़ रुपए का इनाम घोषित था.

Exit mobile version